Digital WorldPAN Card को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे ?

PAN Card को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे ?

Read More

PAN Card को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे ?आप सबको तो पता ही होगा कि भारत सरकार के आदेशानुसार सभी देशवासियो को अपने PAN Card को Aadhar Card से Link करना होगा वरना उनका Pan Card Invalid हो जायेगा । पहले इसकी आखिरी तारिख 31 मार्च 2021 थी, परंतु Covid-19 की वजह से इसकी आखिरी तारिख को बढाकर अब 30 जुन 2021 कर दी गई है ।

अगर आपका PAN Card पहले से ही आपके Aadhar से link तो चिंता की कोई बात नही है आपका PAN Card Safe है और अगर नही है तो भी आपको चिंता नही करना है क्योंकि आज आपको मैं PAN को Aadhar से Link करने की पुरी जानकारी और यदि आप Check करना चाहते है कि  आपका PAN आपके Aadhar से Link है या नही, इसकी भी पुरी जानकारी दुंगा।

PAN Card को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे ? 

आपके PAN को आपके Aadhar से Link करने के लिये सबसे पहले ये जरुरी है कि आपका Mobile No. आपके Aadhar से link हो क्योंकि इस प्रक्रिया मे आपके Aadhar से registered Mobile no पर OTP आता है। अगर आपका Mobile no आपके aadhar से link नही है तो आप अपने नज़दिकी Aadhar Centre या फिर प्रग्या केंद्र मे जा कर करवा सकते है ये मात्र सात दिनो के अंदर हो जाता है ।

और दुसरा ये कि आपके नाम की Spelling Aadhar और PAN दोनो मे एक जैसी होनी चहिये । अगर नही है तो आप अपने नज़दीकी Aadhar Centre मे जा कर इसे भी सुधरवा सकते है ये भी सात दिनो के भीतर हो जाता है ।

Important Steps

अपने PAN को Aadhar से घर बैठे Online Link करने के लिये करने के लिये मैं आपको कुछ Steps बता रहा हूँ जिसे Follow कर आप बडी आसानी से Link कर सकते है-

  • Link Aadhar पर Click करे ।
  • आपका PAN आपके aadhar से Link है या नही ये जानने के लिये Click Here पर Click करे और अपना Aadhar No और PAN No डाल कर Check करे ।
  • PAN को Aadhar से Link करने के लिये Details भरे । अगर आपके Aadhar मे आपका Date of Birth पुरा नही है तो Check-box पर Click करे अन्यथा छोड दे ।
  • Terms and Conditions Check-box पर Click कर Captcha-Code भरे या फिर Request-OTP पर Click करे और Mobile पर प्राप्त OTP को Submit कर Link-Aadhar पर Click करे ।

कुछ ही दिन मे आपका PAN आपके Aadhar से Link हो जायेगा और इसका Confirmation message आपके Mobile पर आ जायेगा ।

तो दोस्तो , उम्मिद करता हूँ कि आपको ये Post पसंद आया होगा और अब आप PAN को Aadhar से Link करना भी सीख चुके होंगे।

ऐसे ही महत्वपुर्ण जानकारी हिंदी मे पाने के लिये www.hindimeinsamjhe.com पर आते रहे।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article