Facebook se paise kaise kamaye:- आज जब सबके पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट की सुविधा है तो हर कोई चाहता है कि इसकी मदद से कुछ पैसे कमा लिया जाए । चाहे कोई स्टूडेंट हो या housewife सब चाहते है कि घर बैठे कुछ ऐसा काम पार्ट टाइम के रूप में मिल जाएं जिससे कोई आमदनी हो जाए ।
आज हर कोई timepass के लिए social media का इस्तेमाल करता है जैसे WhatsApp और Facebook पर दोस्तो से चैटिंग करना, Instagram और twitter पर लोगो को follow करना और उनके photos पर like और कमेंट करना, youtube पर घंटो videos देखना, और न जाने ऐसे कितने तरीके है जिससे लोग अपना खाली समय बर्बाद करते है।
पर क्या आप जानते है कि ये जितने भी social media platforms है वो पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया भी बन सकता है। जी हां, ऐसे बहुत सारे लोग है जो social media पर काम करके लाखो रुपए कमा रहे है। आज के समय में social media आमदनी का एक बहुत बड़ा जरिया बन गया है। लोग social media पर timepass करते करते अच्छी खासी कमाई भी करते है।
आज भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो इस तरह से पैसे कमाना तो चाहते है परंतु जानकारी के अभाव में कुछ नही कर पाते है। उन्हें पता नही है कि कैसे वो social media platforms को अपनी कमाई का साधन बना सकते है।

अगर आप भी social media से पैसे कमाना तो चाहते है परंतु सही जानकारी नहीं हो पाने के कारण कुछ नही कर पा रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए है। क्योंकि आज हम इन्ही social media platforms में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय फेसबुक के बारे में जानेंगे साथ ही ये भी जानेंगे कि Facebook से पैसे कैसे कमाए? | Facebook se paise kaise kamaye?
Facebook से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन उससे पहले हम फेसबुक से जुडी कुछ बातो के बारे मे जानेंगे-
Page Contents
Facebook क्या है?
Facebook सबसे ज़्यादा लोकप्रिय एक social media platform है जहाँ लोग अपने रोज़ाना जीवन से जुडी विडियो, फोटो लोगो के साथ साझा करते है। आज फेसबुक इतना लोकप्रिय है कि बच्चे से बुढे-बुजुर्ग लोग भी इसका इस्तेमाल करते है।
यह सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि पुरे विश्व मे इस्तेमाल किया जाता है और इसके माध्यम से आप पुरी दुनिया की खबर प्राप्त कर सकते है। आज जब लोगो को नौकरी और व्यापार के कारण अपने घर-परिवार से दुर रहना पडता है तो फेसबुक उन्हे एक-दुसरे से जुडे रहने मे मदद करता है।
बचपन मे या जब हम स्कुल-कालेज़ मे पढाई कर रहे होते है तो हमारे कई सारे मित्र होते है लेकिन पढाई खत्म होने के बाद सब अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिये दुनिया के अलग-अलग कोनो मे चले जाते है। फेसबुक हमे उन मित्रो से जुडे रहने मे भी मदद करता है।
Facebook को किसने और कब बनाया?
Facebook को मार्क ज़ुकरबर्ग ने 04 फरवरी 2004 मे बनाया था। उस वक्त इसका नाम The Facebook था जिसे बाद मे बदलकर Facebook कर दिया गया था। वर्तमान मे फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग ही है और आज फेसबुक पुरी दुनिया मे सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला social media app बन चुका है।
Facebook से पैसे कैसे कमाये? । Facebook se paise kaise kamaye?
अब हम जानेंगे कि Facebook se paise kaise kamaye? जब फेसबुक से पैसे कमाने की बात की जाये तो शायद आप यह बात सुनकर हैरान हो जायेंगे कि आज तक जिस फेसबुक का इस्तेमाल हमने सिर्फ मनोरंजन के लिये किया था, क्या उससे पैसे भी कमाये जा सकते है।
ज़ी हाँ, हम फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंज़न के लिये नही बल्कि पैसे कमाने के लिये भी कर सकते है और वो भी अलग-अलग तरिको से-
Facebook पेज़ से पैसे कैसे कमाये?
अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते है तो जरुर किसी ग्रुप या पेज़ से जुडे होंगे, जिसमे आपको अलग-अलग तरह के खबरे पढने को मिलते है। ये बिल्कुल मुफ्त उप्लब्ध है। आप भी एक फेसबुक पेज़ बनाये और उसमे अधिक से अधिक लोगो को जोडने का प्रयास करे। प्रतिदिन फेसबुक पर लोगो को अपने पेज़ से जुडने की request भेज़े। जब आपके पेज़ से हज़ार-दो हज़ार लोग जुड जाये तब आप पैसे कमाने की कोशिश करे।आप Amazon.in पर अपनी एक affiliate account बना ले और वैसी वस्तुए, जिससे लोग आसानी से खरिदते है उनकी affiliate link पेज़ पर शेयर करे।
जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिये गये affiliate link के माध्यम से उस वस्तु को खरिदता है तो उसका कमीशन आपको मिल जाता है। आप ऐसा लगातार करते रहे और अधिक से अधिक लिंक शेयर करे। एक बात का हमेशा ध्यान रखे कि आप ज़्यादा महंगी वस्तुओ की लिंक शेयर न करे। हमेशा उन्ही वस्तुओ के बारे मे लोगो को बताये जो सस्ती हो, अच्छी हो और लोगो के जरुरत की हो जिसे लोग आसानी से तुरंत खरिद सके।
Facebook पर videos शेयर करके पैसे कैसे कमाये?
Youtube पर videos शेयर करके पैसे कमाने के बारे मे आप जानते ही होंगे। परंतु क्या आप जानते है कि फेसबुक पर भी विडिओ शेयर करके पैसे कमाये जा सकते है। आप फेसबुक पर एक पेज़ बनाये और अपने द्वारा बनाई गयी विडिओ को अपलोड करे। युट्युब की तरह फेसबुक पर भी विडिओ मे Ads दिखायी जायेगी।
आप अपनी विडिओ मे affiliate link भी दे सकते है या किसी brand या company की promotion करके भी पैसे कमा सकते है।
फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाये?
अगर आपका किसी प्रकार का बिज़नेस है और आप किसी प्रकार का प्रोडक्ट बेचते है तो आप फेसबुक मार्केट्प्लेस का इस्तेमाल कर सकते है। इसमे आप अपने प्रोडक्ट्स की पिक्चर डाल सकते है। फेसबुक आपके प्रोडक्ट को दुसरे लोगो, जो उस मार्केटप्लेस पर आते है, को दिखाता है जिससे आपका बिज़नेस बढता है।
Facebook reels से पैसे कैसे कमाये?
आपने Instagram reels और Youtube shorts का नाम तो सुना ही होगा और शायद आप उसका इस्तेमाल भी करते होंगे। फेसबुक भी आपको फेसबुक रील्स की सुविधा देता है जहाँ पर आप छोटे-छोटे विडिओ बनाकर उसे शेयर भी कर सकते है।
जब आपकी विडिओ फेसबुक रील्स मे दिखायी जायेगी तब बीच-बीच मे ads भी दिखाये जायेंगे जिसपर clicks और views आयेंगे, जिससे आपको फेसबुक के द्वारा पैसे मिलेंगे। आप अपनी विडिओ से affiliate link और sponsorship के द्वारा भी पैसे कमा सकते है।
Facebook पर referral program से पैसे कैसे कमाये ?
आप फेसबुक पर referral program से भी पैसे कम सकते है। आज बहुत सारे ऐसे apps है ज़ो आपको अपने app के प्रोमोशन के बदले आपको पैसे देते है, इसे referral program कहते है।
बस आपको करना यह है कि जिस app और website मे referral program चलते है उनसे जुडना है और अपनी referral code बनानी है, फिर उस referral code को अलग-अलग facebook page और group मे share करनी है। जब भी कोई आपके referral code के द्वारा उस app या website तक पहुंचता है तो आपको उसका referral commission मिल जाता है।
निष्कर्ष:-
तो दोस्तो,अब हम समझ चुके है कि Facebook se paise kaise kamaye? Facebook पर घंटो चैटिंग और दुसरो के पोस्ट और विडिओ देखने से अच्छा है कि क्यो न कुछ पैसे कमाने की कोशिश किया जाये। ये ऊपर जो 5 तरिके बताये गये है फेसबुक से पैसे कमाने की, उनके अलावा भी बहुत सारे तरिके है जिसके माध्यम से फेसबुक से पैसे कमाये जा सकते है।
पहले आप इन तरिको को आजमाये फिर जैसे-जैसे आप काम करते जायेंगे, नये-नये तरिके सीखते जायेंगे और अगर आप कुछ और भी तरिके जानते तो कृप्या comment-box मे जरुर बताये।
Driving Licence क्या है और घर बैठे कैसे बनाये ?
घर बैठे पैसे कैसे कमाये मोबाइल से ? जानिये इन 10 तरिको को
तो ये थी कुछ तरिके Facebook se paise kaise kamaye? पर, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो हमे comment-box मे जरुर बताये, और ऐसे ही रोचक जानकारी के लिये आप हमारी वेबसाइट जरुर देखे।