क्लाउड कंप्युटिंग क्या है ? । What is cloud computing in hindi ? – हम जैसे-जैसे कंप्युटर और नई तकनिक की और आगे बढते जा रहे है हमारे computer data का साईज़ भी लगातार बढता जा रहा है | आज से कुछ साल पहले एक पुरी फिल्म लगभग 1 GB की होती थी, परंतु आजकल जब से फिल्मे Ultra HD+ और 4K की picture quality के साथ आने लगी है उनके 5 से 10 GB तक की हो गई है ।
यह सिर्फ फिल्मो के बारे मे नही है, आज कल high-quality और ज़्यादा Megapixels वाले कैमरे के आ जाने से उनसे ली जाने वाले तस्वीरो का size भी 5-10 MB तक का हो गया है ।
ऐसे मे हमारे सामने सबसे पहले यह दिक्कत सामने आती है कि हम इन बडे data-size वाले फाइलो को कहाँ पर बिना किसी नुकसान के store करे, साथ ही उन्हे एक जगह से दुसरी जगह बिना किसी नुकसान के कैसे ले जाया जाये ।
ऐसे मे हमारे काम आता है क्लाउड स्टोरेज़ या क्लाउड कंप्युटिंग । यह एक ऐसी युक्ति है जिसने हमारे Data-store करने के तरीके को पुरी तरह से बदल कर रख दिया है । यह एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से हम अपने बडे से बडे files को बिना किसी हानि के store कर सकते है और जरुरत पडने पर उसे दुनिया के किसी भी जगह से access कर सकते है ।
परंतु दिक्कत यह है कि हममे से बहुत सारे लोग ऐसे है जो कि इसके बारे मे जानते नही है । तो आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि क्लाउड कंप्युटिंग क्या है ? । What is cloud computing in hindi ? . क्लाउड कंप्यूटिंग के लाभ क्या-क्या है ? । Advantages of Cloud computing in hindi , तो चलिये, शुरु करते है-

Page Contents
क्लाउड कंप्युटिंग क्या है ? | What is cloud computing in hindi?
अभी तक हम अपनी फाइलो को सिर्फ Pan-drive, hard drive, या Memory cards मे store करके रखते थे, जिससे कभी-कभी ये होता था कि कभी अगर हमारा Pan-drive या hard drive खो जाता था तो हमारे जरुरी फाइल्स भी खो जाते थे, परंतु क्लाउड कंप्युटिंग की मदद से अब हम अपने फाइल को इंटरनेट के माध्यम से अलग-अलग servers पर भी store करके रख सकते है ।
आसान शब्दो मे कहे तो क्लाउड स्टोरेज़ या क्लाउड कंप्युटिंग ऐसी तकनिक है जिसकी मदद से अब हम अपनी जरुरी फाइलो को इंटरनेट माध्यम से अलग-अलग servers पर स्टोर कर सकते है और उसे कभी भी और कही से भी access कर सकते है । इसका सबसे बडा फायदा यह है कि हमे इन files को किसी pan-drive मे ढोने की जरुरत नही होती है और ना तो कभी इनके खोने का डर होता है और ना ही ये कभी corrupt होते है ।
अब हम समझ चुके है कि क्लाउड कंप्युटिंग क्या है ? । What is cloud computing in hindi ? अब आगे हम इससे जुडी और भी जानकारी हासिल करेंगे ।
क्लाउड कंप्युटिंग कितने प्रकार के होते है ? | Types of Cloud computing.
क्लाउड कंप्युटिंग मुख्य रुप से दो भागो मे बांटा गया है-
- उपयोगकर्ता, आवश्यकता और स्थान के आधार पर
- सर्विस के आधार पर
उपयोगकर्ता, आवश्यकता और स्थान के आधार पर–
अलग-अलग उपयोगकर्ता और उनकी आवश्यकता के आधार पर क्लाउड स्टोरेज़ या क्लाउड कंप्युटिंग को मुख्य रुप से चार भागो मे बांटा जा सकता है-
पब्लिक क्लाउड (Public cloud)
यह सभी लोगो के उपयोग के लिये होता है । इसमे किसी प्रकार उपयोग-सीमा नही लगी होती है । लोग जब चाहे इसे इस्तेमाल कर सकते है । पब्लिक क्लाउड, सर्विस-प्रोवाईडर की देख-रेख मे होते है।
वैसे तो ये बिल्कुल फ्री होते है, परंतु अगर सर्विस-प्रोवाइडर चाहे तो वो अपने उपयोगकर्ता से इसके चार्ज़ के रुप धनराशि भी ले सकती है ।
प्राइवेट क्लाउड (Private cloud)
इसमे सर्विस-प्रोवाइडर द्वारा हर व्यक्ति को अलग-अलग data-storage facility दी जाती है । इसमे एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति के फाइलो को access नही कर सकता है जब तक पहला व्यक्ति ना चाहे ।
उदाहरण के लिये आप google-drive ले सकते है, जिसका हर अकाउंट एक इमेल से जुडा होता है जिसे सिर्फ वो ही व्यक्ति उसका इस्तेमाल कर सकता है जिसका वो इमेल है ।
कम्युनिटी क्लाउड (Community cloud)
यह किसी खास समुह के लोगो के लिये होता है और सिर्फ उन्ही के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है । इसे उस समुह के बाहर का कोई और इंसान इस्तेमाल नही कर सकता है ।
कम्युनिटी क्लाउड का उपयोग किसी सोसाईटी मे या किसी कालेज़-स्कूल मे देखने को मिलता है । इसमे उस समुह के सभी लोगो के पास एक आई-डी और पासवर्ड होता है जिसकी मदद से वो इसका इस्तेमाल कर सकते है ।
हाईब्रिड क्लाउड (Hybrid cloud)
इस प्रकार का क्लाउड पब्लिक क्लाउड और प्राइवेट क्लाउड दोनो का समायोजन होता है । यह आम इंसान के लिये भी उपलब्ध होता है और कुछ खास लोगो के लिये भी ।
इसमे आम इंसानो के लिये अलग स्टोरेज़ फैसिलिटी होती है और खास लोगो के लिये अलग ।
सर्विस के आधार पर-
क्लाउड कंप्युटिंग को उनकी सर्विस के आधार पर भी तीन भागो मे बांटा गया है-
IAAS (Infrastructure as a service)-
IAAS जैसे क्लाउड कंप्युटिंग का उपयोग मुख्य रुप से बिज़नेस के लिये किया जाता है । इसमे आप सर्वर, ओपरेटिंग सिस्टम और नेटवर्क को क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर से किराये पर ले सकते है, जिसके लिये आपको कुछ कीमत भी देनी होती है । इसमे सारा कंट्रोल युज़र के पास होता है और इसमे युज़र को कंप्युटिंग यानि storage की सुविधा भी मिलती है ।
PAAS (Platform as a service)-
इसका सबसे अच्छा उदाहरण है G-mail, Yahoo | इसमे युज़र को इस्तेमाल के लिये सिर्फ एक प्लेट्फार्म दिया जाता है जिसमे storage की सुविधा तो होती है लेकिन इसका पुरा कंट्रोल सर्विस-प्रोवाईडर के पास होता है ।
SAAS (Software as a service)-
इसका उपयोग कोई कंपनी अपने उपभोक्ता को सर्विस देने के लिये करती है । इसके माध्यम से कंपनिया अपने उपभोक्ताओ को सोफ्टवेयर डिलिवर करने के लिये करती है। इसमे युज़र को रिमोट-सर्वर की भी सुविधा मिलती है ।
क्लाउड कंप्युटिंग ही क्यो ? | Why cloud computing ?
जैसे-जैसे हम कंप्युटर और technology मे लगातार आगे बढ रहे है वैसे-वैसे हमारे सामने कई प्रकार की चुनौतिया भी आगे आ रही है जैसे- data-storage की समस्या, maintainance, कीमत और भी बहुत सारी चुनौतिया है जिसका समाधान है क्लाउड कंप्युटिंग ।
आज जितने भी social-media apps है वो सब क्लाउड-कंप्युटिंग का ही उपयोग करते है । बडी-बडी कंपनिया भी अपने उपभोक्ता को 24*7 सर्विस देने के लिये क्लाउड-कंप्युटिंग का इस्तेमाल करती है ।
यही कारण है कि आज क्लाउड-कंप्युटिंग बहुत तेज़ी से बाज़ार मे फैलता जा रहा है । साथ ही इसके उपयोग के अनेक फायदे भी है जैसे-
क्लाउड कंप्युटिंग के क्या-क्या फायदे है ? । Advantages of Cloud computing
अधिक स्टोरेज़ की सुविधा-
इसमे आप अपना सारा डाटा क्लाउड या इंटरनेट पर save करके रखते है । इसमे आप अपनी जरुरत के अनुसार storage-capacity को बढा भी सकते है ।
कम कीमत-
इसका इस्तेमाल करने के आपके कई प्रकार के खर्च बच जाते है जैसे- computer hardware और software को खरीदने की जरुरत नही पडती है । storage-device का भी खर्च बच जाता है साथ ही इन सबको चलाने मे जो बिजली की खपत होगी, वो भी बच जाता है । यह बहुत ही कम कीमतो पर आपको सर्विस-प्रोवाइडर से प्राप्त हो जाता है ।
हमेशा उपलब्ध होना-
क्लाउड इस्तेमाल करने का सबसे बडा फायदा यह भी है कि आप इसे कभी भी और कही से भी access कर सकते है । बस आप चाहिये तो सिर्फ एक कंप्युटर या मोबाईल और इंटरनेट की सुविधा ।
Backup and Restoration-
क्लाउड का उपयोग करने का एक यह भी फायदा होता है कि इसमे आपको Backup and Restoration की सुविधा भी मिलती है जिससे आपके जरुरी Files और Data secure रहते है। अगर कभी Files और Data मे कोई गडबडी हो जाती है तो आप Backup and Restoration के माध्यम से वापस पहले जैसा प्राप्त कर सकते है ।
क्लाउड कंप्युटिंग के उदाहरण क्या-क्या है ? । Examples of Cloud computing ?
- जितने भी social-media apps है जैसे- Facebook, Instagram, Telegram ये सभी क्लाउड कंप्युटिंग के ही उदाहरण है । इनके माध्यम से हम अपने जरुरी photos और files को save करके रख सकते है और जरुरत पडने पर internet की सहायता से किसी भी जगह से इसे access कर सकते है ।
- Youtube और Pinterest भी इसके उदाहरण है जिसके help से हम अपनी videos और Photos को store कर सकते है और उन्हे share भी कर सकते है ।
- Google workspace और Google Docs भी क्लाउड कंप्युटिंग के सिद्धांत पर काम करते है।
- Internet पर जितने भी websites है सब क्लाउड कंप्युटिंग के ही उदाहरण है ।
- जितने भी mailing services है जैसे- Gmail, Hotmail, Yahoo, ये सभी क्लाउड कंप्युटिंग के ही उदाहरण है ।
Conclusion
आज हर क्षेत्र cloud-computing का बहुत बडा उपयोग हो रहा है और वैसी services जो 24*7 उपलब्ध होती है वो भी इसी की मदद से हो पाती है । इसकी सहायता से हमे अपने जरुरी Files और Data को कभी भी किसी भी जगह से access कर सकते है और उन्हे नष्ट होने से भी बचा सकते है ।
तो आज की इस पोस्ट मे हमने जाना कि क्लाउड कंप्युटिंग क्या है ? | what is cloud computing in hindi ? और क्लाउड कंप्यूटिंग के लाभ क्या-क्या है ? |Advantages of Cloud computing । तो उम्मिद करता हूँ कि ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और और क्लाउड कंप्युटिंग से जुडे आपके सारे सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट पर मिल गये होंगे ।\
मोबाइल की बैटरी बैक-अप कैसे बढ़ाएं? जानिये इन 10 तरिको को अभी ।
मोबाइल प्रोसेसर क्या है ? मोबाइल प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है ?
Credit card क्या है ? Credit card और Debit card मे क्या अंतर है ?
फिर भी अगर आपके मन मे क्लाउड कंप्युटिंग क्या है ? । What is cloud computing in hindi ? से जुडा कोई सवाल है तो आप अपने सवाल comment-box मे पुछे । ऐसे ही और भी रोचक जानकारी हिंदी भाषा मे पाने के लिये आप हमारी वेबसाइट जरुर देखे या फिर हमारे Telegram Channel पर जरुर जुडे । धन्यवाद
Great article very knowledgeful information is shared