Technologyमोबाइल प्रोसेसर क्या है ? मोबाइल प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है...

मोबाइल प्रोसेसर क्या है ? मोबाइल प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है ?

Read More

क्या आप भी जानना चाहते है कि मोबाइल प्रोसेसर क्या है ? मोबाइल प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है ?  आज से करीब 40-50 साल पहले शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा कि हम घर बैठे एक छोटे से माचिस की डिबिया जैसे उपकरण के माध्यम से दुसरे शहरो या देशो मे रहने वाले लोगो से पल-भर मे बाते कर पायेंगे ।

या फिर क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि घर पर रहकर एक छोटे से उपकरण पर हम मनोरंजन के लिये लाखो विडियो और गाने देख और सुन सकेंगे या एक छोटा सा डब्बा पुरी दुनिया की खबरे एक पल मे हम तक पहुंचा पायेगा ?

आज से कुछ दशक पहले ये सारी चीज़े कल्पना-मात्र थी, परंतु आज ये सारी चीज़े संभव है वो भी एक छोटी सी डिबिया के आकार के उपकरण के माध्यम से, जिसे हम मोबाइल-फोन कहते है ।

किसी मोबाइल-फोन के अंदर बहुत सारे छोटे-छोटे उपकरण लगे होते है जैसे- बैटरी, RAM, ROM, Transmitter, Receiver, vibrator, mic, speaker इत्यादि । इन सब मे एक सबसे जरुरी पार्ट होता है Processor |

मोबाइल प्रोसेसर क्या है और कितने प्रकार के होते है ?

आज के इस पोस्ट मे हम मोबाइल प्रोसेसर के बारे मे विस्तार से बाते करेंगे और जानेंगे कि मोबाइल प्रोसेसर क्या है ? मोबाइल प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है ? , तो चलिये शुरु करते है-

मोबाइल प्रोसेसर क्या है ?

कोई भी मोबाइल प्रोसेसर  उस मोबाइल का सबसे अहम हिस्सा होता है । यह एक चिप की तरह होता है जो मोबाइल के hardware और software के बीच ताल-मेल बनाता है जिससे मोबाइल युज़र के द्वारा दिये गये command को पुरा करता है ।

जिसप्रकार हमारे शरीर के हर भाग को हमारा दिमाग कंट्रोल करता है ठीक उसी प्रकार प्रोसेसर भी मोबाइल के दिमाग की तरह होता है और उसमे लगे हर छोटे-बडे उपकरण को कंट्रोल करता है और उनकी मदद से युज़र द्वारा दिये गये command के आधार पर perform करता है ।

मोबाइल प्रोसेसर कितने प्रकार के होते हैं?

किसी मोबाइल के प्रोसेसर को उसकी कोर के आधार पर मुख्य रुप से 5 भागो मे बांटा जाता है-

  • Single Core Processor
  • Dual Core Processor
  • Quad Core Processor
  • Hexa Core Processor
  • Octa Core Processor

Single Core Processor क्या होते है ?

वैसे मोबाइल प्रोसेसर  जिसमे Computation-chip या गणना करने वाली चिप सिर्फ एक होती है उसे Single core processor कहते है । ऐसे प्रोसेसर का इस्तेमाल अब स्मार्ट-फोन मे नही किया जाता है, क्योंकि इन प्रोसेसर की गणना करने की क्षमता बहुत ही कम होती है, जिसके कारण ये बहुत ही जल्दी-जल्दी हैंग होते है ।

Dual Core Processor क्या होते है ?

इस तरह के प्रोसेसर  मे गणना करने वाली चिपो की संख्या दो होती है । इसका इस्तेमाल आज कुछ-कुछ मोबाइल फोन मे होता है । वैसे तो इनकी गणना करने की क्षमता बहुत ज़्यादा नही होती है फिर काम चलने लायक होती है । इन प्रोसेसर का इस्तेमाल कम कीमत वाले मोबाइल फोन मे होता है ।

Quad Core Processor क्या होते है ?

इसमे गणना करने वाली चिपो की संख्या चार होती है । इनकी processing speed, Single core और Dual Core से बहुत ज़्यादा होती है ।

Hexa Core Processor क्या होते है ?

इसमे प्रोसेस करने वाले चिप छः होती है इसलिये इसे Hexa-core processor कहते है आज कल अधिकतर मोबाइल मे इसी प्रोसेसर का उपयोग होता है । इसकी processing speed भी बहुत ज़्यादा होती है,जिसकी वजह से ये जल्दी हैंग नही होते है ।

Octa Core Processor क्या होते है ?

इनमे चिपो की संख्या आठ होते है और इनकी इसकी processing speed भी बहुत ज़्यादा होती है, और ये जल्दी हैंग नही होते है । इस प्रकार के प्रोसेसर का उपयोग ज़्यादा कीमत वाले मोबाइल-फोन मे लिया जाता है ।

कौन सा प्रोसेसर सबसे अच्छा है ?

बाज़ार अलग-अलग नाम से कई प्रकार के प्रोसेसर मिलते है जैसे-

  • Exynos
  • Qualcomm snapdragon
  • Nvidia
  • Mediatek
  • Hi-Silicon Kirin
  • Intel Atom

इन सब मे मुझे जो ज़्यादा पसंद है वो है Qualcomm snapdragon processor. इसकी मुख्य वजह यह है कि यह अभी तक का सबसे विश्वसनीय और अच्छी पर्फोरमेंस देने वाला प्रोसेसर है ।

मैं आजतक जितने भी मोबाइल लिये है सभी मे Qualcomm snapdragon processor ही है । वैसे आपके अनुसार कौन सा प्रोसेसर ज़्यादा अच्छा है, Comment-box मे जरुर बताइयेगा ।

स्नैपड्रैगन और मीडियाटेक में क्या अंतर है?

Mediatek  ताईवान की कंपनी है और बहुत ही कम कीमत वाले प्रोसेसर बनाती है। इस प्रोसेसर का उपयोग कम कीमत वाले मोबाइल फोन मे किया जाता है । इस प्रोसेसर को काम करने के लिये बहुत ज़्यादा पावर की जरुरत होती है जिससे फोन की बैटरी जल्दी discharge होती है । इसपर मल्टी-टास्किंग करने से यह जल्दी हैंग भी होती है साथ ही डिवाइस जल्दी गर्म भी होती है ।

Snapdragon processors, Qualcomm कंपनी द्वारा बनाये जाते है | Qualcomm मुख्य रुप से America की कंपनी है, लेकिन इसके प्रोसेसर चीन मे बनते है । ये चार प्रकार के सीरिज़ मे आते है-

  • 200 Series
  • 400 Series
  • 600 Series
  • 800 Series

इसमे 600 और 800 सीरिज़ काफी अच्छे माने जाते है । 800 सीरिज़ का Snapdragon 888 latest है। इसकी performance और Speed बहुत ही अच्छी है । इसपर आप मल्टी-टास्किंग कर सकते है, Heavy games खेल सकते है और बडे-बडे applications को भी आसानी से चला सकते है । इसमे Heating या hanging problem नही होती है, जिसके कारण इसका उपयोग महंगे मोबाइल-फोन मे किया जाता है ।

कौन है बेहतर प्रोसेसर मीडियाटेक या स्नैपड्रैगन?

दोनो को अगर सामान रुप से तुलना की जाये तो snapdragon प्रोसेसर थोडे महंगे जरुर होते है परंतु अच्छे होते है, लेकिन अगर आप ज़्यादा मोबाइल का उपयोग नही करते है या फिर कम कीमत वाले प्रोसेसर चाहते है तो आप MediaTek प्रोसेसर  वाले मोबाइल भी आपके लिये एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।

सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर कौन सा है ?

वैसे तो उपयोग के आधार पर सभी प्रोसेसर अच्छे है परंतु अगर आप Samsung-user है तो आपको Exynos प्रोसेसर वाले मोबाइल लेने चाहिये, क्योंकि Exynos प्रोसेसर का बनाने वाली कंपनी Samsung ही है और वो अपने configuration के आधार पर प्रोसेसर तैयार करती है ।

परंतु अगर आप Oppo, Vivo, Xioami जैसे मोबाइल इस्तेमाल करते है और अगर आपका बज़ट ज़्यादा है तो आप कोशिश करे कि Snapdragon प्रोसेसर वाले मोबाइल ही ले । वैसे इन कंपनियो मे आपको MediaTek और Kirin प्रोसेसर का भी विकल्प मिल जाता है ।

गेमिंग के लिए कौन सा प्रोसेसर अच्छा है?

अगर आपको मोबाइल पर गेम्स खेलने का शौक है तो आप कोशिश करे कि Exynos, Kirin या फिर snapdragon प्रोसेसर वाले ही फोन ले, जिससे आपको Heavy game खेलते वक्त हैंगिंग या हीटींग की समस्या न हो ।

निष्कर्ष:-

तो आज हमने जाना कि मोबाइल प्रोसेसर क्या है ? मोबाइल प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है ? साथ ही हमे यह भी पता चला कि सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर कौन सा है ? और स्नैपड्रैगन और मीडियाटेक में क्या अंतर है? ये सभी जानकारी आपके लिये महत्वपुर्ण है अगर आप कोई नया मोबाइल लेने की सोच रहे है तो ।

प्रोसेसर किसी भी मोबाइल का सबसे महत्वपुर्ण हिस्सा होता है जिसके बिना कोई भी मोबाइल काम नही कर सकता है और अगर किसी मोबाइल का प्रोसेसर अच्छी quality का नही है तो आपको इस्तेमाल करने समय कई तरह के परेशानी जैसे Heating, Hanging और slow-down का सामना करना पड सकता है । इसलिये जब भी आप कोई नया मोबाइल ले तो एक बार प्रोसेसर जरुर चेक करे और कोशिश करे कि अच्छे प्रोसेसर वाले ही फोन ले ।

आईफोन और एंड्राइड फोन में क्या अंतर है ?

अपने नाम का कॉलर ट्यून और रिंगटोन कैसे बनाएं ?

तो दोस्तो, ये थी कुछ महत्वपुर्ण जानकारी मोबाइल प्रोसेसर क्या है ? मोबाइल प्रोसेसर कितने प्रकार के होते है ?  के बारे मे, उम्मिद करता हूँ कि आपके सभी सवाल के जवाब इस पोस्ट पर मिल गये होंगे । फिर भी अगर आपके मन मे कोई भी सवाल है तो आप हमसे comment-box मे पुछ सकते है ।

ऐसी ही महत्वपुर्ण और रोचक जानकारी हिंदी भाषा मे पाने के लिये आप हमारे वेबसाइट  जरुर देखे और हमारे Telegram  चैनल को जरुर join करे ।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article