FestivalsPati-patni ka rista कैसा होना चाहिये ?

Pati-patni ka rista कैसा होना चाहिये ?

Read More

Pati-patni ka rista:- शादी life का सबसे बड़ा decision है इसलिए इसे बहुत ही सोच समझ कर लेना चाहिए। जब एक लड़का और लड़की फेरे लेकर सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करते हैं, तो ये नया रिश्ता पति पत्नी के रिश्ते के नाम से जाना जाता है। Pati-patni ka rista और उनका प्यार हमेशा बना रहे इसलिए बच्चों की शादी करते समय पेरेंट्स को ये ध्यान रखना चाहिए कि शादी में उनके बच्चों की मर्जी शामिल हो।

शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें पति और पत्नी दोनों एक दूसरे के लिए पूरी तरह से devoted रहते हैं, एक दूसरे का सुख दुख में साथ निभाते हैं। शादी पति पत्नी के जीवन की नई शुरुआत होती है, दोनों एक दूसरे की खुशी का ध्यान रखते हुए अपने जीवन की गाड़ी आगे बढ़ाते है। एक आदर्श Pati-patni ka rista कैसा होना चाहिए आज हम आपको इस आर्टिकल में समझाएंगे तो बने रहिए हमारे साथ पोस्ट के आखिर तक:

किन वजहों से Pati-patni ka rista खराब होता है?

अगर आप शादीशुदा हैं तो आपको पति पत्नी का महत्व समझना होगा। अक्सर देखा गया है कि छोटी-छोटी problems की वजह से ही पति पत्नी के रिश्ते में दरार आने लगती है और समय के साथ साथ ये दरार इतनी गहरी हो जाती है कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ पहुंचता है। बहुत से ऐसे कारण है जिनकी वजह से पति पत्नी का रिश्ता टूट सकता है, आइए जानते हैं:

अपनी married life को accept ना करना:-

शादी के बाद पति पत्नी का जीवन पूरी तरह बदल जाता है। जितने changes एक लड़की के life में आते हैं उतने ही changes एक लड़के की life में भी आते हैं लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि लड़कियां पत्नी के रूप में अपना रिश्ता निभाने के लिए खुद को जल्दी तैयार कर लेती है, लेकिन लड़के married life में तालमेल बिठाने में थोड़ा वक्त लेते हैं। वो भूल जाते हैं कि वो अब married हैं और उनका घर पर कोई इंतजार कर रहा है, जिसकी वजह से दोनों के बीच अनबन होने लगती है और कभी-कभी इन्हीं छोटे-छोटे झगड़ों के कारण रिश्ता टूट भी जाता है।

एक दूसरे के मातापिता को respect ना देना:

अक्सर पति अपनी पत्नियों से ये उम्मीद रखते हैं कि वो उनके मां-बाप को सम्मान दें, लेकिन खुद अपनी पत्नी के माता-पिता को सम्मान देना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से कई बार झगड़े होते हैं। पति-पत्नी के इन झगड़ों में बेचारे माता पिता घसीट लिए जाते हैं और आरोप-प्रत्यारोप लगने लगते हैं। धीरे-धीरे झगड़े बढ़ने लगते हैं और रिश्ता टूटने लगता है।

एक दूसरे को ignore करना:

अक्सर couples एक दूसरे को importance देना भूल जाते हैं, और ignorance की वजह से दोनों में आपस में दूरियां बढ़ने लगती हैं, देखा जाए तो कई बार एक दूसरे की बातों को ignore करने की वजह से पति पत्नी का रिश्ता खराब हो सकता है, इसलिए एक दूसरे को टाइम देना बहुत जरूरी है, एक दूसरे की बातों को सुनना उसे समझना भी उतना ही जरूरी है, अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता खराब ना हो।

एक दूसरे का सम्मान ना करना:

अधिकतर पत्नियों से ही सम्मान की उम्मीद की जाती है और बदले में पति अपनी पत्नियों को proper respect नहीं करते। कहीं भी कभी भी उनकी insult कर देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है और सबसे बड़ी वजह होती है रिश्ता टूटने की।

आपसी bonding का कमजोर पड़ना:

कभी-कभी देखा गया है कि शादी की शुरू के दिनों में तो पति-पत्नी की बॉन्डिंग अच्छी रहती है, लेकिन समय के साथ-साथ ये बॉन्डिंग कमजोर पड़ने लगती है जिस वजह से आए दिन झगड़े होने लगते हैं और झगड़े इतनी बढ़ जाते हैं कि रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। इसके लिए बहुत जरूरी है कि दूसरे के साथ समय बिताया और अपनी बॉन्डिंग को मजबूत बनाए रखें।

कैसा होना चाहिए Pati-patni ka rista?

एक कपल शादी के बंधन में बंधने के बाद आने वाले कल के लिए अपनी आंखों में बहुत से सपने संजोने लगते हैं और इन सपनों को पूरा करने के लिए ये समझना बहुत जरूरी है कि एक ideal marriage life कैसी होती है? हिंदू धर्म में शादी 16 संस्कारों में से एक संस्कार है शादी के दौरान couples एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं और साथ-साथ दोनों के बीच में सामाजिक समझौते भी होते हैं। Life में एक समझदार पार्टनर की बहुत जरूरत होती है क्योंकि हम अपनी लाइफ की बहुत सी प्रॉब्लम्स अपने पार्टनर का साथ पाकर आसानी से solve कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि पति पत्नी अपने रिश्ते को कैसे मजबूत बना सकते हैं:

एक दूसरे को समझना है जरूरी:

Pati-patni ka rista में आपसी समझ का होना बहुत जरूरी होता है, पति पत्नी का प्यार तभी बढ़ता है जब आपको अपने spouse की पसंद नापसंद जैसी छोटी छोटी चीजों की समझ होगी, क्योंकि जब तक आप एक दूसरे को अच्छी तरह से नहीं समझ पाएंगे तब तक आपस में प्रेम नहीं बढ़ सकता, इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आप अपने spouse के साथ एक happy married life spend करें, तो आपको अपने रिश्ते में understanding develop करना बहुत जरूरी है।

अपने पार्टनर पर करें विश्वास:

आजकल देखा जाता है कि couples में आपसी understanding बहुत कम होती है जिसके चलते पति पत्नी एक दूसरे पर विश्वास बहुत कम करते हैं। इसका नतीजा ये होता है कि घर में झगड़े बढ़ जाते हैं और रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं। अगर आप एक new married couples है तो आपको ये समझना बहुत जरूरी है कि कोई भी रिश्ता हो, उसकी बुनियाद विश्वास और भरोसे पर ही टिकी रहती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता मजबूत हो और उसमें खुशियां ही खुशियां हो तो आपको अपने spouse पर trust करना चाहिए।

Igo को ना आने दे बीच में:

कई बार रिश्तो को igo की वजह से टूटते हुए देखा गया है। पति पत्नी के बीच में igo तो बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि igo की वजह से relationship भी टूट सकता है। रिश्ते में igo की वजह से बात नहीं होती और misunderstanding बढ़ जाती है। अगर किसी बात पर झगड़ा हो भी गया है तो आपस में बात करें झगड़ा खत्म करें, उसके बाद ही रात में सोने जाए।

एक-दूसरे को Respect दें:-

एक married couple को एक दूसरे को respect भी देना चाहिए। बहुत बार ऐसा होता है की पत्नियां ही केवल पति का सम्मान करती है, और पति अपनी पत्नियों को किसी के भी सामने कुछ भी बोल देते हैं। ऐसा करना बिल्कुल गलत है क्योंकि अगर आपको respect चाहिए तो आपको respect देनी भी होगी, ऐसा करने से रिश्ते में खुशियां बनी रहती है। एक सफल रिश्ता तभी कहलाता है जब दोनों को बराबर सम्मान मिले।

एक अच्छे life partner में कौन से गुण होते हैं?

अधिकतर देखा गया है कि लोग life partner का चुनाव करते समय उनकी physical beauty पर ध्यान तो देते हैं लेकिन उसकी inner beauty को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से शादी के बाद उनकी life बर्बाद हो जाती है। चलिए जानते हैं कि एक अच्छे life partner में कौन-कौन से गुण होने चाहिए:

  • एक अच्छा life partner वो होता है जो आपको आपकी originality के साथ accept करता है, जिसके लिए आपको खुद को change नहीं करना पड़ता। अगर आपके partner में यह गुण है तो आप एक lucky इंसान हो।
  • हमेशा ऐसा partner चुने जो अपने commitment को निभाना जानता हो, जो आपकी छोटी से छोटी जरूरत का ध्यान रखता हो, आपके साथ टाइम स्पेंड करने में उसे कोई भी प्रॉब्लम ना हो और समय-समय पर आपको आपकी importance भी बताता हो।
  • आपका life partner हेल्पिंग नेचर का होना चाहिए, हर काम में वो आपकी मदद करें, फिर चाहे वो ऑफिस का काम हो या घर का, दोनों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए, जिससे काम easily complete हो सके और आप दोनो के रिश्ते में प्यार बढ़ सके।
  • एक बात का ध्यान रहे कि हर इंसान गलतियां करता है लेकिन कुछ ही लोग उसे accept करते हैं, अगर आपका लाइफ पार्टनर अपनी गलतियों को accept करता है तो आपको उसके इस गुण की respect करनी चाहिए।

Pati-patni ka rista को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स:

अगर आप पति-पत्नी हैं और चाहते हैं कि आपका रिश्ता स्ट्रांग बने तो आपको नीचे दिए गए टिप्स को जरूर follow करना चाहिए:

  • Pati-patni ka rista को मजबूत बनाने के लिए पति पत्नी को एक दूसरे का दोस्त बनना चाहिए, क्योंकि हम अपने दोस्तों से कोई भी बात आसानी से शेयर कर सकते हैं। अपने spouse को कंफर्टेबल फील कराएं जिससे वो बिना किसी झिझक के आपके साथ हर बात share कर सके।
  • एक दूसरे के साथ जब भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करें तो जितना हो सके फोन का use कम से कम ही करें। एक दूसरे के साथ समय बिताते समय एक दूसरे की बातों को ध्यान से सुने और उसे समझने की कोशिश करें।
  • कभी-कभी पति पत्नी दूसरे से प्यार तो करते हैं लेकिन एक दूसरे की प्रॉब्लम को गंभीरता से नहीं लेते। ये बिल्कुल गलत है अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता स्ट्रांग बने तो आपको ना सिर्फ एक दूसरे की प्रॉब्लम को समझना चाहिए बल्कि उसे सॉल्व करने की अपने स्तर से भरपूर कोशिश करनी चाहिए। इससे आप दोनों का एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्यार बढ़ेगा।
  • समय-समय पर पति पत्नी को एक दूसरे को सरप्राइज देना चाहिए, ये छोटी-छोटी चीजें आप दोनों को एक दूसरे के और भी नजदीक लाएंगी और आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा।
  • बातचीत केवल घर गृहस्थी के topics पर ही नही होनी चाहिए, आपको अपने स्पाउस के साथ अपनी future planning भी discuss करनी चाहिए, आपके सपनों, इच्छाओं और सफलता के बारे में आपके spouse को पता होना चाहिए, ऐसा करने से आप अपने पार्टनर से emotionally attached होते हैं।
  • एक सफल वैवाहिक जीवन का राज है आपसी प्यार और सम्मान। हम ये नहीं कह रहे कि वैवाहिक जीवन में झगड़े बिल्कुल नहीं होने चाहिए, क्योंकि छोटी-छोटी नोकझोंक आपकी married life को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं, लेकिन आपकी understanding जितनी strong होगी उतना ही strong आपका रिश्ता होगा। अपनी समस्याएं खुद ही सुलझाएं, किसी तीसरे को अपने बीच में न आने दें।

आखिर में हम आपसे यही कहेंगे कि अगर आप अपना वैवाहिक जीवन सफल बनाना चाहते हैं तो आपको इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए और हमारे द्वारा बताई गई टिप्स Pati-patni ka rista को भी फॉलो करना चाहिए। अगर आप भी हमारे साथ कोई टिप्स शेयर करना चाहते हैं तो हमारे साथ comment box में जरूर शेयर करें।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article