हैल्लो दोस्तोजैसा कि आप देख ही रहे होंगे कि आज के time पर Online Marketing या Online selling का बहुत बडा trend बन चुका है और हर छोटा-बडा दुकानदार चाहता है कि वो भी अपने सामान को online बेच सके ताकि अपनी आमदनी को ज़्यादा बडा कर सके या ज़्यादा Profit कमा सके तो चलिये शुरु करते है…

Page Contents
ऑनलाईन विक्रेता बनने के फायदे । Benefits of being online seller
Online Merchant या Flipkart, Amazon जैसे Commercial Site पर अपने सामान को बेचने के बहुत सारे फायदे है जैसे-
1) किसी बड़े दुकान की आवश्यकता नहीं।
आप तो जानते है कि दुकानदार भाई लोगो को अपनी कमाई का एक बहुत बडा हिस्सा दुकान के किराये के रुप मे देना पडता है लेकिन अगर आप Online Seller बनते है तो किराये के रुप मे होने वाला एक बहुत बडा खर्च आपका बच जाता है जिसे आप उसे अपने Business मे लगा कर अपने Business को और बडा बना सकते है ।
2) आपका स्टोर ग्राहकों के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहेगा।
अगर आप अपना Business एक दुकान के माध्यम से करना चाहते है तो आपके पास एक Limited Time होता है लेकिन Online Marketing से 24 घंटे आप Customers के Order ले सकते है।
3) आप अपने Product को दुसरे शहरो में भी बेच सकेंगे।
आप Online Marketing के माध्यम से अपने Product को सिर्फ अपने आस-पास ही नही बल्कि दुसरे शहरो मे भी बेच सकते है जिससे
आपके Product की खपत ज़्यादा होगी और आपका Business और भी बडा हो जायेगा साथ ही आपकी और आपके Product की पहचान और लोकप्रियता दुसरे शहरो मे भी बढेगी ।
कुछ जरुरी बातो का खास ध्यान रखे…
Online Merchant बनते वक्त आपको कुछ जरुरी बातो को ध्यान मे रखना चाहिये जिससे आपकी और
आपके Products की लोकप्रियता हमेशा बनी रहे…
1) अपने Products की गुणवत्ता का खास ध्यान रखे ।
2) Products की Packaging पर ध्यान दे ।
3) Flipkart और Amazon पर जब भी Sale लगे तो उसमे जरुर
भाग जरुर ले ।
4) अपने Product की Advertisement को आकश्रक बनाये ताकि आपका Product देखने मे पसंद आये ।
5) Commercial Site के नियमो क पालन करे ।
6) कोशिश करे कि Order की जल्दी से जल्दी Delievery हो सके ईससे Customer खुश होते है और आपको अच्छी Rating देते है जिससे आपको आगे बढ्ने मे मदद मिलती है ।
7) अपने Customers के सवालो का सही और जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करे।
Online Seller बनने के जरुरी चीज़े.
Online Seller बनने के लिये आपको निम्न Documents की जरुरत होगी
- PAN Number
- Bank account number
- GST Number
- Cancel Cheque
- Valid Address Proof
- E-mail id and Contact number
कुछ जरुरी जानकारी.
- Online Merchant बनने के लिये आपके पास आपका PAN, और GST होना आनिवार्य है ।
- GST इसलिये आनिवार्य है क्युंकि भारत सरकार के नियमो के अनुसार अगर आप एक राज्य से दुसरे राज्य मे अपने Products की Selling करते है तो GST होना जरुरी है ।
- Saving या Current bank account भी होना जरुरी है।
- एक Computer और computer की basic Knowledge भी होना चाहिये ताकि आप अपने orders को Manage कर सके ।
- किसी भी Company या उसके Brand-name, Logo की Copy कर duplicate products को बेचने की गलती ना करे, इससे आप मुसिबत मे आ सकते है ।
- Market-place जैसे Flipkart, Amazon को आपको कुछ fee देने होती है जो कि एक न्युनतम राशि होती है साथ ही आपको अपना product की Selling price भी decide करनी होती है जिसने Product की Packaging Charge और Delievey Charge भी Add की जाती है ।
- अगर कभी भी आपको किसी प्रकार की Problem होती है चाहे वो ग्राहक से हो, Products के खो जाने, या damage हो जाने पर आपको उस Commercial Site से सम्पर्क करना होता है, लेकिन आप निश्चिंत रहे वो आपकी पुरी सहायता करते है ।
Online Seller कैसे बने ?
तो चलिये अब हम आपको ये बताते है कि आप कैसे Flipkart या online market place पर अपने Products की Listing कर सकते है या कैसे उन्हे बेच सकते है।
- सबसे पेहले आपको उस Market-place के Official Website पर जाना होगा
- फिर आपको Register या Join Us पर Click करके अपने सारे Details जैसे Mobile no., GST no., PAN No., Bank Account Details, Address डालने होंगे ।
- फिर आपको आपके Business का Name, Product की Category Select करनी होगी |
- और फिर अंत मे सारे Documents की Copy upload करनी होगी ।
- और फिर कुछ ही देर मे आपका Registration हो जायेगा और अब आप अपने Products को online बेचने के Ready हो जायेंगे।
तो दोस्तो उम्मिद करता हूँ कि अब आप समझ गये होंगे कि अगर आप अपने Products को Online Market Place पर Sell करना चाहते है तो आपको क्या करना होगा और इसके क्या फायदे है । फिर भी अगर आपके मन मे कोइ सवाल है तो Please उसे comment-box मे जरुर लिखे, मैं पुरी कोशिश करुंगा कि आपको जल्द से जल्द उसका उतर दे सकू । और ऐसे ही रोचक जानकारी Hindi मे पाने के लिये www.hindimeinsamjhe.com पर जरुर आये । धन्यवाद…