Digital Worldई-मेल क्या है ? और इसके क्या उपयोग है ?

ई-मेल क्या है ? और इसके क्या उपयोग है ?

Read More

क्या आप भी जानना चाहते है कि ई-मेल क्या है ?  What is E-mail  इसे कैसे बनाते है और कैसे इस्तेमाल करते है ? तो ये Post आपके लिये है । आज के आधुनिक समय मे Email दुरसंचार का एक बहुत बडा माध्यम बन चुका है ।

एक समय था जब इसका बहुत ज़्यादा उपयोग नही होता था परंतु आज के इंटरनेट की दुनिया मे अगर आपके पास E-mail Id  नही है तो आपको कई मुसिबतो का सामना करना पड सकता है ।

ई-मेल क्या है ?

E-mail का पुरा नाम Electronic-mail है तथा यह इंटरनेट आधारित संदेश पहुंचाने का एक माध्यम है जिसकी मदद से हम एक बार मे हज़ारो-लाखो लोगो को तुरंत अपना संदेश पहुंचा सकते है।

यह बहुत ही तेज़ गति से हमारे संदेश को भेजता है जिसके कारण इसका इस्तेमाल ज़्यादा होता है । साथ ही यह बिल्कुल मुफ्त सेवा है सिर्फ इसे इंटरनेट चाहिये होता है ।

ई-मेल  के जन्मदाता कौन थे ?

ई-मेल का आविष्कार अमेरिका के रहने वाले Raymond Samuel Tomlinson ने सन 1971 मे किया था । वो एक कंप्युटर प्रोग्रामर थे ।

भारत मे ई-मेल की शुरुआत कब हुई ?

दिनांक 15 अगस्त 1995 मे पहली बार भारत मे इंटरनेट की सुविधा शुरु हुई । और इंटरनेट के साथ ही भारत मे ई-मेल की शुरुआत हुई ।

E-mail Id कहाँ से लेते है ?

यह बिल्कुल मुफ्त सेवा है । इसके लिये आपको किसी प्रकार का कोई भुगतान नही करना पडता है । बस आपके पास इंटरनेट और एक मोबाइल या कंप्युटर होना चाहिये ।

E-mail सेवा कितने प्रकार के होते है ?

भारत मे मुख्य रुप से चार ईमेल सेवा का उपयोग होता है –

  • G-mail
  • Hotmail
  • Yahoo
  • Rediffmail

इन सबकी सर्विस पुरी तरह से मुफ्त है । इनके अलावा भी बहुत सारे ESP (Email Service Provider) है जिनमे से कुछ की सर्विस फ्री है तो कुछ के लिये पैसे भी देने भी होते है ।

E-mail Id बनाने के लिये क्या-क्या चाहिये ?

किसी भी प्रकार का ईमेल बनाने के लिये आपको मुख्य रुप से निम्न चीज़ो की जरुरत होती है-

अगर आपके पास ये सभी चीज़े उपलब्ध है तो आप बहुत ही आसानी से मात्र कुछ मिनटो मे अपना ई-मेल बना सकते है ।

E-mail Id कैसे बनाते है ?

हम ई-मेल बनाने के लिये ज़्यादातर G-mail का उपयोग करते है इसलिये आज मैं आपको ये बताउंगा कि G-mail मे Id कैसे बनाते है ।

कंप्युटर से ई-मेल कैसे बनाते है ?

अगर आप Laptop या Computer के माध्यम से अपना ई-मेल बना रहे है तो नीचे दिये गये Steps को Follow करे-

  • सबसे पहले google के search-box मे Gmail sign up को search करे।
ई-मेल क्या है ?
  • आपके सामने एक पेज़ खुलेगा जिसमे आपसे आपका First Name, Last Name, Username और Password सेट करने को कहा जायेगा । सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद Next पर Click करे ।
ई-मेल क्या है ?
  • अब एक नया पेज़ खुलेगा जिसमे आपका Mobile No., Recovery email id, Date of Birth, Gender आदि जानकारी भरने के लिये कहा जायेगा । सारी जानकारी सही-सही भरे और Next पर Click करे ।
  • Recovery email id मे आप अपने किसी Friend या Family member का email जरुर दे । अगर कभी आप अपना Password भुल गये तो Recovery email id से आप इसे Recover करे सकते है ।
  • अगले पेज़ मे आपको अपना Mobile No को OTP के जरिये Verify करने को कहा जायेगा । अगर आप चाहे तो इसे Skip भी कर सकते है ।
  • फिर अगले पेज़ पर सभी Terms and Conditions को Accept करते हुए आगे बढे ।
ई-मेल क्या है ?
  • अब आपके सामने Welcome पेज़ आयेगा जिसके दाये तरफ options button को click कर gmail select करे । आपका G-mail Id तैयार है ।
ई-मेल क्या है ?

मोबाइल से ई-मेल कैसे बनाते है ?

अगर आप अपने मोबाईल से Gmail account create करना चाहते है और अगर आपके Mobile मे पहले से कोई gmail account सेट नही है तो आप उपर दिये गये Steps को Follow करे ।

और अगर आपके mobile मे पहले से कोई gmail account सेट की हुई है और आप एक नई gmail account चाहते है तो ये सारे steps को follow करे-

  • सबसे पहले अपना gmail open करे और बाये साईड मे option menu को click करे ।
  • Settings मे जाये और Add Account पर click करे और google को Select करे ।
  • यहाँ पर आपको create account को select करे और for myself को select करे ।
  • अपना first name और last name को select करे ।
  • Next page मे अपना date of birth और gender को select करे और next पर click करे।
  • अपना ई-मेल id choose करे और Password Set करे ।
  • सभी Terms and Conditions को Accept करे ।
  • आपका Gmail account तैयार है ।

ई-मेल के क्या उपयोग है ?

अगर आपके पास Gmail id है या फिर आपने अभी-अभी नया बनाया है तो आपके इसे कई तरह के कामो मे इस्तेमाल कर सकते है जैसे-

  • इसके माध्यम से आप दुनिया के किसी भी देश के लोगो से संपर्क कर सकते है ।
  • एक बार मे हज़ारो-लाखो लोगो को संपर्क कर सकते है ।
  • इसके माध्यम से आपने दस्तावेज़ को लोगो के साथ share कर सकते है ।
  • आपके इसके माध्यम से video-conferensing कर virtual meeting भी कर सकते है ।
  • इसमे आपको Calender की सुविधा भी मिलती है जिसके माध्यम से आप अपने आगे आने वाले सभी जरुरी कामो के लिये reminder भी लगा सकते है।
  • इसमे आपको automatic reply की सुविधा भी मिलती है जिसके माध्यम से जब भी आपको कोई email आता है तो उसका reply automatically चला जाता है जैसा आपने पहले से सेट करके रखा है ।

E-mail के फायदे-

अगर आप भी Email का Use करते है तो आपको इसके ढेरो फायदे मिल सकते है-

  • इसके माध्यम से आप एक बार मे बहुत सारे लोगो तक अपना संदेश पहुंचा सकते है ।
  • इसकी गति बहुत ही तेज़ होती है जिससे यह आपके मैसेज़ को कुछ ही पल मे भेज देता है ।
  • इसमे पेपर का इस्तेमाल नही होता है, जिससे पेपर की बहुत बचत होती है ।
  • इसके माध्यम से आप documents को share कर सकते है ।
  • Video-conferensing की सुविधा होने की वजह से आप अपने meetings को किसी भी वक्त कही से भी join कर सकते है ।
  • इसके द्वारा भेजे गये सभी mails का record रहता है जिसे आप जब चाहे देख सकते है ।
  • यह पुरी तरह से Secure service है, जिसमे किसी भी प्रकार की धोखाघडी होने की संभावना होने की उम्मिद तक नही होती है ।
  • Credit card क्या है ? Credit card और Debit card मे क्या अंतर है ?
  • Computer memory क्या है और कितने प्रकार की होती है ?

Conclusion

तो आज हमने जाना कि हम ई-मेल क्या है ? हम Email कैसे बना सकते है ? और Email के क्या क्या उपयोग है ? अगर आज की दुनिया मे आपके पास Email id नही है तो यकीनन आपको ढेरो मुसिबतो का सामना करना पड सकता है फिर चाहे आप एक बिज़नेस-मेन हो या फिर चाहे किसी सरकारी या निज़ी कंपनी मे काम करते हो ।

इस पोस्ट मे ई-मेल से जुडी सारी जानकारी उपलब्ध है । उम्मिद करता हूँ कि आपको ये काम आयेंगे और अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो please इसे Like जरुर किजियेगा और आप अपने सुझाव comment-box मे जरुर दे ।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article