हैल्लो दोस्तो, आज हम जानेंगे कि बीमा यानी कि Insurance क्या है (What is insurance) ?, इसकी शुरुआत कब, कहाँ और कैसे हुई ? Insurance कितने प्रकार के होते है ? हमे इसकी जरुरत क्यो है ? India मे कितने insurance companies है ? तो चलिये शुरु करते है :-
Page Contents
बीमा क्या है ? । What is Insurance ?
बीमा (Insurance) एक प्रकार का समझौता (Contract) है जो कि ग्राहक और बीमा कंपनी के बीच होता है जिसके अनुसार यह सुनिश्चित किया जाता है कि ग्राहक बीमा कंपनी के द्वारा तय की गई प्रिमियम का समय पर भुगतान करेंगे और बदले मे बीमा कंपनी उन्हे Financial Cover देगी । अगर ग्राहक की किसी प्रकार की आकस्मिक मृत्यू होती है तो बीमा कंपनी उनके परिवार को एक निश्चित राशि प्रदान करेगी ।
बीमा का सीधा मतलब भविष्य मे होने वाली आर्थिक ज़ोखिम से सुरक्षा होता है । अगर कोई बीमा कंपनी किसी व्यक्ति का बीमा करती है तो उस व्यक्ति को भविष्य मे होने वाली आर्थिक ज़ोखिम की भरपाई बीमा कंपनी करेगी।
बीमा की शुरुआत । Beginning of Insurance
माना जाता है कि बीमा की शुरुआत 13वी शताब्दी मे हुआ था । प्राचीन काल मे विदेशो से वस्तुओ का आयात-निर्यात समुद्री मार्ग से होता था जो कि बहुत ही ज़ोखिम और समुद्री डाकुओ के लुटे जाने के खतरे से भरा था । इससे बचने के लिये व्यापारियो ने एक उपाय निकाला कि प्रत्येक यात्रा से पहले वो एक निश्चित राशि सबसे जमा करते थे और अगर किसी भी व्यापारी के साथ किसी प्रकार का दुर्घटना हो जाती थी तो उसी जमा की गयी राशि से उसकी भरपाई की जाती थी । बस यही से बीमा की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे पुरे दुनिया मे फैल गई ।
और पढे :- How to download Youtube Videos ?
बीमा के प्रकार । Types of Insurance
बीमा कई प्रकार के होते है-
- जीवन बीमा (Life)
- स्वास्थ्य बीमा (Health)
- भंडार बीमा (Stock)
- वाहन बीमा (Vehicle)
- अग्नि बीमा (Fire)
बीमा की जरुरत । Need of Insurance
वैसे देखा जाये तो ऐसा कोई इंसान नही है जिसे बीमा की जरुरत नही है । अगर आपके कंधो पर परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी है तो आपको जीवन बीमा (Life Insurance) लेनी चाहिए । अगर आप अपने सेहत को लेकर चिंतित है तो आपको स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) लेना चाहिये और अगर आपको आपके वाहन के दुर्घटना हो जाने पर होने वाले खर्च से बचना है तो आपको वाहन बीमा (Vehicle Insurance) लेना चाहिये ।
और पढे :- Immunity kaise badhaye ?
बीमा का महत्त्व | Importance of Insurance
हमारे जीवन मे बीमा का बहुत महत्त्व है । कोरोना ने एक बात हमे जरुर समझायी है हमारा जीवन अनिश्चित है यहाँ कब किसके साथ क्या हो जाये, कोई नही जानता है ? और एक बात तो परमसत्य है कि आपके न रहने पर आपके परिवार का सबसे बडा सहारा पैसा है । क्योंकि आपके न रहने पर आपके परिवार पर जो पैसो की आफत आयेगी उसे आपके अलावा और कोई दुर कर सकता है तो वो बीमा कंपनी ही है । इसलिये अगर आपने अभी तक अपना बीमा नही करवाया है तो आज ही करवाये ।
भारत मे बीमा कंपनी । Insurance companies in India
भारत मे विभिन्न बीमा कंपनी है:-
- LIC
- HDFC Life
- SBI Life
- ICICI Prudential
- MAX Life
- Bajaj Allianz
- Star Union Dai-ichi
- Aegon
- Aviva Life insurance
- Bharti AXA
- Canara HSBC
- Exide Life Insurance
- IDBI Federal
- India First
- Aditya Birla Sun Life Insurance
- Kotak Mahindra
- PNB Met Life
- Reliance Nippon
- TATA AIA
- Edelweiss Tokio
- Future Generali
इनके अलावा और भी बहुत सारी बीमा कंपनी है जो भारत मे उपलब्ध है ।
तो दोस्तो, उम्मिद करता हूँ कि आपको ये post पसंद आयी होगी । ऐसे ही रोचक जानकारी हिंदी मे पाने के लिये हमारी वेबसाइट www.hindimeinsamjhe.com जरुर देखे ।