FestivalsFriendship Day कब मनाते है ?

Friendship Day कब मनाते है ?

Read More

आप सबने Life मे कभी न कभी Friendship Day जरुर मनाया होगा , परंतु आपने कभी सोचा है कि हम Friendship Day kyun manaate hai ?

एक सच्चा मित्र भगवान के दिये हुए खाश उपहारो मे से एक होता है । चाहे आप बच्चे हो , जवान हो , या फिर बुढ्ढे हो आप सब कि ज़िंदगी कोई न कोई एक इंसान ऐसा जरुर होगा जिसे आप अपना सच्चा मित्र मानते होंगे , जिससे आप अपने मन और दिल की बात बेझिझक बोल सकते है, जो हर मुसीबत और हर खुशी मे आपको सबसे पहले याद आता होगा ।

तो चलिये आज हम आपको Friendship Day से जुडी सारी मजेदार बाते विस्तार से बताते है-

फ्रेंड्शिप डे क्यो मनाया जाता है ? । Why do we celebrate Friendship day ?

एक सच्चा मित्र एक आईने की तरह होता है, जो शायद आपको आपसे ज़्यादा जानता है, जिसके साथ आप हमेशा खुश रहते है और ज़िंदगी के हर लम्हे को Enjoy करते है । बस उसी मित्र के प्रति अपने मन के स्नेह को दर्शाने के लिये हम फ्रेंड्शिप डे मनाते है ।

फ्रेंड्शिप डे कब मनाया जाता है ? When do we celebrate Friendship day ?

भारत मे Friendship Day हर वर्ष अगस्त महिने के प्रथम रविवार को मनाया जाता है । इस वर्ष 2021 मे यह 01st August को मनाया जायेगा । कुछ अन्य देशो मे यह 30 जुलाई को भी मनाया जाता है ।

  • राष्ट्रीय मित्रता दिवस (National Friendship Day)- अगस्त का प्रथम रविवार
  • अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस (International Friendship Day)- मई का तीसरा सप्ताह

और पढे:- Father’s Day क्यो और कब मनाते है ?

और पढे:-  Youtube Videos कैसे Download करे ?

फ्रेंड्शिप डे का इतिहास । History of Friendship Day 

अपने मित्र के प्रति अपने प्रेम और स्नेह को प्रकट करने का ख्याल सर्वप्रथम 1930 मे एक American Businessman “Dr. Joyce Clyde Hall” को आया था और उन्होने अपने मित्रो को Greeting Cards भेज कर इसकी शुरुआत की ।

Dr. Joyce Clyde Hall, Hallmark कार्ड्स के संस्थापक थे और फ्रेंड्शिप डे के दिन अपने मित्रो को Greeting Cards भेजने के रिवाज़ को उन्होने ही शुरु थी ।

Paraguay के रहने वाले एक चिकित्सक “Dr. Roman Artemio Bracho” ने 20 जुलाई 1958 को एक बैठक मे अपने मित्रो के साथ अपने इस विचार को रखा और उनके मित्रो ने इसे मान भी लिया । और फिर 30 जुलाई 1958 को पहली बार सन्युक्त राष्ट्र संघ ने अंतररार्ष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की घोषणा की ।

फ्रेंड्शिप डे कैसे मनाया जाता है ? | How do we celebrate Friendship day ?

इसे मनाने का सबका अपना अलग-अलग तरीका है । कुछ लोग अपने मित्र को greeting cards दे कर इसे मनाते है तो कुछ लोग एक-दुसरे को Friendship Band बांधकर इसे मनाते है । जिन मित्रो की मुलाकात नही हो पाती है वो Social Media या फोन पर बात करके एक दुसरे को Friendship Day की बधाईया देते है ।

जबकि कुछ मित्र मिलकर किसी Outside location मे जाकर party करते है और फ्रेंड्शिप डे celebrate करते है ।

और पढे:- बीमा क्या है और क्यो जरुरी है ?

और पढे:- PAN को aadhar से कैसे link करे?

फ्रेंड्शिप डे का महत्व | Importance of Friendship Day

एक सच्चा मित्र एक अनमोल रत्न की तरह होता है । वो एक हमराही होता है जो हर मुश्किल समय मे आपके साथ खडा होता है । बचपन की शैतानिया हो या फिर जवानी की मौज-मस्ती या फिर बुढापे मे खाली समय, ये हमेशा हमारे साथ होते है । प्राचीन काम से ही मित्रता एक खुबसुरत रिश्ते के रुप मे निभाया जा रहा है ।

एक सच्ची मित्रता का सबसे बडा उदाहरण श्रीकृष्ण और सुदामा की है । इनकी मित्रता से हमे ये सीख मिलती है कि मित्रता न तो अमीर-गरीब देखती है और ना ही जात-पात । ये तो भगवान का दिया सबसे खुबसुरत तोहफो मे से एक है ।

परंतु अब समय धीरे-धीरे बदल रहा है । आज कल की व्यस्त जीवन मे शायद अब मित्रता का महत्व कम होता जा रहा है । आज लोग समय के अभाव मे आपस मे मिल भी नही पाते है । परंतु वर्ष मे एक बार आने वाले इस दिन को अपने मित्रो के नाम तो कर ही सकते है ताकि ये अनमोल रिश्ता कायम रह सके ।

तो उम्मिद करता हूँ कि आप समझ चुके होंगे कि Friendship Day kyun manaate hai ? आपको ये Post कैसे लगा ,Comment Box मे जरुर बताये और इसे अपने मित्रो के साथ Share करना न भुले । 

ऐसे ही रोचक जानकारी हिंदी भाषा मे पाने के आप हमारी Website जरुर देखे ।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article