Make MoneyInstagram se paise kaise kamaye?| इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये?

Instagram se paise kaise kamaye?| इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये?

Read More

Instagram se paise kaise kamaye- आज कल हर कोई पैसे कमाने का नए-नए तरीके ढूंढ रहा है। आज जब सबके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट है तो हर कोई चाहता हैं कि ऐसा क्या किया जाए की कुछ पैसे कमाए जा सके।

Social media का नाम सुनकर आपने मन में इंस्टाग्राम का नाम जरूर आता होगा और हो सकता है की आप इसका इस्तेमाल भी जरूर करते होंगे । अगर आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते है तो क्या आप जानते है कि आप Instagram के माध्यम से आप अच्छी खासी कमाइ भी कर सकते है।

Instagram se paise kaise kamaye?

तो आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि Instagram से पैसे कैसे कमाए? लेकिन उससे पहले हम जानेंगे कि इंस्टाग्राम क्या है?, इंस्टाग्राम की शुरुआत कब और कैसे हुई? , इंस्टाग्राम के संस्थापक कौन थे? , अभी इंस्टाग्राम के मालिक कौन है? या फिर Instagram se paise kaise kamaye?

Page Contents

Instagram क्या है ?

Instagram एक social-networking application है जिसपर आपको अपने photos और videos लोगो के साथ शेयर करने की सुविधा मिलती है। आज लोग फेसबुक और ट्विटर की तरह इसका भी इस्तेमाल करते है और दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।

जितने भी अभिनेता, अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ और बड़े उद्योगपति है सभी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है और उनको चाहनेवाले उनके फैंस उनको Instagram पर follow करते है ताकि वो उनके द्वारा शेयर किए photos और videos देख सके।

Instagram की शुरुआत कब और कैसे हुई?

इंस्टाग्राम app को 6 October 2010 बनाया गया था। इस ऐप ने बहुत ही कम समय में लोगो के बीच अपनी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। मात्र कुछ ही सालो में इसे इस्तेमाल करने वालो की संख्या अरबों में हो गई थी।

शुरूआत में इसे एक कंप्यूटर प्रोग्राम के रूप में लॉन्च किया गया था जिसपर बिना इन्टरनेट के भी लोग अपने फोटोज़ शेयर कर सकते थे। इसी वजह से यह बहुत जल्दी लोगो के बीच लोकप्रिय हो गया था। उस वक्त इसमें videos शेयर करने की सुविधा नहीं थी।

Instagram के संस्थापक कौन थे?

इंस्टाग्राम के संस्थापक केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर नाम के दो व्यक्ति थे। इसकी स्थापना उन्होंने के कम्प्यूटर प्रोग्राम के रूप में किए थे जिसका नाम उस वक्त उन्होंने बर्बन रखा था। परंतु बाद में इसका नाम बदलकर Instagram कर दिया गया जो कि instant और telegram दोनो का संयुक्त रूप है।

Instagram के मालिक कौन है?

वर्तमान में इंस्टाग्राम के मालिक Mark Zuckerberg है जो कि facebook और what’sapp के भी मालिक है। इंस्टाग्राम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए Mark Zuckerberg ने वर्ष 2012 में इसे खरीद लिया था।

Instagram reels क्या है?

Instagram reels पर आप अपने विडियो को शेयर कर सकते है और दुसरो के विडिओ को देखकर उसपर like, comment कर उसे शेयर भी कर सकते है।

Instagram पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं? या इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाए?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? देखिये अगर आप इंस्टाग्राम से जल्द से जल्द और अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने फॉलोवर्स की संख्या को बढ़ाने में हमेशा ध्यान देना चाहिए। क्योंकि Instagram पर आपकी कमाई आपके फॉलोवर्स की संख्या पर ही निर्भर करती है। जितने ज्यादा फॉलोवर्स,उतनी ज्यादा कमाई।

क्योंकि आप जो भी affiliate link शेयर करेंगे उसपर अधिक से अधिक click और खरीद तभी हो पाएगी जब आपके फॉलोवर्स ज्यादा होंगे, या फिर आपके फॉलोवर्स की संख्या के आधार पर ही लोग अपने चैनल को प्रमोट करने या अपने products की एडवरटाइजिंग के लिए अधिक पैसे देंगे।

इसलिए यह सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने पर जरूर काम करे। Instagram पर अपने followers बढ़ाने के कई तरीके है जिसके बारे में हम विस्तार से बात करेंगे –

अच्छी और मज़ेदार वीडियो, फोटो शेयर करे –

आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि कब कौन सी चीज ट्रेंडिंग पर है और कोशिश करे कि उसी से जुड़ी photo और videos शेयर करे। इससे आपके फॉलोवर्स आपकी videos पर लाइक और कॉमेंट करेंगे और दूसरो के साथ शेयर करेंगे। जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ते रहेंगे।

आप पढ़ाई, कॉमेडी, सामान्य ज्ञान और मनोरंजन से जुड़ी जानकारी के आधार पर फोटो और videos बनाए और उसे शेयर करे। इस तरह के चैनल बहुत जल्दी popular होते है और बड़ी संख्या में फॉलोवर्स बढ़ते है।

नियमित रूप से फोटो और वीडियो शेयर करते रहे –

आप जिस भी विषय पर अपना चैनल बनाए,एक बात का हमेशा ध्यान रखे कि आप नियमित रूप से फोटो और विडियो शेयर करते रहे। किसी भी क्षेत्र में सफलता का मूल मंत्र नियमित रूप से प्रयास करना होता है।

अगर आप नियमित रूप से अच्छी पोस्ट शेयर करेंगे तो इस बात पर कोई संदेह नहीं कि बहुत जल्द ही आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे।

अपने चैनल को शेयर करे –

चैनल बनाने के बाद उसमे फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने चैनल को लोगो के साथ शेयर भी करना चाहिए। आपके मोबाइल में जितने भी लोगो के contact no सेव है उन सबके साथ अपने चैनल को जरूर शेयर करे।

इसके बाद अपने चैनल को social media जैसे facebook, what’s app पर भी जरुर शेयर करे। जितना ज़्यादा आप अपने चैनल को शेयर करेंगे उतनी जल्दी आपके followers भी बढेंगे।

बडे चैनल्स के साथ collaborate करे-

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये?

अगर आप अभी इंस्टाग्राम पर नये है तो हो सकता है कि आपके ज़्यादा followers नही होंगे, इसलिये आप अपने followers को बढाने के लिये बडे चैनल की मदद ले सकते है। आप उनसे संपर्क करके उनके साथ मिलकर कुछ विडिओ बनाये जिसमे आप अपने चैनल के बारे मे जानकारी दे, और उस विडियो को उनके चैनल पर शेयर करे। हो सकता है कि इसके बदले मे वो आपसे कुछ पैसे ले, लेकिन इस तरिके से आपको बहुत फायदा होगा और आपके followers बहुत जल्दी बढेंगे।

तो ये थी Instagram से जुड़ी हुई कुछ मूलभूत जानकारी। अब हम जानेंगे कि हम इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये ? (Instagram se paise kaise kamaye?)

Instagram से पैसे कैसे कमाये ?Instagram se paise kaise kamaye?

Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप यह कोशिश लगातार करते रहे जितने ज्यादा हो सके अपने फॉलोअर्स को बढ़ाए। क्योंकि आपके फॉलोवर्स जितने ज्यादा होंगे आपके पैसे कमाने की शुरुआत उतनी ही जल्दी होगी और आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकेंगे।

इससे पहले हमने सीखा है कि घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है अगर आपने वो पोस्ट नही पढ़ा है तो इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।- Click Here

तो चलिए अब हम जानते हैं कुछ आसान तरीकों को ,जिससे हम घर बैठे Instagram se paise kaise kamaye?

Affiliate link का इस्तेमाल करे –

अगर आपके इंस्टाग्राम पर बड़ी संख्या में फॉलोवर्स है और वो आपके पोस्ट regular देखते है तो आप affiliate link के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते है। आप Amazon के affiliate program से जुड़कर अलग -अलग Product की affiliate link अपने पोस्ट के साथ जोड़ सकते है। अगर आपके दिए गए लिंक पर क्लिक कर कोई व्यक्ति वो प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कमीशन आपको मिल जायेगा।

होता ये है कि आपके इंस्टाग्राम के फॉलोवर आपके द्वारा suggest किए गए product को जल्दी खरीद लेते है । ऐसे में मुमकिन है कि आप बहुत जल्दी अपनी कमाई शुरू कर सकते है।

परंतु आप एक बात का हमेशा ध्यान रखे कि अपने फॉलोअर्स को किसी भी प्रकार के गलत प्रोडक्ट की suggestion ना देना आपकी जिम्मेदारी होती है।  आप किसी भी खराब क्वालिटी वाले प्रोडक्ट की लिंक शेयर न करे वरना आपके फॉलोवर्स आपके suggestions पर विश्वास नही करेंगे, इससे आपका नुकसान होगा और आपके फॉलोवर्स भी कम हो सकते है।

किसी कम्पनी के ब्रांड एंबेसडर बनकर पैसे कमाए-

आपने Instagram पर कई ऐसे फोटोज़ और वीडियो देखें होंगे जिसमे लोग अलग अलग कम्पनी के प्रोडक्ट को suggest करते है। जैसें कि earphones, mobile या कोई और इलेक्ट्रॉनिक gadgets। ऐसा वो इसलिए करते हैं क्योंकि वो उस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होते है और अपने product की advertising करवा कर वो कंपनी उन्हें अच्छे पेमेंट्स देती है।

आज कल ये बहुत ही तेजी से पैसे कमाने का तरीका बना हुआ है क्योंकि इससे कंपनी को और उपभोक्ता दोनो को बहुत फायदा होता है। क्योंकि कंपनी को अपने product की advertisement तो करवानी ही है वरना उनके प्रोडक्ट बिकेंगे नही, और अगर वो advertising के पुराने तरीकों को जैसे flex-board या पेपर में एडवर्टाइज करते है तो खर्च वहां भी होना है और शायद ज्यादा ही खर्च होगा,परंतु Instagram के माध्यम से advertise करने से झंझट भी कम होती है और product की बिक्री भी अधिक होती है।

उपभोक्ता को ये फायदा होता है कि वो इंस्टाग्राम पर जिस व्यक्ति को follow करते है उनके बताए product पर जल्दी भरोसा हो जाता है क्योंकि उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाता है जो उस product की सही जानकारी देता है इससे उन्हें कौन सा product लेना है और कौन सा नही, ये सही समझ में आता है।

अपने Instagram channel को monetize करके पैसे कमाए –

अगर आपके इंस्टाग्राम पर कम से कम 10000 followers हैं तो आप अपने account को monetize करने के लिए आवेदन कर सकते है। क्योंकि जैसे ही आपके 10000 followers पूरे होते है आपको monetisation की facility मिल जाती है।

अगर आपका चैनल monetize हो जाता है तो आपके फॉलोवर्स को आपके पोस्ट के बीच बीच के कुछ ads दिखेंगे। अगर वो उन ads पर क्लिक करता है तो आपको पैसे मिलते है। इस तरह से आप अपने पोस्ट से भी पैसे कमा सकते है।

अपने Instagram channel को बेच कर पैसे कमाए –

ये भी एक तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते है। आपको सबसे पहले ये करना है कि एक Instagram channel बना कर उसपर अपने फॉलोवर्स की संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाना है। जब आपके फॉलोवर्स की संख्या अधिक हो जाए तो आप अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट पर channel for sell की tag लगा दे। जो लोग Instagram channel खरीदते है वो आपका ये पोस्ट देखेंगे तो आपको contact करेंगे। आप उन्हें ये चैनल अच्छे खासे कीमत पर बेच सकते है।

आप शायद सोच रहे होंगे कि ये channel कौन खरीदता होगा, तो आपको बता दे कि ऐसे बहुत सारे लोग है या छोटी छोटी कंपनियां है जो अपने product की advertisement करने के लिए ऐसे चैनल बहुत ही अच्छी कीमत दे कर खरीदते है जिससे वो अपने products के बारे में लोगो तक जानकारी पहुंचा सके।

दूसरो के चैनल्स को प्रमोट करके पैसे कमाए –

अगर आपके Instagram channel पर अच्छी संख्या में फॉलोवर्स है तो आप अपने चैनल पर दूसरो के चैनल के बारे में जानकारी दे कर भी पैसे कमा सकते है। ऐसे बहुत सारे लोग है जो अपने youtube और Instagram channel के प्रमोशन के लिए अच्छी रकम देने को तैयार रहते है।

आपको बस अपने पोस्ट में उनके चैनल का लिंक अपने पोस्ट मे देना है और बहुत कम शब्दों में उनके चैनल के बारे में बताना है ताकि लोग उनके चैनल पर जा कर उन्हें follow या subscribe करे। इससे उनका चैनल बड़ा होता है और उनकी आय भी बढ़ती है। इसलिए वो अक्सर बड़े चैनल के माध्यम से अपने चैनल्स की advertising करवाते है।

इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?

अगर देखा जाये तो ये कहना बिल्कुल सही है कि इंस्टाग्राम कभी भी फॉलोवर्स के आधार पर पैसे नही देता है बल्कि ads पर आपके viewers के द्वारा किये गये clicks के आधार पर पैसे देता है।

कितने सब्सक्राइबर होने पर पैसे मिलते हैं?

जब तक आपके 10000 followers नही हो जाते है तब तक आपका चैनल monetize नही होता है। 10000 followers पुरे होने पर आपके चैनल पर monetization शुरु हो जाती है जिससे आपके videos के बीच मे ads आने लगेंगे और उसपर जितने clicks आयेंगे, उतने आपको पैसे मिलेंगे।

बिना फॉलोअर्स के इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए?

अगर आपका चैनल अभी नया है और उसपर followers नही है तो फिर तुरंत पैसे कमाना मुश्किल हो सकता है। ऐसी स्थिति मे आप affiliate link का उपयोग कर सकते है। अगर आपके पोस्ट पर views आ रहे है तो आप अपने हर पोस्ट पर Amazon के अलग-अलग products के affiliate link जरुर डाले। अगर आपके viewers उन links के द्वारा कोई product खरीदते है तो उसका कमीशन आपको मिल जायेगा।

घर बैठे पैसे कैसे कमाये मोबाइल से ? जानिये इन 10 तरिको को

IRCTC एज़ेंट कैसे बने और इसके क्या-क्या फायदे है ?

Driving Licence क्या है और घर बैठे कैसे बनाये ?

तो दोस्तो, उम्मिद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट यह पसंद आया होगा और आप समझ चुके होंगे कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये? (Instagram se paise kaise kamaye?), इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?, इंस्टाग्राम पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं? या फिर Instagram se paise kaise kamaye?

आपको यह पोस्ट कैसा लगा, हमे जरुर बताये और अपने सवाल comment-box मे जरुर पुछे और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे शेयर करना न भुले। ऐसे रोचक जानकारी हिंदी भाषा मे जानने के लिये हमारी वेबसाईट जरुर देखे।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

2 COMMENTS

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article