क्या आप भी जानना चाहते है कि घर बैठे पैसे कैसे कमाये मोबाइल से ? (ghar baithe paise kaise kamaye mobile se) तो ये पोस्ट आपके लिये है । अब जब इंटरनेट इतना सस्ता हो गया है और आज हर व्यक्ति के पास एक स्मार्ट-फोन है तो हर व्यक्ति चाहता है कि मोबाइल से लाखों रुपए कैसे कमाए? या महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए उसे पता नही होता है कि वो क्या करे ।
हो सकता है कि आपके मन मे भी कई बार ऐसे सवाल आते होंगे कि घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए या ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? और आप इसका जवाब ढुंढने की कोशिश करते होंगे परंतु हो सकता है कि आपको इसका सही जवाब नही मिला होगा । आज हम इन्ही बातो पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022? या घर बैठे पैसे कैसे कमाये मोबाइल से ?

कोरोना मे हुए lockdown के बाद बहुत सारे लोगो की नौकरी चली गई, लोगो के बिज़नेस बंद हो गये, हज़ारो-लाखो की संख्या मे लोग बेघर-बेरोज़गार हो गये । ऐसे मे कई लोगो ने घर बैठे online काम करके पैसे कमाना शुरु किया और आज अच्छी-खाशी कमाई भी कर रहे है।
घर बैठे online काम करने के बहुत सारे तरीके है जिसमे से कई काम तो आप मोबाइल पर ही कर सकते है और कुछ कामो मे आपको कंप्युटर की जरुरत पडती है। आज हम दोनो प्रकार के कामो के बारे मे चर्चा करेंगे जिसमे आप अपनी सुविधा के अनुसार कंप्युटर और मोबाइल दोनो पर काम कर सकते है और समझ सकेंगे कि रोज पैसे कैसे कमाए तो चलिये शुरू करते है-
Page Contents
युट्युब से पैसे कैसे कमाते है?
आज youtube एक बहुत ही बढिया जरिया बन गया है पैसे कमाने का । आपको जिस विषय मे रुचि है उसी पर आप अपना एक चैनल बनाये और अपने विषय पर videos बना कर उसे लोगो के साथ शेयर करे। आपका चैनल जितना जल्दी अधिक से अधिक subscriber और views आयेंगे, आपकी आमदनी उतनी ही जल्दी शुरु हो जायेगी।
युट्युब पर आप बहुत सारे विषयो पर विडिओ बना सकते है जैसे- मोटिवेशनल विडिओ, एनिमेशन, पढाई-लिखाई से संबंधित, खाना पकाने के नये-नये तरिके, कोमेडी विडिओ, प्रोडक्ट रिव्यु, डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि ।
परन्तु इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि आप जो भी विषय पर विडियो बनाये, उसमे आपके अपने विडियो हो, आप किसी की चुराकर या नकल कर उसे शेयर न करे, इसके आपका चैनल बंद हो जायेगा । इसलिये आप उन्ही विषयो पर विडियो बनाये जिनमे आपको रुचि है या जिन विषयो मे आपको ज्ञान है।
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए ?
आप सबके पास फेसबुक का अकाउंट तो जरुर होगा और आप अक्सर उसमे अपने मित्रो के फोटोज़ पर Like, Comment करते होंगे, परंतु क्या आप जानते कि आप फेसबुक से भी पैसे कमा सकते है । youtube की तरह फेसबुक भी आपको videos अपलोड कर पैसे कमाने का मौका देता है।

साथ ही फेसबुक पर आप अपना कोई पेज़ बनाये और उसमे अपने मित्रो को जोडे। जैसे आपके पेज़ पर लोगो की संख्या अधिक हो जायेगी, वैसे ही अलग-अलग कंपनी आपको अपने ads आपके पेज़ पर लगाने के पैसे देगी। इस तरह फेसबुक पर आप दो तरिको से पैसे कमा सकते है।
Amazon से जुडकर पैसे कमाये?
आपने कभी न कभी amazon से कुछ समान जरुर खरिदा होगा, पर क्या आपने कभी सोचा है कि Amazon se paise kaise kamaye? अॅमेज़न पर affiliate marketing की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमे आप अपना अकाउंट बना कर affiliate program से जुड सकते है।
इसमे आपको बस इतना करना होता है कि amazon पर उपलब्ध जो भी product आपको बेचना है उसका code generate करके उसे अपने मित्रो, रिस्तेदारो या सोसल-साईट्स पर शेयर कर दे। जब भी कोई व्यक्ति आपके दिये गये कोड से उस समान की खरिदारी करता है तो उसका कमिशन आपको मिल जाता है।
वर्तमान समय मे यह तरीका कभी लोकप्रिय बन चुका है क्योंकि अब सिर्फ amazon ही नही, बल्कि बहुत सारे ऐसे company भारत मे काम कर रही है जो affiliate-program की सुविधा देती है जिसके पार्टनर बन कर आप अच्छी-खासी कमाई भी कर सकते है।
ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
आज घर बैठे पैसे कमाने के तरिको मे ब्लोगिंग का बहुत बडा योगदान है। अगर आप ब्लोगिंग के बारे मे जानते है तो आपको पता ही होगा कि भारत के ऐसे कई ब्लोगर है जिनकी महिने की कमाई लाखो मे होती है। इसमे काफी मेहनत के साथ-साथ पैसो का खर्चा भी आता है। हालांकि गूगल आपको फ्री मे ब्लोगिंग करने की सुविधा देता है जिसकी मदद से आप ब्लोगिंग सीख सकते है।
आप blogger.com पर फ्री मे अपना अकाउंट बना कर ब्लोगिंग सीख सकते है और जब आपकी ब्लोगिंग से कमाई शुरु हो जाये तो फिर आप wordpress पर शिफ्ट कर सकते है। शायद आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि ब्लोगिंग मे आप युट्युब से ज़्यादा कमा सकते है।
टेलिग्राम से पैसे कैसे कमाये?
Telegram भी what’s app की तरह एक मैसेंज़र ऐप है जिसमे आप अपना चैनल बना कर उससे पैसे कमा सकते है। इसमे आपको एक चैनल बनाकर उसमे लोगो को जोडना होता है। जब आपके चैनल मे अच्छी संख्या मे लोग जुड जाते है तो उसमे आप amazon की affiliate link लगा कर कमाई कर सकते है । दुसरो के बिज़नेस का advertisement अपने चैनल मे लगा सकते है जिसके बदले मे आपको अच्छे पैसे भी मिलते है।

टेलिग्राम चैनल बनाना बहुत ही आसान है और बिल्कुल फ्री भी । आपको बस गूगल प्ले-स्टोर मे जाकर टेलिग्राम को download करना है और चैनल बनाना है। इसमे सबसे अच्छी बात यह है कि चैनल बनाने के साथ ही आप इसमे अपने मोबाइल के contact-list से 200 लोगो तो तुरंत जोड सकते है।
मीशो एप से पैसे कैसे कमाए?
Amazon की तरह meesho भी आपको affiliate marketingकी सुविधा देता है। इससे जुडकर आप महिने के 30000-50000 तक कमा सकते है और वो भी बिना किसी investment के । आपको बस इतना करना है कि जो भी product आप sell करना चाहते है उसका लिंक आपको अपने मित्र, रिस्तेदार या फिर टेलिग्राम चैनल बनाकर उसमे शेयर करना होता है ।
Meesho की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे आपको लगभग सभी product मिल जाते है और वो भी बाज़ार या अन्य shopping sites से बहुत ही कम दाम मे। Meesho का तो यहाँ तक दावा है कि ये आपको wholesale दाम पर product उपलब्ध कराते है।
ऑनलाइन सर्वे जॉब क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाये?
यह काम मुख्य रुप से गृहणी और विद्यार्थियो के लिये है क्योंकि इस काम को करने के लिये उन्हे अपने आस-पास के जगहो मे जाना होता है। अगर कोई गृहणी इस कार्य को करना चाहती है तो जब वो बाज़ार जाती है घर के काम की चीज़े खरिदने तो वो बाज़ार मे कई लोगो के संपर्क मे आती है या फिर कोई विद्यार्थी जब क्लास करने जाता है तो उसे बहुत सारे लोग मिलते है जिससे बात करते-करते वो कुछ सर्वे कर अपनी आमदनी कर सकता है।
PrizeRebel और InboxDollars जैसे कम्पनी इस तरह के काम के पैसे देती है। इसमे आपको बाज़ार मे जाकर अलग-अलग कम्पनी के product का सर्वे करना होता है और उसे submit करना होता है। आप जिस कम्पनी के प्रोड्क्ट का सर्वे करते है वो कम्पनी प्रति सर्वे कुछ रुपये PrizeRebel या InboxDollars को देती है और ये प्रति सर्वे कुछ पैसे काटकर आपको पेमेंट देती है। इसमे आपको प्रति सर्वे 25-200 रुपये मिलते है।
Captcha Solve करके पैसे कैसे कमाये?
आज-कल लगभग हर वेबसाईट पर आपको केप्चा भरने के लिये कहा जाता है उसके बाद ही उस वेबसाइट पर आप Login कर सकते है या उसका एक्सेस आपको मिल पाता है। ऐसे सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता है ताकि उस वेबसाईट को bots से बचाया जा सके।
परंतु क्या आप जानते है कि ऐसी बहुत सारी कम्पनी है जो captcha भर कर पैसे कमाने की सुविधा होती है जिसमे सबसे लोकप्रिय कम्पनी 2captcha.com है। इसमे आपको सिर्फ एक बार रज़िस्ट्रेशन करना होता है जो कि बिल्कुल मुफ्त है और एक ट्रेनिंग लेनी होती है जिसमे आपको अलग-अलग केप्चा को भरने के बारे मे समझाया जाता है।
लेकिन इसमे आपको एक बात का खास ध्यान रखना होता है कि आप गलत केप्चा न भरे। क्योंकि गलत केप्चा भरने से कम्पनी को नुकसान होता है जिससे वो आपके पैसे भी काटती है और अगर ज़्यादा गलती होती है तो आपका रज़िस्ट्रेशन भी केंसिल कर सकती है।
Google pay se paise kaise kamaye in hindi?
आज-कल किसी भी प्रकार का पेमेंट करने के लिये गूगल-पे का बहुत इस्तेमाल हो रहा है क्योंकि यह सबसे सुरक्षित भी माना जाता है। परंतु आप गूगल-पे से पेमेंट करने के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमा सकते है।
अगर आप Google-pay युज़र है तो उसमे आपको एक referral-code मिलता है जिसे आप अपने परिवार, दोस्त और सोसल-मिडिया पर शेयर कर सकते है। जब भी कोई व्यक्ति आपके referral-code का इस्तेमाल कर गूगल-पे इंस्टाल करता है तो और किसी को पेमेंट करता है कि आपको और उसको दोनो को एक रेफरल-कमीशन देता है। इसमे आपको प्रति रेफरल 201 रुपये तक मिलते है और उसको 51 मिलते है।
इस तरह से अगर आप एक दिन मे पांच लोगो से अपने referral-code पर गूगल-पे का इस्तेमाल करवा लेते है तो प्रतिदिन कम-से-कम 1000 रुपये जरुर कमा सकते है।
आर्टिकल लिख कर पैसे कैसे कमाए?
अगर आपमे लिखने की कला है तो आप इस कला का उपयोग करके भी पैसे कमा सकते है। आज बहुत सारी ऐसी वेबसाईट है तो अपने वेबसाईट के लिये content लिखने के लिये पैसे देती है। साथ ही आप अपना blog भी लिख सकते है।

इसे आप फुल-टाइम और पार्ट-टाइम दोनो रुप मे कर सकते है । इसमे लिये आपको किसी Freelancer साईट पर जा कर अपना रज़िस्ट्रेशन करना होता है जो कि बिल्कुल फ्री होता है। वहाँ से बहुत सारे विषयो पर आर्टिकल लिखने को मिलते है। आप जितना अच्छा आर्टिकल लिखते है आपको उतने अच्छे पैसे मिलते है और आपको उतना ज़्यादा काम मिलने लगता है। इसके लिये मैं आपको Fiverr.com की सलाह दुंगा ।
Instagram se paise kaise kamaye?| इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये?
ई-मेल क्या है ? और इसके क्या उपयोग है ?
तो दोस्तो ये थी 10 ऐसे तरीके जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है वो भी बिना किसी निवेश के। आशा करता हूँ कि अब आप समझ चुके होंगे कि ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं? या घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए? या फिर घर बैठे पैसे कैसे कमाये मोबाइल से ?
मुझे उम्मिद है कि आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आया होगा । अगर आपके पास कोई सवाल है तो कृपया comment-box मे जरुर पुछे और ऐसे ही रोचक जानकारी हिंदी भाषा मे पाने के लिये हमारी वेबसाईट जरुर देखे और हमारे Telegram चैनल से जरुर जुडे ।