क्या आप जानते है कि आप अपने फोन मे अपने नाम का कॉलर ट्यून और रिंगटोन कैसे बनाएं ?
अगर नही तो ये पोस्ट आपके लिये है । आज हम जानेंगे कि आप कैसे अपने नाम का कॉलर ट्यून और रिंगटोन कैसे बनाएं ?
आपने कई बार देखा और सुना होगा कि जब किसी को call करते है तो आपको उसके नाम की callertune सुनाई देती है जैसे- Mr. Ram को call करने के लिये धन्यवाद । Mr. Ram आपकी call का जल्द ही जवाब देंगे ।
साथ ही आपने ये भी देखा होगा जब किसी व्यक्ति के फोन पर कोई call आता है तो उनका ringtone कुछ इस तरह बजता है जैसे- Mr. Ram आपके लिये फोन है कृप्या अपना फोन उठाये ।
इस तरह के ringtones और callertunes काफी professional लगते है और काफी पसंद भी किये जाते है । इसलिये आज हम जानेंगे कि आप अपने नाम की callertune और ringtone कैसे लगा सकते है ?

Page Contents
कॉलर ट्यून और रिंगटोन मे क्या अंतर है ? (Difference between Callertune and Ringtone)
जब आप किसी को call करते है तो आपको कोई song सुनाई देता है उसे callertune या dialertune कहा जाता है । यह tune, call करने वाले व्यक्ति को सुनाई देता है ।
और जब आपको कोई call करता है तो आपके फोन मे जो tune बजता है उसे ringtone कहा जाता है ।
पहले के समय मे आपके पास अपने ringtone को बदलने के कई विकल्प थे लेकिन callertune सबके एक जैसे ही होते थे क्योंकि उनको बदलने का विकल्प नही था । परंतु जैसे-जैसे नये-नये smartphone और नयी तकनिक आते गये, वैसे-वैसे अपने callertune को बदलना भी मुमकिन और आसान होता गया है ।
हमारे देश मे बहुत से टेलिकोम कंपनिया काम कर रही है और callertune को बदलने या अपने नाम के callertune को लगाने के अलग-अलग तरीके है लेकिन हम आज दो कंपनियो Airtel और Jio मे callertune को बदलने या अपने नाम के callertune को सेट करना सिखेंगे ।
एयरटेल पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
अगर आपके Airtel की सिमकार्ड है और आप उसपर अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो इसे आप मात्र कुछ ही मिनटो मे सेट कर सकते है –
- इसके लिये आपको अपने फोन से एक मैसेज़ भेजना होता है |
- आप सबसे पहले अपने फोन के मैसेज़-बोक्स मे जाये और टाईप करे NT><space><Name और इसे 543215 पर भेज दे ।
- Name मे आप अपना नाम रखेंगे । मैसेज़ भेजने के कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज़ आयेगा , जिसमे आपको अलग-अलग तरह से callertune, जो आपके नाम से जुडे होंगे, को चुनने का विकल्प होता है ।
- आप अपने पसंद का कॉलर ट्यून को सेट करे ।
- कुछ ही देर मे आपके फोन पर वो कॉलर ट्यून सेट हो जायेगा और इसका मैसेज़ भी आपको प्राप्त हो जायेगा ।
जियो फोन में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ?
अगर आप Jio phone user है और आप अपने कॉलर ट्यून को बदलना या अपने नाम का कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो इसे आप my jio application की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते है :-
- सबसे पहले आप अपने my jio application को google playstore या apple store मे जा कर update कर ले ।
- अब my jio app को open करे ।
- साइड मे दिये option पर click करे ।
- आपको jiotunes का option मिलेगा । उसपर click करे ।
- Jiotunes Library पर Click करे ।
- Search bar मे अपने नाम की callertune को search करे ।
- आपके नाम से जितने भी कॉलर ट्यून होंगे, उनकी list आपके सामने आ जायेगी ।
- अपने पसंद के कॉलर ट्यून को select करे और set as jiotune पर click करे ।
- आपकी कॉलर ट्यून कुछ ही देर मे set हो जायेगी ।
तो इस तरह आप अपने नाम की कॉलर ट्यून को कुछ ही मिनटो मे सेट कर सकते है, उम्मिद है कि आप इसे अच्छी तरह समझ गये होंगे ।
अपने नाम की रिंगटोन कैसे सेट करे ?
अब हम समझेंगे कि अपने नाम की ringtone कैसे सेट की जाये । इसे आप किसी भी smartphone मे सेट कर सकते है चाहे आप किसी भी कंपनी का सिमकार्ड का इस्तेमाल करते हो ।
- इसके आप यहाँ पर click करे ।
- सबसे पहले background music को select करे ।
- उसके बाद अपना नाम enter करे ।
- उसके बाद अपने पसंद का मैसेज़ को चुने ।
- फिर create पर click करे ।
- आपके नाम की ringtone create हो चुकी है ।
- Download पर click कर उसे download करे और उसे अपने ringtone के रूप मे सेट करे ।
- अब आपके फोन मे आपकी पसंद का ringtone set हो चुका है ।
क्या अपने नाम की कॉलर ट्यून लगाना फ्री है ?
Jio मे ये service बिल्कुल फ्री है लेकिन Airtel या दुसरे operators मे शायद ये फ्री नही है । फिर भी आप कॉलर ट्यून सेट करने से पहले अपने network operator के helpline no पर call करके जरुर पता कर ले ।
क्या अपने नाम की ringtone लगाना फ्री है ?
जी बिल्कुल, अपने नाम की ringtone बना कर उसे लगाना बिल्कुल फ्री है । मैंने Link दे दिया है । आप उस पर click करके नाम की ringtone बनाने वाली वेबसाइट पर जा कर अपने नाम की ringtone बनाये और उसे download करके ringtone सेट करे ।
मोबाइल की बैटरी बैक-अप कैसे बढ़ाएं? जानिये इन 10 तरिको को अभी ।
आईफोन और एंड्राइड फोन में क्या अंतर है ?
Credit card क्या है ? Credit card और Debit card मे क्या अंतर है ?
आज हमने क्या सिखा ?
आज हमने सिखा कि हम अपने नाम की callertune और ringtone कैसे सेट करे । क्या ये फ्री है या इसके लिये हमे पैसे खर्च करने होते है ।
उम्मिद करता हूँ कि आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और आप इसे ठीक से समझ सके होंगे । फिर भी अगर आपके पास कोई सवाल है तो आप comment-box मे जरुर लिखे । मैं उसका जवाब जरुर दुंगा ।
ऐसे ही रोचक जानकारी हिंदी भाषा मे पाने के लिये आप हमारी वेबसाइट जरुर देखे ।
Please karan ko disturb na kare calltune