Digital Worldकागज कैसे बनते है और कागज की खोज किसने की ?

कागज कैसे बनते है और कागज की खोज किसने की ?

Read More

क्या आपने कभी सोचा है कि कागज कैसे बनते है और कागज की खोज किसने की ? आप सब जानते है कि हमारी जिंदगी मे कागज बहुत काम आते है , चाहे वो फिर पढाई-लिखाई के लिये  Books या Copies बनानी हो या paper-Bag या फिर Newspaper, जो हर दिन सुबह-सुबह पुरी दुनिया की खबर ले कर हमारे घरो मे पहुंचता है ।

लेकिन आपने कभी सोचा है कि ये कागज कैसे बनते है और कागज की खोज किसने की ? , कागज बनाने के लिये किन-किन चीजो की जरुरत पडती है ? तो चलिये आज इस Post पर हम आपको कागज से जुडी कुछ रोचक जानकारी बताते है साथ ही इनको बनाने की पुरी प्रक्रिया विस्तार से बताते है।

कागज कैसे बनते है और कागज की खोज किसने की ?

कागज कैसे बनते है और कागज की खोज किसने की ?

कागज को सबसे पहले Cai Lun ने 202 ई.पू. मे बनाया था  । जो मुल रुप से China के रहने वाले थे |

कागज, पेडो की लकडियो और उनकी छालो का उपयोग कर विषेश प्रकिया द्वारा बनाये जाते है ? इसके लिये कई प्रकार के पेडो की लकडियो का उपयोग बहुत अधिक मात्रा मे किया जाता है और इस वजह से बहुत बडे पैमाने पर जंगलो और पेडो की कटाई की जाती है ।

कागज किस पेड़ से बनता है

कागज मुख्य रूप से पेड की लकडियो से बनते है । कागज बनाने के लिये मुख्य रुप से Birch, Poplar, Beech, Eucalyptus पेडो की लकडियो का इस्तेमाल किया जाता है, क्युंकि इनके लकडियो मे रेशो की मात्रा बहुत ज़्यादा पायी जाती है ।

कागज बनाने की कितनी विधियां है?

पेडो से कागज बनना एक बहुत बडी प्रक्रिया है। इसे आसानी से समझने के लिये अलग-अलग चरणो मे बांटा गया है ।

पेडो की कटाई और उन्हे फैट्रियो तक पहुंचाना

सबसे पहले इन पेडो को जंगल से काट जाता है । फिर इन्हे बडी-बडी Trucks मे लाद कर कागज बनाने वाली Factories मे भेज दिया जाता है , जहाँ इनसे कागज बनाने की प्रकिया शुरु की जाती है-

लकडियो की सफाई और उनसे लुग्दिया बनाना

  • पहले इन लकडियो की उपरी खाल को निकाल दिया जाता है।
  • फिर इन लकडियो को मशीनो की सहायता से छोटे-छोटे टुकडो मे काटा जाता है, जिन्हे लुग्दी कहा जाता है ।
  • इसके बाद  लुग्दीयो को Conveyer belt की मदद से एक बडे से trunk तक पहुंचा दिया जाता है ।
  • यहाँ इन लुग्दीयो  को इस Trunk मे Acidic Solution के साथ उबालने की प्रकिया शुरु हो जाती है जिससे इनसे Lignin और लुग्दीयो  को अलग किया जा सके ।
  • Lignin को अलग करना जरुरी होता है क्युंकि ये लकडियो को कठोर बना कर रखता है । अगर इन्हे अलग ना किया जाये तो इनसे बने कागज मुलायम और मोडने लायक नही होंगे ।
  • अब अलग हुये लुग्दीयो को पानी की मदद से अच्छी तरह से साफ किया जाता है ।
  • फिर इसे Bleaching कर पुरी तरह से साफ किया जाता है ताकि इसमे कोइ भी अशुद्धि ना रहे ।

Mixture बनाना और रंग मिलाना

  • Bleeching के बाद प्राप्त लुग्दीयो को CaCo3 के साथ अच्छी तरह से मिलाया जाता है।
  • अब इसमे जरुरत के अनुसार पानी मिलाया जाता है जिससे लुग्दीयो का एक Paste तैयार हो जाता है।
  • अभी इसका रंग सफेद होता है । इसी समय आप जिस रंग का कागज चाहते है वो रंग अभी इस Paste मे मिला सकते है ।
  • अब इस Paste को कागज बनाने वाली मशिन मे भेज दिया जाता है, जहाँ इस मशिन मे लगे बडे-बडे Rollers इस पर दबाव डाल कर इसे एक सुंदर से दिखने वाले कागज के रुप मे बदल देती है।
  • फिर एक Heater की मदद से इस कागज की पानी को निकाल दिया जाता है और अब ये कागज उपयोग के लायक बन कर तैयार हो जाता है।

Lab-Testing और Packing

  • फिर इस कागज की Lab मे Testing की जाती है जहाँ इसकी मोटाई और गुणवत्ता की पुरी जांच होती है ।
  • पुरी तरह से जांचने-परखने के बाद इसके बडे-बडे Rolls तैयार कर दिये जाते है ।
  • Rolls तैयार होने के बाद इनकी Packing करके इन्हे अलग-अलग जगहो मे उपयोग करने के लिये भेज दिया जाता है जहाँ इनसे Books, Diaries, Calender, News-कागज, कागज-Bag आदि बनाये जाते है।

Recycle and Re-Use

कागज का एक बार इस्तेमाल हो जाने के बाद इनकी Recycling कर फिर से कागज बनाये जाते है पर इनकि गुणवत्ता पहले जैसी नही रहती है लेकिन काम-लायक होती है ।

इसलिये आप सबसे एक अनुरोध है कि जब भी आप किसी कागज का इस्तेमाल कर चुके होते है तो उनको जला कर खत्म न करे बल्कि उनके छोटे-छोटे टुकडे कर किसी कबाडी वाले को दे ताकि उनका Recycling कर फिर से उपयोग करने लायक बनाया जा सके ।

टुकडे इसलिये कर दे ताकि अगर उनपर अगर आपकी कुछ Personal Data हो तो वो किसी के हाथ नही लगेंगे और कागज  बर्बाद होने से भी बच जायेंगे । कयुंकि कागज को बनाने के लिये बहुत मात्रा मे पानी और पेडो को काटकर उनकि लकडियो का इस्तेमाल किया जाता है ।

तो दोस्तो, अब आप समझ चुके होंगे कि कागज कैसे बनते है और कागज की खोज किसने की ? और कागज बनाने की कितनी विधियां है? 

इसी तरह से रोचक जानकारी के आप www.hindimeinsamjhe.com पर visit करते रहे

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article