Digital Worldयूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें गैलरी में ?

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें गैलरी में ?

Read More

क्या आपने कभी सोचा है कि यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें गैलरी में ? अभी  2 दिन पहले की ही बात है मुझे अपनी बेटी जो कि लगभग 2 वर्ष की है उसके लिये मुझे Youtube से बच्चो वाली कुछ Videos Download करने थे ताकि उन्हे मैं TV मे Pandrive के माध्यम से लगा सकु क्योंकि वह दिन भर Mobile मे देखती रहती है जिससे उसकी आंखो को Problem हो सकती है ।

बहुत ढुंढने के बाद मुझे एक ऐसा Youtube video downloader Android App मिला जिसकी मदद से हम Youtube के किसी भी Video को सीधे अपने Mobile की Storage मे Save कर सकते है |

मुझे लगा कि ये जानकारी मुझे आपके साथ Share करनी चाहिये क्योंकि हो सकता है कि आपके घर मे भी छोटे बच्चे हो और आपको भी ऐसी परेशानी झेलनी पड रही हो

आज आपको मैं बताउंगा यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें गैलरी में ?

Mobile मे Youtube videos कैसे Download करे ?

Mobile मे Youtube Video Download करने के लिये आपको एक Youtube video downloader Android App Install करना होगा जिसका नाम Videoder है | ये आपको Google playstore मे नही मिलेगा । इसे download करने के लिये मैं इसका Link आपको दे दुंगा।

इससे Video download करने के लिये निचे दिये गये Steps को Follow करे-

  • सबसे पहले App Install करे , फिर उसे Open करे ।
  • जिस Video को आप Download करना चाहते है उसे उपर Searchbox मे ढुंढे ।
  • Next Page मे आपको Video अलग-अलग Picture-quality मे Download करने का Option मिल जायेगा । आप जिस Quality मे Video चाहते है, Download कर सकते है ।

 

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें गैलरी में ?

Videoder Download LinkClick Here

Computer मे Youtube Videos कैसे Download करे ?

Computer मे Youtube videos को download करने के लिये आपको कोई भी App को Install करने कि जरुरत नही है बस कुछ Tricks का use करके आप आसानी से Download कर सकते है –

  • सबसे पहले आप Youtube Open करे और जिस भी video को download करना चाहते है उसे search करे ।
  • Video के URL को Copy करे । URL normally इस Format मे होता है- youtube.com/watch?s=AbcdEfghiJ
  • Copy करने के बाद उसे दुसरे Tab के Search-box मे Paste करे और URL के आगे ss को add करे ।

For Example-

पहला URL – youtube.com/watch?s=AbcdEfghiJ

बाद मे- ssyoutube.com/watch?s=AbcdEfghiJ

  • अब Enter press करे ।
  • अब एक new website open होगी जिसमे video को उनकी अलग-अलग picture quality मे download करने का option आपको मिलेगा । Download पर Click कर आप video download कर सकते है ।

इस Trick की मदद से आप Youtube Videos को Mobile मे भी Download कर सकते है ।

तो उम्मिद करता हूँ कि आपको ये Post पसंद आया होगा । और आप समझ चुके होंगे कि यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें गैलरी में ?  ऐसे ही रोचक जानकारी हिंदी मे पाने के लिये www.hindimeinsamjhe.com पर जरुर visit करे ।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

2 COMMENTS

  1. सुन्दर एवं ज्ञानवर्धक लेख .. आजकल अधिकांश लोग यूट्यूब उपयोग करते है , कुछ विडिओस अच्छे लगते हैं तो हम उन्हें सहेजना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी के अभाव में नहीं सहेज पाते , आपका यह लेख Youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करें .. पर्याप्त जानकारी प्रस्तुत करता है .. आगे भी इसी तरह के ज्ञान वर्धक लेख लिखते रहें ..
    धन्यवाद ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article