Digital WorldPegasus spyware क्या है और कैसे काम करता है ?

Pegasus spyware क्या है और कैसे काम करता है ?

Read More

दोस्तो, आज हम जानेंगे कि पेगासस स्पाइवेयर क्या है (What is pegasus spyware in hindi) और यह कैसे आपके फोन या कम्प्युटर को हैक करता है ?

आपने पेगासस स्पाइवेयर के बारे सुना ही होगा , पर शायद ही आपको इसके बारे मे पुरी जानकारी होगी । अगर आप इसके बारे मे पुरी जानकारी चाहते है तो ये post आपके लिये है ।

पेगासस स्पाइवेयर क्या है ? (What is pegasus spyware ?)

यह एक प्रकार का जासुसी करने वाला software है । यह software किसी भी इंसान के Computer या Mobile phone को हैक कर उसके सारे डेटा की चोरी कर सकता है ।

पेगासस स्पाइवेयर किसने बनाया है ? (Who invented Pegasus Spyware ?)

इसे इज़राइल की एक NSO Group of Technologies नामक कंपनी ने 2016 मे बनाया था। NSO Group एक technology और security services की कंपनी है ।

NSO का पुरा नाम Niv-Shalev-Omri है। ये तीन व्यक्तियो के नाम है जो इस कंपनी के संस्थापक है ।

पेगासस का क्या अर्थ है ? (Meaning of Pegasus)

हिंदी मे इसका मतलब एक खाश प्रकार का घोडा होता है जिसके दो बडे-बडे पंख होते है और जो उड सकता है । इस प्रकार का घोडा हमे बचपन की कहानियो और कविताओ वाले किताबो मे देखने को मिलता है ।

हिंदु धर्म के कई धार्मिक किताबो मे भी इस प्रकार के घोडे का उल्लेख किया गया है ।

पेगासस स्पाइवेयर कैसे काम करता है ? (How does Pegasus Spyware works ?)

चुंकि यह एक जासुसी करने वाला software है इसलिये ये बिना बताये निशाना बनाये व्यक्ति के कम्प्युटर या मोबाइल मे Install हो जाता है।

किसी मोबाइल या कम्प्युटर मे यह What’s app, Email या message के माध्यम से प्रवेश करता है उसे धीरे-धीरे उसके पुरे device पर कब्जा कर लेता है ।

उस व्यक्ति के फोन या कम्प्युटर मे जितने भी photo, video, message, email, documents है, उन सबकी की जानकारी चोरी कर software owner को भेज देता है। इसके बारे मे व्यक्ति को पता भी नही चलता है ।

इसके अलावा उस device के कैमरा और Mic को कभी भी On करके आस-पास की Video और Sound को record करके software owner को भेज देता है ।

पेगासस स्पाइवेयर कौन-कौन से मोबाइल और कम्प्युटर को हैक कर सकता है ?

यह किसी भी प्रकार के मोबाइल और कम्प्युटर को हैक कर सकता है । चाहे वो आपका android फोन हो या iOS | किसी भी प्रकार के Laptop और Computer को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है, बस सिर्फ आपके device मे internet connection होना चाहिये ।

इसका इस्तेमाल कर कौन सकता है ? (Who can use this software ?)

वैसे इसे बनाने वाली कंपनी NSO और इज़राइल की सरकार का कहना है कि इसे कोई आम व्यक्ति इस्तेमाल नही कर सकता है । क्योंकि ये बहुत महंगा है और किसी आम व्यक्ति को नही दिया जा सकता है । इसे किसी देश की national security service ही इस्तेमाल कर सकती है और वो भी बहुत सारे permissions के साथ ।

पेगासस स्पाइवेयर की क्या कीमत है? (Pegasus Spyware Price)

जानकारी के अनुसार इसकी कीमत बहुत ही ज़्यादा है । अगर किसी एक व्यक्ति के मोबाइल या कम्प्युटर को हैक करना हो तो इसकी कीमत करीब 70 लाख से 1 करोड तक की आती है । इसकी वज़ह से भी इसे कोई आम इंसान इस्तेमाल नही कर सकता है ।

इसका इस्तेमाल कौन कर रहे है ? (Who are using this spyware ?)

NSO के मुताबित पुरी दुनिया मे सिर्फ 40 देशो के पास इसे इस्तेमाल करने का लाईसेंस है और उन 40 देशो मे सिर्फ 60 कस्टमर्स है जिसमे उन देशो की Security and Intelligence agency और millitary services वाले है । किसी भी देश की आम जनता के पास इसका इस्तेमाल करने का लाईसेंस नही है ।

पेगासस स्पाइवेयर फायदे और नुकशान

इज़राइल ने दावा किया है कि इसका इस्तेमाल कर उसने कई आतंकवादी हमलो को होने रोका है और आतंकवादीयो के बहुत सारे खुफिया अड्डो के बारे मे पता लगाया है । इस नजरिये से देखा जाये तो इसके बहुत सारे फायदे है ।

इससे होने वाले नुकसान की बात की जाये तो ये कहा जा सकता है कि अगर इसका गलत इस्तेमाल किया गया तो किसी भी देश को खतरा हो सकता है क्योंकि इसके माध्यम से उस देश की गुप्त बातो का पता लगाया जा सकता है।

फिर भी आपको क्या लगता है कि इसके इस्तेमाल से क्या फायदे और नुकसान हो सकते है ?, आप हमे Comment-box मे जरुर बताये |

पेगासस स्पाइवेयर से कैसे बचा जा सकता है ?

फिलहाल अभी ऐसा कोई तरिका सामने नही आया है जिसके माध्यम से इससे बचा जा सके । हो सकता है कि भविष्य मे ऐसी कोई नई तकनिक आ जाये जिसके माध्यम से इसे रोका जा सके, परंतु अभी इससे बचने का कोई उपाय नही है ।

Youtube Videos कैसे Download करे ?

Computer memory क्या है और कितने प्रकार की होती है ?

कम्प्युटर क्या है और इसके क्या उपयोग है ?

तो दोस्तो ये थी पेगासस स्पायवेयर की पुरी जानकारी । उम्मिद करता हूँ कि आप समझ चुके होंगे कि Pegasus spyware क्या है और कैसे काम करता है ?

अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो इसे Like करे और अपने मित्रो के साथ जरुर Share करे । आप अपने सुझाव comment-box मे दे सकते है ।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article