हैल्लो दोस्तो

स्वागत है आपका www.hindimeinsamjhe.com पर ।
आज की इस Post मे मैं आपको Google Workspace के बारे मे बताउंगा । आप सब तो जानते ही है आज के समय मे Google विश्व की एक बहुत बडी Company है और आपके Mobile phone मे Google के कई सारे Products होंगे जो आप रोज़ाना इस्तेमाल करते होंगे जैसे कि Google Drive, Google Map, Google Search, Chrome, Google-Meet, Gmail Etc. लेकिन हाल ही मे Google ने अपना एक नया product launch किया है जिसका नाम है Google Workspace.
तो चलिये आज की इस Post मे हम आपको Google Workspace से जुडी सारी जानकारी विस्तार से बताते है-
Page Contents
Google Workspace क्या है..? | What is Google Workspace..?
Google Workspace, google ke G-Suite का upgraded version है। Google ने इसे 6 अक्टूबर, 2020 को Launch किया है। ये आपको एक Virtual Office की सुविधा देता है जहाँ पर आप अपने घर पर ही बैठ ही अपने Business partner के साथ मिलकर बिलकुल उसी तरह से काम कर सकते है जैसे आप Office मे करते है । साथ ही Video-conferencing की मदद से आप Virtually meeting भी कर सकते है ।
और पढे:- बीमा क्या है और आपके लिये क्यो जरुरी है ?
Google Workspace Plans-
Google workspace मे आपको 3 तरह के plans मिलते है जिन्हे आप अपने Business के आधार पर ले सकते है-
- Business starter- $6/month
- Business standard- $12/month
- Business Plus- $18/month
Google Workspace ka fayde
- यहाँ पर आपको Video-conferencing के साथ-साथ online Files को Share करने की सुविधा मिलती है ।
- आप Google Calender की मदद से अपने आने वाले Events को Schedule करे और उसके लिये Reminder भी लगा सकते है जिससे आपको आपके E-Mail मे उसका Reminder mail आ जायेगा ।
- Google workspace मे काम करने के लिये आपको Internet की जरुरत नही है आप Offline and Online दोनो mode मे काम कर सकते है ।
- जिस प्रकार हम अपने जरुरी photos को G-drive मे Safe रखते है ठीक उसी प्रकार आप Google workspace के Drive मे safe रख सकते है और कभी भी कही से भी उन्हे Access कर सकते है।
- काम करने के लिये आपको यहाँ पर Excel और word जैसे 40 से भी ज़्यादा file-format का option मिलता है ।
- आप अपने Partners के साथ अलग-अलग जगहो से एक साथ एक ही Project पर काम कर सकते है साथ आपस मे बात करने के लिये आप Live-chat और Comment Box का भी का भी उपयोग कर सकते है ।
- यहाँ पर आपको अपने Data को Secure रखने के लिये 2-Step Verification की सुविधा मिलती है।
- आप अपने Business के नाम पर अपनी पसंद का Domain और email बना सकते है साथ ही अगर आपके एक से ज़्यादा email है तो आप अपने सारे मैल एक ही Inbox मे प्राप्त कर सकते है।
और पढे:- अपने Pan Card को Aadhar Card से कैसे Link करे ?
Google Workspace पाने का तरीका-
- सबसे पहले आप Google Domain मे Sign-up करे ।
- यहाँ पर आप अपनी पसंद का Domain name Select करे ।
- फिर Menu Option पर Click करके email पर Click करे ।
- अपनी पसंद के अनुसार अपने Business के नाम का email address बनाये और Google Workspace प्राप्त करे।
- Billing की तरीका Set करे जिससे आप Bill-Payment कर सके।
- अब आपका Google Workspace तैयार है और अब आप इसका उपयोग कर सकते है ।
जरुरी बाते-
- अगर आप पहले से Google के G-Suite का Membership ले रखे है और अब Google Workspace मे Switch करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है इससेसे आपकी सेवाओ मे किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नही होगा ।
- Google Workspace के एक Account से आप अधिकतम 20 Domains को जोड सकते है ।
तो दोस्तो, उम्मिद करता हूँ कि आपको ये Post पसंद आया होगा और आप समझ् गये होंगे कि Google Workspace क्या है ,और इसके क्या फायदे है । ऐसे ही रोचक जानकारी के लिये आप www.hindimeinsamjhe.com पर Visit करते रहे ।
क्या आप Google और गूगल से संबन्धित products और उनकी services के बारे मे जानते है। हमने छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है – GoogleAdsHindi.com मेरे द्वारा लिखी गई महत्वपूर्ण पोस्ट –
Backup Contacts to Google Drive || Contacts Backup & Restore || संपर्क का बैकअप कैसे ले?