Digital WorldDriving Licence क्या है और घर बैठे कैसे बनाये ?

Driving Licence क्या है और घर बैठे कैसे बनाये ?

Read More

Driving Licence क्या है  ये तो आप सब जानते ही होंगे पर क्या आप जानते है कि Driving Licence के लिये Online apply कैसे करे  या फिर घर बैठे ड्राईविंग लाईसेंस कैसे बनवाये ?

अगर आप किसी भी प्रकार का वाहन चलाते है तो आपके पास Driving Licence होना आनिवार्य है अन्यथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकडे जाने पर आपको ज़ुर्माने के रुप मे एक बडी राशि का भुगतान करना पड सकता है ।

अब अगर आपके पास ड्राईविंग लाईसेंस नही है तो आप सोच रहे होंगे कि ड्राईविंग लाईसेंस कैसे बनाये ? या

तो चलिये आज हम समझते है कि ड्राईविंग लाईसेंस  क्या है और ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने के लिये क्या-क्या चाहिये

Driving Licence

ड्राईविंग लाईसेंस क्या है ? What is Driving Licence in hindi ?

Driving Licence  भारत सरकार और परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया एक प्रकार का प्रमाण-पत्र है जो यह प्रमाणित करता है कि आप किसी भी प्रकार के वाहन को चलाने समर्थ है या नही ।

सन 1988 के Motor-Vehicle Act के अनुसार सभी देशवासियो के लिये इसे बनवाना और वाहन चलाते समय इसे अपने पास रखना आनिवार्य है फिर चाहे वो किसी भी प्रकार के वाहन को चलाते है चाहे निज़ि उपयोग के लिये या व्यापार के लिये ।

वाहन चलाते समय ड्राईवर से ट्रैफिक पुलिस द्वारा  लाईसेंस मांगे जाने पर इसे दिखाना होगा । लाईसेंस  न होने की स्थिति मे पुलिस उनका चालान काट कर उचित ज़ुर्माना वसुल कर सकती है ।

ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने के लिये कितनी उम्र होनी चाहिये ?

इसके लिये आपकी न्युनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये । अधिकतम आयु की कोई सीमा नही है लेकिन समय-समय पर आपको अपना लाईसेंस renew करवाना पडेगा।

अगर आपने अपना लाईसेंस 30 वर्ष की या उससे कम आयु मे बनवायी है तो उस लाईसेंस की validity आपके 40 वर्ष तक होती है और उसके बाद आपको उसे renew करवाना पडता है ।

अगर आपकी आयुआयु 30-50 वर्ष है और आप लाईसेंस बनवा रहे है तो उसकी validity अगले 10 वर्षो के लिये होगी ।

और अगर आप 50-55 वर्ष की आयु मे लाईसेंस बनवा रहे है तो उसकी validity आपके 60 वर्ष के होने तक होती है ।

55 वर्ष से ज़्यादा की उम्र मे लाईसेंस बनवाने से उसकी validity मात्र 5 वर्ष की होती है और 60 वर्ष से ज़्यादा के उम्र मे लाईसेंस बनवाने के लिये आपको अपने आंखो की जांच और साथ मे कई सारे मेडिकल टेस्ट करवाने होते है ।

Driving Licence बनवाने के लिये क्या-क्या चाहिये ?

जैसे कि हम पहले ही जान चुके है तो Driving Licence   के लिये हमारी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये, इसके सबसे पहले हमारे पास हमारी उम्र का प्रमाण-पत्र होना चाहिये ।

इसके साथ हमे और भी चीज़े चाहिये होती है जैसे-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो
  • मेडिकल सर्टिफिकेट

अगर आपके पास ये सारी चीज़े है तो आप ड्राईविंग लाईसेंस  के आवेदन कर सकते है ।

ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने की कितनी फीस है ?

इसकी फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस माध्यम से बनवा रहे है ।

बाज़ार मे आपको ऐसे बहुत सारे vendors मिल जायेंगे जो आपको ड्राईविंग लाईसेंस  बनवा कर देते है पर इसके लिये वो आपसे 6000-8000 रुपये तक ले लेंगे ।

परंतु अगर आप खुद से से बनवाते है तो मुश्किल से 2000 रुपये खर्च होंगे । लेकिन इसके लिये आपको कई बार अपने RTO office के चक्कर लगाने पडेंगे, साथ ही मेडिकल सर्टिफिकेट का इंतेज़ाम भी खुद ही करना पडेगा ।

किसी vendors के द्वारा बनवाने से आपको ज़्यादा परेशान नही होना पडता है । वो आपके सारे पेपर्स लेकर RTO मे आवेदन करता है, मेडिकल सेर्टिफिकेट बनवाता है। हमे सिर्फ ड्राईविंग टेस्ट के लिये जाना होता है ।

ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने के नियम-

इसके लिये बनाये गये नियम समय-समय पर जरुरत के अनुसार परिवहन मंत्रालय द्वारा बदले जाते है । इसलिये जब भी आप ड्राईविंग लाईसेंस  के लिये आवेदन कर रहे है तो उस वक़्त eParivahan के official website पर जाकर नये नियमो के बारे मे जरुर जानकारी ले ।

ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने की क्या प्रक्रिया है ?

ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने की प्रक्रिया दो भागो मे पुरा होता है-

  • Learner Licence
  • Permanent Licence

ये जानकारी मैं अपने तब के अनुभव के आधार पर दे रहा हूँ जब मैंने ड्राईविंग लाईसेंस के लिये आवेदन किया था ।

चुंकि मैंने अपना लाईसेंस खुद बनवाया था इसलिये मुझे इसकी सटीक जानकारी है परंतु समय-समय पर नियमो के बदलाव होने के कारण कुछ चीज़े बदल सकती है।

Learner Licence बनवाने की प्रक्रिया-

  • सबसे पहले आप e-Parivahan  के साईट पर जाये ।
  • Driving Licence related service  पर क्लिक करे ।
  • अपना राज्य को select करे ।
  • Apply for Learner Licence  पर क्लिक करे ।
  • यहाँ आपको एक Form मिलेगा, जिसमे आप अपनी सारी जानकारी सही-सही भरेंगे और Submit करेंगे ।
  • Submit करने के बाद आपको एक Fee payment करनी होगी,जिसे आप Online भी कर सकते है ।
  • Payment Receipt जरुर रखे ।
  • इसके बाद आपको अपना ट्रेनिंग-स्लोट बूक करनी होगी, जिसमे आपको road-safety rules की ट्रेनिंग लेनी होगी ।
  • आपने जो फार्म भरा था उसका Print-out ले। उसमे आपको एक मेडिकल-फार्म मिलेगा जिसे भरकर आपको इसे किसी Certified Doctor से attest करवाना होगा ।
  • ये सारे पेपर्स ले कर आपको अपने RTO office मे जाकर जमा करना होगा और जिस दिन के लिये आपकी ट्रेनिंग-स्लोट बूक है उस दिन RTO office मे जाकर ट्रेनिंग लेनी होगी ।
  • ट्रेनिंग पुरी होने के बाद आपको एक Exam पास करना होता है ।
  • इसके 15 दिनो बाद आपका Learning-Licence आपके Address पर पहुंच जायेगा ।

अब आपका Learning Licence  बन चुका है और इसकी वैधता 6 महिने होती है । अगले 6 महिने के अंदर आपको Permanent Licence  के लिये आवेदन करना होगा ।

Permanent Licence बनवाने की प्रक्रिया-

  • E-parivahan  की वेबसाईट पर जाये ।
  • Learning-Licence  बनवाते समय आपको एक Application no मिलता है उसके माध्यम से Login करे ।
  • सारी Details भरने के बाद एक Fee payment करना होगा ।
  • Fee payment के बाद Driving-test की Slot बूक करे ।
  • Payment Receipt और Learning-Licence  की copy ले कर RTO office जाये और Photo और signature की प्रक्रिया पुरी करे
  • Driving-test की Slot की Slot जिस दिन की है उस दिन जा कर Driving-test दे ।
  • इस टेस्ट मे आपको बाईक चलाते हुए 8 बनाना होता है ।
  • अगर आप यह टेस्ट पास कर लेते है तो अगले दिन RTO office जा कर Driving Licence smart card fee  का payment करे ।
  • इसके ठीक 15 दिनो के भीतल आपका Permanent Driving Licence  आपके घर पर पहुंच जायेगा ।

Driving Licence कितने दिनो मे आता है ?

अगर सारी प्रक्रिया सही-सही हुई है तो 15-30 दिनो के अन्दर आपका ड्राईविंग लाईसेंस  आपके घर पर कुरियर द्वारा पहुंच जाता है ।

फिर भी अगर आपको ड्राईविंग लाईसेंस नही मिलता है तो आप अपने RTO office मे जा कर इसका कारण पता कर सकते है ।

ड्राईविंग लाईसेंस खो जाने पर क्या करे ?

अगर आपका लाईसेंस कही खो जाता है या चोरी हो जाता है तो तुरंत अपने नज़दीकी थाने मे इसकी सुचना दे । अगर आप अपने Driving Licence  की Duplicate copy चाहते है तो आप इसे RTO Office से प्राप्त कर सकते है।

तो उम्मिद करता हूँ कि आप समझ चुके होंगे कि Driving Licence क्या है , Driving Licence के लिये Online apply कैसे करे  या फिर घर बैठे ड्राईविंग लाईसेंस कैसे बनवाये ?  अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो please इसे जरुर Like और Share करे ।

ऐसे ही रोचक जानकारी हिंदी भाषा मे पाने के लिये आप हमारी वेबसाईट जरुर देखे । धन्यवाद !

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article