Mother’s Day, एक दिन मां को समर्पित
मां की अहमियत क्या होती है, ये उसके बच्चे से ज्यादा शायद ही कोई समझ सकता हो! मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र और अनमोल रिश्ता होता है। हमारे ग्रंथों में भी मां के महत्व को बताया गया है। अगर भगवान के दर्शन पाना चाहते हैं तो अपनी मां के दर्शन कीजिए क्योंकि हमें जिसने जीवन दिया है वो भगवान हमारी मां ही है। हमारे ग्रंथों में भी मां को भगवान का ही दर्जा दिया गया है। आज हम अगर जिंदा हैं तो वो सिर्फ अपनी मां की बदौलत है, क्योंकि मां ही वो शख्स है जो हमें इस दुनिया में लाई और हमारी परवरिश की।

मां अपना पूरा जीवन अपने बच्चे को समर्पित कर देती है। अपने बच्चो की खुशी के लिए एक मां किसी भी हद तक जा सकती है। हर साल की तरह इस साल भी मदर्स डे मनाया जाएगा और हम जानते हैं कि बहुत से लोग इस दिन अपनी मां को खास महसूस कराने के लिए बहुत सी प्लानिंग कर रहे होंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल में मदर्स डे से जुड़ी कुछ important बातें बताएंगे, जिनके बारे में शायद अभी तक आपने सुना नही होगा:
Page Contents
कब मनाया जाता है मदर्स डे?
हममें से शायद ही कोई ऐसा हो जो ये ना जानता हो कि मदर्स डे कब मनाते हैं? हर साल मई में मदर्स डे मनाया जाता है। अब बहुत से लोगो के मन में ये सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि भारत में तो मई के second sunday को Mother’s day का celebration होता लेकिन अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस किस तारीख को मनाया जाता है? हम आपको बता दें कि पूरे विश्व में Mothers day का celebration एक ही दिन होता हैं यानि कि मई में आने वाले sunday के दिन इंटरनेशनल मदर्स का celebration होगा। इस दिन बच्चे अपनी मां को खुश करने के लिए बहुत सी तैयारियां करते हैं। सभी बच्चे अपने अपने तरीके से अपनी मां को ये एहसास दिलाने की कोशिश करते हैं कि उनके जीवन में उनकी मां की क्या importance है। मां की importance को शब्दों में express किया ही नहीं जा सकता लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन है जो खुद बताता है कि मां हमारे जीवन में कितनी इंपॉर्टेंट है।
कुछ इस तरह से शुरू हुई मदर्स डे मनाने की परंपरा:
Mother’s Day बहुत सालो से मनाया जा रहा है, लेकिन आज भी बहुत से लोग ये सोचते हैं कि आखिर क्यों मनाया जाता है मदर्स डे? जब मां ने हमें जन्म दिया है तो उसके लिए तो हर दिन समर्पित रहना चाहिए तो फिर इस celebration का क्या मतलब हुआ? आखिर क्यों मई महीने के दूसरे संडे को ही मदर्स डे सेलिब्रेट करते हैं?
पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाने का श्रेय जाता है अमेरिका की ऐना एम. जारविस को। वेस्ट वर्जीनिया में जन्मी एना जब 12 साल की थी तो एक दिन चर्च में उन्होंने अपनी मां अन्ना रीस से मां से related एक lesson पढ़ा। अन्ना रीस नहीं इस दौरान एक इच्छा जाहिर की कि motherhood को मनाने के लिए एक विशेष दिन होना चाहिए क्योंकि उस समय का समाज पुरुष प्रधान था, इसलिए महिलाओं के लिए कोई भी दिन समर्पित नहीं था। तब ऐना बहुत छोटी थी लेकिन जब ऐना की मां का निधन हो गया तो उसके 2 सालों बाद ऐना ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया, और इस दौरान उन्होंने मदर्स डे के दिन national holiday का समर्थन हासिल किया। आखिर में 8 मई 1914 को संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद की तरफ से मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने की घोषणा की गई और तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन की तरफ से इस दिन राष्ट्रीय अवकाश भी किया गया।
Mother’s Day का महत्व:
एक इंसान के जीवन में उसकी मां की भूमिका क्या है, मदर्स डे का दिन इसे अच्छी तरह व्यक्त करता है। आजकल की busy lifestyle के चलते बहुत से बच्चे अपनी मां के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं कर पाते, लेकिन मदर्स डे के दिन अपनी मां को खास महसूस कराना चाहिए। मां ही हमारे जीवन में वो शख्स है जो हमसे कुछ भी एक्सपेक्टेशन नहीं करती, अगर इस खास दिन उनके साथ थोड़ा सा टाइम स्पेंड कर लिया जाए और उन्हें थोड़ा सा खास महसूस करा दिया जाए तो शायद वो इतना खुश हो जाएगी कि उनके दिल से आपके लिए दुआएं निकलेंगी, और कहते हैं कि मां की दुआएं सीधा भगवान सुनता है।
मदर्स डे गिफ्ट आइडिया:
वैसे तो मां अपने बच्चो से कुछ एक्सपेक्ट नहीं करती, लेकिन अगर आप इस मदर्स डे को लेकर excited हैं और ये जानना चाहते हैं कि Mother’s Day पर मां के लिए सबसे अच्छा उपहार क्या होगा, तो हम आपकी उलझन अभी दूर किए देते हैं:
- अगर आपकी मां गिफ्ट्स और सरप्राइजेस की शौकीन हैं तो आप उन्हें कुछ एंटीक चीजे गिफ्ट कर सकते हैं जैसे कि ज्वेलरी बॉक्स, डेकोरेटिव प्लांट्स, या मसाजर।
- आप अपनी मां के लिए ये खास दिन और भी खास बना सकती हैं उन्हें फुल रेस्ट देकर। अगर आपकी मां मूवी की शौकीन है तो उन्हें मूवी डेट पर ले जाएं, इस तरह से उनके साथ आप क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर लेंगे और उनका मूवी देखने का शौक भी पूरा हो जाएगा।
- एक दिन के लिए आप अपनी मां की किचन से छुट्टी कर दें और उन्हें फुल रेस्ट दें। उनके लिए उनकी पसंद की डिशेज बनाकर उन्हें अपने हाथों से खिलाए। इससे आप अपनी मां को स्पेशल फील करा पाएंगे और उन्हें ये एहसास दिला पाएंगे कि आप अपनी मां से कितना प्रेम करते हैं और उनका आपके जीवन में क्या महत्व है।
- अपनी मां को मदर्स डे के दिन स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हे अपने साथ ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए लेकर जा सकती हैं जहां वो न सिर्फ रिलैक्स फील करेंगी बल्कि उन्हें दिल से खुशी भी होगी।
आखरी में हम आपसे सिर्फ यही कहना चाहेंगे कि मां को केवल मदर्स डे के दिन ही स्पेशल फील ना कराएं बल्कि उनका हर दिन खास बनाएं। उनका सम्मान करें, उनकी बात माने और जितना हो सके उनके साथ टाइम स्पेंड जरूर करें।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप हमे comment-box मे जरुर बताये