TechnologySound Charging Technology क्या है और कैसे काम करता है ?

Sound Charging Technology क्या है और कैसे काम करता है ?

Read More

क्या आप जानते है कि Sound Charging Technology क्या है? Sound Charging Technology in hindi? अगर नही तो ये Post आपके लिये है। आज हम आपको बतायेंगे कि आप अपने फोन को आवाज़ से कैसे चार्ज कर सकते है

Sound Charging Technology क्या है ? Sound Charging Technology in hindi?

Sound Charging Technology एक ऐसा Technology है जो मात्र आवाज़ से आपके फोन को चार्ज़ कर सकता है । हाल ही मे China की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने एक ऐसे Technology आविष्कार किया है जो मात्र आपकी आवाज़ से आपके फोन की बैटरी को चार्ज़ कर सकती है । अभी इसपर और शोध किया जा रहा है इसलिये ये अभी बाज़ार मे उपलब्ध नही है ।

Sound Charging Technology का आविष्कार । Invention of Sound Charging Technology

Xiaomi अपनी नई-नई Technology से अक्सर लोगो का ध्यान अपनी और केंद्रित करती रहती है । हाल ही मे Xiaomi ने इस Technology का Patent CNIPA (China National Intellectual Property Administration) के साथ मिलकर फाईल किया है जिसमे ये कहा गया है कि अब Smartphone को आवाज़ से चार्ज़ किया जा सकेगा

Sound Charging Device कैसे काम करता है ? । How Sound Charging Device works ?

Sound Charging Technology

सबसे पहले ये Device, Sound Viberations को इकट्ठा कर उसे Mechanical Viberations के रुप मे बदल देगा । फिर उस Mechanical Viberations को Electrical energy मे Convert करके DC current मे बदल देगा जिससे फोन की बैटरी चार्ज़ हो पायेगी ।

Sound Charging Device के फायेदे । Benefits of Sound Charging Device

अगर ये Technology सफल रहा और अगर ये हर व्यक्ति तक पहुंच जाये तो इसके ढेरो फायेदे हो सकते है जैसे-

  • इससे बिजली की बहुत बचत होगी ।
  • फोन की बैटरी का चार्ज़ खत्म हो जाने से फोन के Switch-off हो जाने की चिंता खत्म ।
  • इससे प्रकृति को कोई नुकसान नही क्योंकि ये पुरी तरह Eco-Friendly होगा ।
  • अगर ये Technology फोन पर सफल हुई तो हो सकता है कि आगे चलकर इसका उपयोग बडे-बडे Batteries को चार्ज़ करने मे किया जायेगा।

Sound Charging Device के नुकसान । Drawback of Sound Charging Device

वैसे अगर देखा जाये तो अभी इसके उपयोग मे कोई नुकसान दिखाई नही दे रहा है परंतु हर Device के फायदे और नुकसान दोनो होते है और हो सकता है कि आगे चलकर इसके नुकसान भी सामने आये । वैसे इस बारे मे आपका क्या कहना है कृप्या Comment-Box मे जरुर बताये ।

और पढे:- eSIM क्या है और कैसे ले ?

उपलब्धता । Availability 

वैसे तो अभी इस पर काम चल ही रहा है और अभी ये पुरी तरह से उपयोग मे लाये जाने के लिये तैयार नही है परंतु अनुमान लगाया जा रहा है कि 2022-23 मे जो नये Smartphone बाज़ार मे आयेंगे उनमे ये Technology उपलब्ध होगी ।

और पढे:- LCD और LED मे क्या अंतर है ?

Xiaomi Aircharge Technology

अभी कुछ महीने पहले ही Xioami ने Aircharge Device का आविष्कार किया था जिसकी मदद से आप अपने फोन को चार्ज़र से जोडे बिना चार्ज़ कर सकते थे । इसमे चार्ज़र Electricity से जुडा रहता था और आप अपने फोन को किसी भी कोने मे रखकर चार्ज़ कर सकते थे ।

और पढे:-Youtube Videos को कैसे Download करे ?

तो अब आप समझ चुके है कि Sound Charging Technology क्या है ? Sound Charging Technology in hindi ? अगर आप ये Post पसंद आयी है तो Please इसे Like करे और अपने सुझाव Comment-box मे जरुर दे । इस जानकारी को Share करे और ऐसे ही रोचक जानकारी हिंदी मे पाने के लिये हमारी वेबसाइट जरुर देखे। धन्यवाद ।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article