Digital WorldMoj App क्या है? इसकी क्या खासियत है?

Moj App क्या है? इसकी क्या खासियत है?

Read More

Moj App kya hai

क्या आप जानते है कि Moj App क्या है और इसे कैसे use करते है तो चलिये आज आपको इस post पर हम आपको बताते है साथ ही आपको बतायेंगे कि इसे use करते समय आपको किन बातो का ध्यान रखना चाहिये और इसके मध्यम से आप कैसे पैसे भी कमा सकते है ?

Moj App क्या है?

आप जानते ही है कि इंडिया ने जब से TikTok App  को बंद किया है तब से बहुत से नये नये App हर दिन Launch हो रहे है । Moj भी TikTok की तरह एक Short Video Making App है और ये पुर्णतय Indian App है। इसे Mohalla Tech Pvt Ltd नाम की company के द्वारा Develop किया गया है । इसे ShareChat App के द्वारा बनाया गया है और इसके Owner का नाम Ankush Sachdeva है।

इस App पर आप Videos देख सकते है, उन्हे Download कर सकते है, Like-Comment कर सकते है उन्हे Social Media पर Share कर भी सकते है ।

Moj App मे किस विषय पर विडियो बना सकते है?

इस App पर आप निम्न Topics पर videos बना सकते है-

  • Dance
  • Sports
  • Funny videos
  • News realated Videos
  • Songs
  • Comedy Videos
  • Vlog
  • DIY videos

Moj App किस-किस भाषा मे उपलब्ध है?

इस App पर आप अपने स्थानीय भाषा साथ-साथ 15 भारतीय भाषाओ मे Videos बना सकते है-

  • English
  • Hindi
  • Telugu
  • Marathi
  • Gujarati
  • Punjabi
  • Malayalam
  • Bengali
  • Tamil
  • Kannada
  • Odia
  • Bhojpuri
  • Assamese
  • Rajasthani
  • Harayanvi and
  • Urdu

Moj App को download करना बहुत आसान है साथ ही इसमे आपको किसी भी प्रकार का Subsciption या Membership लेने की जरुरत नही होती है ये पुरी तरह से Free है। इसे आप अपने Mobile के Google PlayStore से Install कर सकते है|

Moj App का इस्तेमाल कैसे करे ?

  • सबसे पहले इसे Open करे ।
  • आपके आप आपको Language Choose करने का Option आयेगा । आप अपनी पसंदीदा Language को select करे ।
  • आपको Login करने की आवश्यकता नही है । आप Videos देख सकते है ।
  • किसी भी video को Like, Comment, Share या अपनी Video बनाने के लिये आपको Login करने की जरुरत पडती है ।

Moj App मे और Account कैसे बनाये?

  • सबसे पहले app open करे ।
  • फिर Homepage पर Profile Option पर Click करे ।
  • आपको Create Account या Login करने का Option मिलेगा ।
  • आप अपना Mobile No डाल कर Next Option पर Click करे ।
  • आपके Mobile पर एक OTP आयेगा, उसे Enter कर Login करे ।
  • आपका Account Ready है और अब आप किसी भी Video पर Like, Comment, Share और अपनी Video बना कर उसे Share कर सकते है ।

Moj App से पैसे कैसे कमाये?

  • Moj App से आप पैसे भी कमा सकते है। आप अपने Videos मे किसी Company की Advertising कर अच्छी कमाइ भी कर सकते है ।
  • आप अपनी Videos के माध्यम से किसी Company के Products की Sponsorship कर सकते है जिसके बदले मे आपको एक मोटी रकम भी मिलती है साथ मे वो Product आपको Free मे मिल जाता है ।
  • छोटे-छोटे Creators के साथ collab करके भी आप अपनी Earning को बडा कर सकते है ।

लेकिन ये सब तभी हो पायेगा जब आपके Followers  काफी ज़्यादा हो । इसलिये आपको कोशिश करनी चाहिये कि आपके Followers अधिक से अधिक हो । क्युंकि अगर आपके Followers जितने ज़्यादा होंगे, आपके Sponsor किये हुऐ Products की जानकारी उतने लोगो तक पहुंच पायेंगे ।

जरुरी जानकारी

अगर आप कुछ जरुरी बातो को Videos बनाते समय ध्यान मे रखेंगे तो आप अपने Followers की संख्या को बहुत तेज़ी से ज़्यादा कर सकेंगे। जैसे-

  • आप हमेशा कुछ अलग Content की तलाश मे रहे क्युंकि अगर आपकी content अलग होगी तो आपकी Videos बहुत जल्दी Viral हो सकती है जिससे आपके Followers ज़्यादा होंगे ।
  • Videos की Quality पर खाश ध्यान दे । कोशिश करे कि videos मे lighting ठीक से हो ।
  • Videos की Duration पर ध्यान दे , क्युंकि लोग ज़्यादा लम्बी Videos पसंद नही करते है हलांकि जिस Video की watch-time जितनी ज़्यादा होती है उसके viral होने के Chances उतने ज़्यादा होते है । इसलिये कोशिश करे को Topic अच्छा और Attractive हो ।
  • Videos बनाते वक़्त ध्यान रखे कि Shooting हमेशा public place मे करे । इससे Attention ज़्यादा मिलता है और Followers ज़्यादा मिलते है ।

तो दोस्तो उम्मिद करता हूँ कि अब आप Moj app से जुडी सारी बाते समझ चुके होंगे और आपको ये Post पसंद आया होगा । ऐसे ही जानकारी हिंदी मे पाने के लिये आप हमारी वेबसाईट पर Visit करते रहे ।

धन्यवाद

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article