आप लोगो ने कभी न कभी eSIM के बारे मे जरुर सुना ही होगा और शायद आपको पता भी होगा कि eSIM क्या है और इसके क्या फायदे है ? और अगर नही पता है कि तो आज के इस post पर हम आपको बता देते है ताकि आप समझ सके कि ये आपके लिये जरुरी है या नही और अगर आपको ये लेना हो तो आप इसे कैसे ले सकते है और कैसे use कर सकते है ।
Page Contents
eSIM क्या है और इसके क्या फायदे है ?
eSIM का पुरा नाम Embedded Subscriber Identity Module होता है और ये एक virtual Sim card होता है ।
India मे जितने भी बडी-बडी Telecom companies है जैसे कि JIO, Airtel, VI (Vodafone+Idea) सभी eSIM की Facility अपने ग्राहको को दे रही है साथ ही आज कल जितने भी New Smartphone merket मे आ रहे है उन सबमे आपको eSIM की सुविधा मिलती है।
eSIM एक Virtual SIM Card होता है जिससे इसके खो जाने का डर नही होता है और जब भी कभी अगर आप किसी दुसरे Operator मे Switch करते है तो आपको कोइ New SIM Card नही मिलता बल्कि आपके Phone मे कुछ खास प्रकार की Software Coding की मदद से आपको एक Operator से दुसरे operator मे Switch कर दिया जाता है जिससे बार-बार Sim Card बदलने की जरुरत नही होती है और उनके खराब होने का भी डर नही होता है ।
eSIM support करने वाले Mobile Phones
eSIM supported Phones मे कोई sim-slot नही होता है बल्कि एक Micro-Chip लगी होती है जिसपर Special Coding की मदद से आप जिस Telecom Operator की Service लेना चाहते है, ले सकते है ।
India मे Apple, Samsung, Google जैसी कुछ Company है जो eSIM support करने वाले phones बनाती है ।
Apple के iPhone XS, iPhone XR, iphone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Max, iPhone 12, iPhone 12 pro etc है जो eSIM support करते है।
इसी तरह Samsung Galaxy Z Flip, Samsung Galaxy Fold series, Samsung Galaxy note20, Galaxy S series आदि है जो कि eSIM को Support करते है।
इसके अलावा Google Pixel 3, pixel 3a, pixel 4a Samrt phone मे eSIM Support मिलता है।
eSIM कैसे और कहाँ से ले
eSIM लेने से पहले आपके पास eSIM supported Phone होने चहिये । वैसे तो हर Telecom Operator के अलग-अलग process है।आप जिस Operator का eSIM लेना चाहते है उनके किसी भी Store पर अपने Valid ID Proof के साथ जाये और eSIM के लिये Apply करे । कुछ ही दिनो मे आपके पास eSIM की सुविधा उप्लब्ध हो जायेगी ।
तो अब आप समझ चुके होंगे कि eSIM क्या है और इसके क्या फायदे है ? उम्मीद करता हूँ कि आपको ये post पसंद आयी होगी । अगर आप इस post से related कुछ कहना चाहते है तो Please comment box मे जरुर बताये ।