Technologyआईफोन और एंड्राइड फोन में क्या अंतर है ?

आईफोन और एंड्राइड फोन में क्या अंतर है ?

Read More

आईफोन और एंड्राइड फोन में क्या अंतर है ? – जब भी हम कोई समान लेने बाज़ार जाते है तो सबसे पहले हम उस सामान को जांचते-परखते है उसे अन्य दुसरे समानो से तुलना भी करते है और पुरी तरह से संतुष्ट होने के बाद हम उसे खरीदते है।

और शायद यह तब भी होता है जब हम कोई मोबाइल-फोन खरीदते है । क्योंकि बाज़ार मे हर दिन अलग-अलग कंपनियो के ढेरो फोन आते है जिससे हम confuse हो जाते है कि हमे कौन-सा फोन लेना चाहिये, जो हमारे बज़ट मे भी हो और अच्छा भी ।

ऐसे मे कभी न कभी आपने जरुर सोचा होगा कि आईफोन क्या है? या फिर आईफोन और एंड्रॉयड में कौन अच्छा है ? या फिर ios और android के बीच क्या अंतर है ? या फिर आईफोन महंगा क्यों होता है ?

आज हम इन्ही सब बातो पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि आईफोन और एंड्राइड फोन में क्या अंतर है ? और आपके लिये कौन बेहतर है ?

आईफोन और एंड्राइड फोन में क्या अंतर है ?

आईफोन किसे कहते हैं ?

iphone एक स्मार्टफोन ही है जिसे apple inc. नाम की कंपनी बनाती है । Apple inc. के मालिक steve jobs है । यह iOS ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है । इसे सबसे पहले 29 जुन 2007 मे launch किया गया था ।

आईफोन की क्या विशेषता है?

इसकी सबसे बडी विशेषता यह है यह iOS ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है । जिसकी वजह से इसकी performance बहुत ही बढिया होती है । इसके साथ ही iPhone की मुख्य विशेषता यह भी है कि इसे iPod, कंप्यूटर तथा स्मार्टफोन और एक अच्छी quality के कैमरे को एक साथ जोडकर बनाया जाता है ।

आईफोन महंगे क्यों होते हैं ?

आईफोन स्मार्टफोन की कीमत बहुत ज्यादा होने की बहुत वजह है, जैसे इसकी डिजाइन और इसके फीचर्स… इसकी पुरी body metal की बनी होती है जिसकी वजह से यह बहुत ही मजबूत होता है ।

इतना ही नहीं, आईफोन के कई पार्ट्स में सोने-चांदी का भी इस्तेमाल होता है। इसके कैमरे की quality किसी dslr कैमरे से कम नही होती है । और जबकि इसे दुसरे देश से लाया जाता है इसलिये इसकी कीमत मे कई प्रकार के taxex भी शामिल होते है ।

एंड्राइड फोन कौन से होते हैं?

Android फोन वैसे फोन होते है जो android ओपेरेटिंग सिस्टम पर काम करते है । आज कल बाज़ार मे जितने भी फोन आते है उनमे से अधिक android फोन ही होते है ।

Android गुगल के द्वारा बनाया हुआ operating system है जिसे 23 सितम्बर 2008 को launch किया गया था ।

आईफोन और एंड्राइड फोन में क्या अंतर है ?

आईफोन और एंड्राइड फोन  काफी अंतर है और दोनो एक दुसरे से बिल्कुल ही अलग है-

ओपेरेटिंग सिस्टम

आईफोन  apple inc. द्वारा बनाये गये iOS ओपेरेटिंग सिस्टम पर काम करते है और इसके सभी पार्ट्स apple inc. के द्वारा ही बनाये जाते है, जबकि एंड्राइड फोन google द्वारा बनाये गये एंड्राइड ओपेरेटिंग सिस्टम पर काम करते है । एंड्राइड फोन के पार्ट्स अलग-अलग कंपनिया बनाती है ।

निर्माणकर्ता कंपनिया

आईफोन सिर्फ apple inc. द्वारा बनाये जाते है जबकि एंड्राइड फोन बहुत सारी कंपनिया जैसे- Xiaomi, Vivo, Oppo, Haier, LG, Nokia द्वारा बनाये जाते है ।

निर्माण गुणवत्ता

आईफोन की body पुरी तरह से धातू की बनी होती है जिससे यह काफी मजबुत होता है और गिर जाने पर टूटता भी नही है । जबकि एंड्राइड फोन प्लास्टिक और कई अन्य प्रकार के फाईबर से मिलकर बने होते है जिससे इनकी मजबूती कुछ खाश नही होती है ।

कैमरा क्वालिटी

आईफोन का कैमरा काफी बेहतरीन होता है और पुराने होने पर भी इसकी quality कभी खराब नही होती है ।

जबकी एंड्राइड फोन का कैमरा सामान्य क्वालिटी का होता है और जैसे-जैसे फोन पुराना होता जाता है इसके कैमरे की क्वालिटी भी बिगडती जाती है ।

प्रोसेसिंग क्वालिटी

आईफोन iOS ओपेरेटिंग सिस्टम पर काम करते है जिसकी वजह से इसकी performance काफी अच्छी होती है और ये कभी भी हैंग नही होता है । जबकि एंड्राइड फोन एंड्राइड ओपेरेटिंग सिस्टम पर काम करते है और इसकी performance आईफोन जैसी नही होती है ।

डिवाईस के गर्म होने की समस्या

लम्बे समय तक use करने पर भी आईफोन मे गर्म होने की कोई समस्या नही होती है जबकी कई कंपनियो के एंड्राइड फोन मे ऐसी समस्या देखने को मिलती है । फोन के गर्म होने पर उसके विस्फोट होने का खतरा होता है ।

बैटरी-लाइफ

आईफोन की बैटरी-लाइफ कुछ ज़्यादा अच्छी नही होती है, जबकि एंड्राइड फोन की बैटरी 5000-6000 mAH तक की होती है जो आईफोन के मुकाबले ज़्यादा लम्बे समय तक टिकी रहती है ।

कीमत

आईफोन की कीमत एंड्राइड फोन की तुलना मे बहुत ज़्यादा होती है जिसकी वजह से हर इंसान इसे नही ले पाता है । जबकी एंड्राइड फोन की कीमत मात्र 3000 रुपयो से शुरू हो जाती है जिसकी वजह से लोग इसे ज़्यादा पसंद करते है ।

मल्टीटास्किंग

एंड्राइड फोन मे आपको मल्टीटास्किंग की सुविधा मिलती है जिससे आप एक बारे मे कई सारे apps पर काम कर सकते है । जबकि आईफोन मे आपको ये सुविधा नही मिलती है । इसमे आप एक बार मे एक ही काम कर सकते है ।

ऐप्स और गेम्स का इंस्टालेशन

आईफोन मे आप कुछ ही ऐप्स और गेम्स को इंस्टाल कर सकते है जबकि एंड्राइड फोन मे आप लाखो ऐप्स और गेम्स को इंस्टाल कर सकते है ।

आईफोन और एंड्रॉयड में कौन अच्छा है?

वैसे अगर देखा जाये तो दोनो अच्छे है । क्योंकि कुछ चीज़े आईफोन मे मिलते है लेकिन एंड्रॉयड मे नही, जैसे- मेटालिक body, iOS operating system, no heating issue, प्रोसेसिंग क्वालिटी और भी बहुत कुछ ।

कुछ चीज़े एंड्रॉयड मे मिलते है लेकिन आईफोन मे नही, जैसे- लम्बी बैटरी-लाईफ, मल्टीटास्किंग, कम कीमत होना ।

तो ये सब थी आईफोन और एंड्राइड फोन में क्या अंतर है ?  कुछ मामलो मे आईफोन बेहतर है तो कुछ मामलो मे एंड्रॉयड फोन । 

आईफोन और एंड्रॉयड में आपके लिये कौन अच्छा है?

ये बात आप पर निर्भर करती है और साथ ही आपकी पसंद पर । क्योकि दोनो मे से आपके लिये कौन अच्छा है ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे इस्तेमाल करते है । वैसे आपको क्या (आईफोन और एंड्रॉयड में कौन अच्छा है?) लगता है ये बात हमे कमेंट करके जरुर बताये ।

  हम उम्मिद करते है कि आपको ये post पसंद आया होगा ।

ऐसे ही रोचक जानकारी हिंदी भाषा मे पाने के लिये आप हमारी वेबसाइट जरुर देखे ।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article