IRCTC एज़ेंट कैसे बने और इसके क्या-क्या फायदे है ?– दोस्तो अगर आपने कभी ट्रेन या रेलगाडी मे सफर करने के लिये ओनलाईन माध्यम से टिकट बुक की है तो आपने IRCTC के बारे मे जरुर सुना होगा या फिर जरुर जानते होंगे । IRCTC के माध्यम से आप रेल, हवाई-जहाज़, होटल्स आदि की बुकिंग्स बहुत ही आसानी से चुटकियो मे कर सकते है ।

परंतु क्या आप जानते है कि IRCTC आपको टिकट बुकिंग करने के साथ-साथ रोज़गार की सुविधा भी देता है । मतलब आप IRCTC के माध्यम से टिकट बुकिंग करने के साथ-साथ इसे अपनी आय या कमाई का भी एक जरिया बना सकते है और अच्छी-खासी कमाई कर सकते है ।
जी हाँ, अगर आपको एक रोज़गार की जरुरत है या आप पार्ट-टाईम के रुप काम कर कुछ पैसे कमाना चाहते है तो IRCTC आपके लिये एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जिसमे आप एज़ेंट के रुप मे काम करके महिने के एक लाख रुपये तक की मोटी कमाई कर सकते है वो भी बहुत कम निवेश करके ।
तो आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि IRCTC Agent कैसे बने ?, या आईआरसीटीसी का एज़ेंट बनने के लिये क्या करना होगा?, IRCTC Agent बनने के क्या-क्या फायदे है? या फिर IRCTC Agent बनकर कैसे लाखो कमाये? तो चलिये शुरू करते है
Page Contents
आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म क्या होगा?
IRCTC का पुरा नाम Indian Railways Catering and Tourism Corporation होता है।
आईआरसीटीसी एज़ेंट का क्या काम होता है?
आईआरसीटीसी एज़ेंट का मुख्य काम ग्राहको के लिये रेल, हवाई-जहाज और होटल के लिये टिकट की बुकिंग करना होता है जिसके बदले मे एज़ेंट को कमीशन के रुप मे कुछ पैसे मिलते है।
आईआरसीटीसी एज़ेंट बनने के क्या फायदे है?
एक आईआरसीटीसी एज़ेंट बनने के अनेको फायदे है, जैसे-
- आईआरसीटीसी एज़ेंट कमाई का बेहतर जरिया है क्योंकि एक बार आपने बाज़ार मे अपनी पकड बना ली तो फिर आप लम्बे समय तक इस काम को करके सकते है।
- इसमे समय की कोई पाबंदी नही है। आप अपनी सुविधा के अनुसार जब चाहे काम कर सकते है।
- इसमे प्रति टिकट अच्छा-खासा कमीशन मिलता है जिसमे आपकी कमाई अच्छी सकती है।
- इसमे आपको किसी प्रकार का ट्रेड लाईसेंस लेने की जरुरत नही होती है। सिर्फ एक ज्वाईनिंग फीस देकर आप इसके एज़ेंट बन सकते है।
- आज प्रतिदिन लाखो-करोडो लोग ट्रेन से सफर करते है और समय के अभाव मे लोग रेलवे-स्टेशन पहुंचकर लम्बी लाईन मे लगकर टिकट कटवाना नही चाहते है। ऐसे मे आप एक बेहतर विकल्प हो सकते है।
- एक IRCTC Agent बनकर आप सिर्फ ट्रेन ही नही बल्कि हवाई-जहाज, होटल और बसो की टिकट बुकिंग कर कमीशन प्राप्त कर सकते है।
IRCTC एज़ेंट बनने के लिये कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिये?
आईआरसीटीसी एज़ेंट बनने के लिये आपको बहुत ही सामान्य से दस्तावेज़ चाहिये-
- इसके लिये आपके पास आधार कार्ड का होना जरुरी है।
- पैन कार्ड भी आनिवार्य है।
- मोबाईल न. और ई-मेल आई-डी
- आपका पासपोर्ट साईज़ फोटो
अगर आपके पास ये सभी चीज़े है तो आप बहुत ही आसानी से आईआरसीटीसी एज़ेंट बन सकते है।
आईआरसीटीसी एज़ेंट के लिये पंजीकरण शुल्क क्या है? । IRCTC Agent Registration Fee.
जो लोग आईआरसीटीसी एज़ेंट बनना चाहते है उनके लिये रज़िस्ट्रेशन शुल्क के रूप मे दो प्रकार के प्लान उपलब्ध है-
प्लान | शुल्क | वेलिडीटी |
प्लान A | 3999 | 1 वर्ष |
प्लान B | 6999 | 2 वर्ष |
इसके अलावा आपको आपको प्रति टिकट एक शुल्क भी देना होता है और इस शुल्क को टिकटो की बुकिंग की संख्या के आधार पर तीन भागो मे बांटा गया है ज़ो इस तरह है-
SLAB | BOOKING/MONTH | FEE/BOOKING |
SLAB 1 | 1-100 | 10 |
SLAB 2 | 101-300 | 8 |
SLAB 3 | 300+ | 5 |
आईआरसीटीसी एज़ेंट बनकर कितना और कैसे कमाया जा सकता है?
एक आईआरसीटीसी एज़ेंट बनकर आप हर महिने अच्छी-खासी कमाई कर सकते है। इसमे आपकी कमाई की कोई सीमा नही है क्योंकि इसमे आपको प्रति टिकट कमीशन मिलता है इसलिये आप जितने टिकटो की बुकिंग करेंगे, आपको उतना ही कमीशन मिलेगा ।
अब हम जानेंगे कि एक एज़ेंट की प्रति टिकट कितना कमीशन मिलता है। इसे भी दो भागो मे बांटा गया है-
Ticket Type | Commission per Booking |
AC Class | 40 |
Non-AC Class | 20 |
इसके अनुसार अगर उदाहरण के रुप मे मान लिया जाये कि प्रतिमाह कोई एज़ेंट 2000 एसी टिकटो की बुकिंग करता है और 2000 नन-एसी की तो प्रतिमाह उसकी कमाई लगभगभग एसी टिकट से 80000 रुपये और नन-एसी टिकट से 40000 रुपये, यानि कि कुल मिलाकर वह प्रतिमाह 1,20,000 रुपयो तक की कमाई कर सकता है।
अब तक हम समझ चुके है कि एक आईआरसीटीसी एज़ेंट बनने के क्या-क्या फायदे होते है? या फिर एक आईआरसीटीसी एज़ेंट बनने के लिये कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिये? या फिर एक आईआरसीटीसी एज़ेंट बनकर प्रतिमाह कितना कमाया जा सकता है?
IRCTC एज़ेंट कैसे बने?
अब हम जानेंगे कि एक IRCTC एज़ेंट कैसे बने? अगर आप सोच रहे कि आप सीधे आईआरसीटीसी से संपर्क कर और रज़िस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान कर आप एज़ेंट बन सकते है तो ऐसा नही है। IRCTC ने अपने एज़ेंट बनाने का काम अलग-अलग कंपनियो को दे रखा है। इन्हे अधिकृत प्रिंसिपल सर्विस प्रोवाइडर कहा जाता है।
अगर आप एक आईआरसीटीसी एज़ेंट बनना चाहते है तो आपको इन सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा। इन सभी सर्विस प्रोवाइडर की लिस्ट मे दे दी है आप से दिये गये लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है। इस लिस्ट मे दिये गये किसी भी सर्विस प्रोवाइडर से आप संपर्क कर सकते है। एज़ेंट बनने के लिये फीस और प्रक्रिया की नवीनतम जानकारी आपको उनसे प्राप्त हो जायेगी।
सर्विस प्रोवाईडर की लिस्ट यहाँ दी गयी है- यहाँ क्लिक करे
आईआरसीटीसी एज़ेंट के क्या-क्या नियम है?
आईआरसीटीसी एज़ेंट के लिये बहुत सारे नियम बनाये गये है जिनका उन्हे पालन करना होता है। अगर एज़ेंट किसी नियम को तोडता है या उसका उलंघन करता है तो उसकी एज़ेंसी खत्म कर दी जाती है। कुछ महत्वपुर्ण जानकारी नीचे दी गई है साथ सभी नियमो की पुरी लिस्ट भी उपलब्ध है-
- टिकट की बुकिंग तभी की जा सकती है जब यात्री सामने मौजुद हो।
- टिकट की बुकिंग करते समय यात्री का मोबाइल न. दर्ज़ करना जरुरी है।
- टिकट को यात्री के सहमती से ही रद्द किया जाये।
- टिकट को रद्द करने पर यात्री को पैसे तुरंत वापस कर दिया जाना चाहिये।
- एक बात का पुरा ध्यान रखा जाये कि टिकट बुकिंग करते समय यात्री को शुल्क और लाभो की पुरी जानकारी दी जानी चाहिए।
पुरी लिस्ट यहाँ दी गई है- यहाँ क्लिक करे
Instagram se paise kaise kamaye?| इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये?
घर बैठे पैसे कैसे कमाये मोबाइल से ? जानिये इन 10 तरिको को
तो उम्मिद करता हूँ कि आप समझ चुके होंगे कि IRCTC एज़ेंट कैसे बने और इसके क्या-क्या फायदे है ? या फिर आईआरसीटीसी एज़ेंट बनकर कितना और कैसे कमाया जा सकता है? फिर भी अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट जरुर करे और ऐसे रोचक जानकारी हिंदी भाषा मे पाने के लिये हमारी वेबसाईट जरुर देखे या फिर हमारे Telegram Channel को जरुर join करे।
Mujhe kuchh
nahi aaya