मोबाइल की बैटरी बैक-अप कैसे बढ़ाएं?– अगर आप भी एक स्मार्टफोन युज़र है तो आप भी फोन की बैट्री बार-बार low होने से परेशान होंगे और शायद आपके मन मे ये सवाल जरुर आता होगा कि मोबाइल की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज क्यों होती है? या बैटरी बैकअप बढ़ाने के लिए क्या करें?

आज हम जिस दुनिया मे रह रहे है वहाँ हमारा कोई भी काम बिना स्मार्टफोन के नही हो सकता है। सुबह सोकर उठने से रात के सोने तक हम न जाने कितने काम इसकी मदद से बडी ही आसानी से कर लेते है ।
पुरे दिन भर मे हम ना जाने कितने सारे काम इसपर करते है । दोस्तो और परिवार के सदस्यो से बाते करते है, शापिंग करते है, मनोरंजन के लिये फिल्मे देखते है, आफिस के काम करते है और बच्चे मोबाइल की मदद से पढाई भी करते है ।
ऐसे मे हम सबके साथ एक समस्या जरुर रहती है और वो है मोबाइल की बैट्री डिस्चार्ज़ हो जाने की । कई बार ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल पर कोई जरुरी काम कर रहे होते है और फोन की बैट्री खत्म हो जाती है, या फिर बच्चे क्लास कर रहे है और बैट्री खत्म हो जाती है तो सब जरुरी काम छोडकर फोन को चार्ज़ करने के लिये रख देते है ।
आज के इस पोस्ट पर हम कुछ ऐसे तरीको के बारे मे जानेंगे जिसकी मदद से हम अपने फोन की मोबाइल की बैटरी बैक-अप कैसे बढ़ाएं?, साथ ही हम यह भी जानेंगे कि फ़ोन की बैटरी ज्यादा कैसे चलाये? या मोबाइल की बैटरी बैक-अप कैसे बढ़ाएं? जिससे हम जब कोई जरुरी काम मोबाइल पर कर रहे हो तो उस वक़्त बैट्री खत्म न हो । तो चलिये शुरु करते है-
Page Contents
फोन की बैटरी जल्दी खराब क्यो हो जाती है?
किसी भी मोबाइल की बैट्री बैक-अप उस मोबाइल की बैट्री की गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है इसलिये हमे सबसे पहले यह ध्यान रखना होता है कि हमारे फोन की बैट्री को खराब होने से बचाये ।
पहले हमे ये जानना जरुरी है कि आखिर किन कारणो की वज़ह से हमारे फोन की बैट्री जल्दी खराब हो जाती है, ताकि उसे खराब होने से बचाया जा सके ।
फोन की बैट्री जल्दी खराब होने के निम्न कारण हो सकते है-
फोन को ओवर-चार्ज़ करना-
कई बार ऐसा होता है कि हम फोन को चार्ज़ मे लगाकर भुल जाते है जिससे फोन फुल-चार्ज़ होने के बाद भी चार्ज़ मे लगा होता है । हालांकि आज के स्मार्टफोन मे ये फीचर आ गये है कि बैट्री पुरी चार्ज़ होने के बाद पावर-सप्लाई बंद हो जाती है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नही है कि किसी फोन के फुल-चार्ज़ होने के बाद भी उसे चार्ज़ मे लगे रहने से बैट्री पर कोई प्रभाव नही पडेगी । इसलिये हमेशा यह सलाह दी जाती है कि फोन की बैट्री चार्ज़ हो जाने पर उसे चार्ज़र से अलग कर दे ।
सही चार्ज़र का इस्तेमाल न करना-

आजकल सभी फोन के चार्ज़र-पिन एक जैसे हो गये है जिससे लोग अपने फोन को किसी भी चार्ज़र से चार्ज़ करते है, लेकिन शायद वो ये नही जानते है कि हर चार्ज़र से निकलने वाले करंट की मात्रा अलग-अलग होती है । जिससे ये होता है कि फोन को बैट्री चार्ज़ करने के लिये जितनी करंट की आवश्यकता होती उतनी उसको नही मिलती है। कभी करंट ज़्यादा होती है तो कभी कम होती है, जिससे बैट्री के बैक-अप पर बुरा प्रभाव पडता है । इसलिये हमेशा यह सलाह दी जाती है कि जिस कंपनी का फोन इस्तेमाल करते है, हमेशा उसी कंपनी के चार्ज़र का इस्तेमाल करे ।
जल्दी-जल्दी फोन को चार्ज़ करना-
किसी भी बैट्री को खराब होने का एक कारण यह भी है कि जितना उसे चार्ज़ किया जा रहा है, उतना उसे डिस्चार्ज़ ना भी किया जाये । मतलब यह है कि हमे फोन को तभी चार्ज़ मे लगाना चाहिये उसकी बैट्री 5-10% के बीच हो, और तब तक चार्ज़ करना चाहिये जब तक बैट्री 90-95% तक चार्ज़ न हो जाये । अगर ऐसा नही किया जा रहा है तो बैट्री जल्दी खराब हो जाती है ।
प्लग-एंड-प्ले ज़्यादा करना-
कहने का मतलब यह है कि फोन को चार्ज़ मे लगाकर उसपर कोई काम करना । अगर ऐसा बार-बार किया जाता है तो बैट्री पर प्रभाव पडता है और बैट्री जल्दी खराब होती है ।
तो ये थे कुछ जरुरी जानकारी, जिसकी मदद से हम अपने फोन की बैट्री को जल्दी खराब होने से बचा सकते है । अब हम मोबाइल बैटरी खराब होने के लक्षण जानेंगे-
मोबाइल बैटरी खराब होने के लक्षण-
मोबाइल की बैट्री खराब होने का मुख्य लक्षण मे से एक यह है कि फुल-चार्ज़ करने के बाद भी बट्री बहुत जल्दी डिस्चार्ज़ हो जाती है । अगर ऐसा आपके साथ भी रो रहा है तो आप समझ जाइये कि आपको अपने फोन की बैट्री बहुत जल्दी ही बदलने की जरुरत पड सकती है ।
खराब बैट्री का पहचानने का एक तरीका यह भी है कि अगर आपके फोन का पिछला हिस्सा फुला हुआ महसुस हो रहा हो या फिर फोन की स्क्रीन बाहर की और उठी हुई या निकली हुई दिखाई दे रही है तो इसका मतलब है कि फोन की बैट्री अब खराब हो रही है ।
मोबाइल की बैटरी बैक-अप कैसे बढ़ाएं? | Mobile ki battery back-up kaise badhaye ?
अब हम जानेंगे कि हम मोबाइल की बैटरी बैक-अप कैसे बढ़ाएं? या बैटरी बैक-अप बढ़ाने के लिए क्या करें?
बिना काम के ऐप्स को Uninstall कर दे-

हमारे फोन मे बहुत सारे ऐसे ऐप्स होते है जिनकी हमे जरुरत नही होती है। ये ऐप्स बैकग्राउंड मे चलते रहते है जिससे फोन की बैट्री और रैम पर असर पडता है और फोन की बैट्री जल्दी खत्म हो जाती है । इसलिये अगर आपके फोन मे ऐसे कोई ऐप है जिनकी जरुरत आपको नही है तो उन्हे uninstall कर दे ।
स्क्रीन ब्राइटनेस (Screen Brightness) को कम करके रखे-
हमारे फोन की स्क्रिन ब्राइटनेस फोन की बैट्री पर सीधा असर डालती है। इसलिये हमेशा फोन की ब्राइटनेस को कम रखने की कोशिश करे । हमारे फोन मे एक auto-brightness का फीचर भी होता है जो कि जरुरत के अनुसार स्क्रिन ब्राइटनेस को अपने-आप बढाता-घटाता रहता है । आप कोशिश करे कि से हमेशा बंद करके रखे, क्योंकि इसकी वजह से बैट्री की खपत बहुत ज़्यादा होती है ।
लोकल कनेक्टीविटी फीचर को बंद रखे-
हमारे मोबाइल मे ब्लुटुथ, वाई-फाई, होट-स्पोट जैसे कई फीचर होते है जो हमे अपने आस-पास के अन्य डिवाइस से जुडने मे मदद करते है । जब ये सब फीचर on होते है तो बहुत ज़्यादा बैट्री की खपत होती है। इसलिये हमेशा ध्यान रखे कि इनमे से कोई फीचर बेवजह On तो नही है, और अगर है तो उन्हे फौरन Off कर दे ।
इंटरनेट को बंद रखने की कोशिश करे-
वैसे यह हर समय संभव नही है कि इंटरनेट को बंद रखा जाये, परंतु जब भी संभव हो सके इंटरनेट को बंद कर दे, इससे फोन बैट्री की बैक-अप बहुत ज़्यादा बढ जाती है।
सही चार्ज़र का इस्तेमाल करे-

जैसा कि हम पहले ही बात कर चुके है कि जिस कंपनी का फोन है उसी कंपनी का चार्ज़र इस्तेमाल करना चाहिये । इससे बैट्री की लाईफ भी अच्छी रहती है और बैक-अप भी अच्छा मिलता है ।
स्लीप-टाईम को कम रखे-
फोन की स्लीप-टाइम को कम रखे और हो सके तो सबसे कम पर सेट करे । इससे आपके फोन के स्क्रिन कम समय तक On रहेगी और बैट्री बैक-अप भी ज़्यादा मिलेगा ।
लाईव-वालपेपर का इस्तेमाल न करे-
आपने बहुत सारे ऐसे वालपेपर जरुर देखे होंगे जो स्क्रिन पर मुवमेंट करते रहते है जैसे कोई मछली तैर रही है या कोई गेंद उछल रही है या बहुत सारे तारे गैलेक्सी के रुप मे घुम रहे है । अगर आप इस तरह का कोई वालपेपर इस्तेमाल कर रहे तो इसे तुरंत हटा दे । ऐसे वालपेपर बहुत पावर इस्तेमाल करते है जिससे बैट्री की खपत बहुत ज़्यादा होती है ।
हमेशा डार्क-थिम का इस्तेमाल करे-

हम सभी के मोबाइल मे दो प्रकार के डिसप्ले थीम होते है – डार्क-थिम और लाइट-थिम ।
लाइट-थिम मे स्क्रीन की ब्राइटनेस ज़्यादा होती है जिससे मोबाइल की बैट्री जल्दी खत्म होती है जबकि डार्क-थिम मे बाईटनेस बहुत कम होती है जिससे बैट्री जल्दी डिस्चार्ज़ नही होती है। डार्क-थिम इस्तेमाल करने से हमारे आंखो पर भी कम प्रभाव पडता है इसलिये हमेशा डार्क-थिम इस्तेमाल करने की कोशिश करे।
लोकेशन-सेटिंग्स को बंद कर दे-
अगर आपके फोन की लोकेशन हमेशा On रहती है तो इससे आपके फोन की बैट्री पर प्रभाव पडता है, हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाये तो आपको हमेशा अपने फोन के लोकेशन को On करके रखना चाहिये, ताकि अगर आपका फोन कभी कही खो जाये तो आप उसे तुरंत ढूंढ सकते है । फिर भी आप कोशिश करे कि जब भी जरुरत न हो लोकेशन को Off करके रखे ।
बैट्री-सेवर को हमेशा चालू रखे-

हमारे फोन मे बैट्री-सेवर का एक फीचर दिया जाता है जिसके On रहने से बैक-ग्राउंड मे चलने वाले ऐप्स अपने आप हट जाते है जिससे फोन की बैट्री बहुत कम खर्च होती है। इसलिये अगर आप चाहते है कि आपके फोन की बैट्री जल्दी खत्म न हो तो इसे जरुर चालू करके रखे ।
तो दोस्तो ये थी कुछ जरुरी जानकारी जिनकी मदद से हम अपने फोन की बैटरी बैक-अप को बढा सकते है । अब हम समझ चुके है कि फोन की बैटरी कम क्यों चलती है ? या फिर बैटरी जल्दी खत्म होने के कारण । या मोबाइल की बैटरी बैक-अप कैसे बढ़ाएं? (Mobile ki battery back-up kaise badhaye ?)
उम्मिद करता हूँ कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी । ऐसे ही रोचक जानकारी हिंदी भाषा मे पाने के हमारी वेबसाईट जरुर देखे और हमारे Telegram Channel को जरुर join करे, धन्यवाद ।