TechnologyPulse oximeter क्या है ?

Pulse oximeter क्या है ?

Read More

हैल्लो दोस्तो

अगर आपको पता करना है कि क्या आप Corona Virus से संक्रमित हो चुके है तो इसकी जांच आप घर पर रह कर ही कर सकते है और इसमे आपकी मदद करेगा Pulse Oximeter.

What is pulse oximeter ? Pulse oximeter kya hai ?

Pulse Oximeter एक Electronic Device है जिसकी मदद से आप खुद ही जांच कर सकते है कि क्या आप Corona से संक्रमित है या नही। ये आपको किसी भी Medical equipment की दुकान पर मिल जायेगा या फिर आप इसे Online भी खरीद सकते है । अगर आप इसे लेना चाहते है तो मैं Link दे दुंगा जिससे आप इसे उचित कीमत पर पा सकते है ।

Pulse oximeter- BUY NOW

How to use pulse oximeter ? |  Pulse Oximeter कैसे use करते है ?Pulse Oximeter

इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आप जिस हाथ का ज़्यादा इस्तेमाल करते है उसकी पहली उंगली (अनामिका) को oximeter के बीच वाले हिस्से मे रखिये, यहाँ आपको एक लाल रंग की लाइट जलती दिखेगी, उसी लाइट के उपर उंगली को ठीक से रखे और 10sec तक wait करे । कुछ ही Seconds मे ये उपर वाली Display पर Result दिखायी देगा ।

रिज़ल्ट को कैसे समझे ?

Oximeter मे आपको 3 तरह के Result मिलते है-

  • SpO2% ( Saturated pulse oxygen)- ये यह हमारे Blood मे Oxygen की मात्रा को बताता है । एक सामान्य इंसान के Blood मे Oxygen की मात्रा 94%-99% तक होती है । अगर आपका result 94%-99% के बीच आ रहा है तो आप बिल्कुल ठीक है। अगर 94% से कम आ रहा है तो आप थोडी देर के टहलना शुरु करे और फिर से इसकी जांच करे । अब ये 94% से ज़्यादा दिखायेगा । अगर फिर भी नही दिखा रहा है तो हो सकता है कि आप Corona संक्रमित हो । इस स्थिति मे यही सलाह रहेगी कि एक बार आप Corona की जांच जरुर करवा ले ।
  • PR bpm ( Pulse Rate- beat per minute)- ये प्रति मिनट हमारे दिल की धडकन को दिखाता है । सामान्य इंसान का PR 60-90 के बीच होता है । अगर आपका result 90 इससे ज़्यादा है तो चिंता की बात नही है आप थोडी देर के लिये शांत हो कर बैठ जाये और फिर से जांच करे। और 60 से कम होने की स्थिति मे अपने Doctor से मिले और जांच करवाये ।
  • PI% (Perfussion Index)- यह ये दिखाता है कि oxygen हमारे शरीर के कितने % भाग तक पहुंच रहा है । एक सामान्य इंसान का Perfussion level 0%-20.0% तक होता है । ये कभी 0.5% से कम नही होना चाहिये । हालांकि Corona की जांच मे इसकी कोई जरुरत नही होती है ।

Pulse Oximeter कितना Accurate result देता है ये बता पाना थोडा मुश्किल है, पर आपको क्या लगता है कि क्या ये Corona की जांच मे उपयोगी होगा , हमे Comment-Box में जरुर बताये ।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article