TechnologyLCD और LED मे क्या अंतर है ? Difference between LCD and...

LCD और LED मे क्या अंतर है ? Difference between LCD and LED in hindi ?

Read More

क्या आप भी जानना चाहते है LCD और LED मे क्या अंतर है ? Difference between LCD and LED in hindi ? तो चलिये आज की इस post पर हम आपको इससे जुडी सारी महत्वपुर्ण जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे । इन दोनो मे अंतर जानने से पहले हमे दोनो को अलग-अलग समझना होगा ।

LCD क्या है ? What is LCD ?

LCD का पुरा नाम Liquid Crystal Display होता है और यह छोटे-छोटे pixels का एक Matrix set होता है । ये pixels किसी भी चित्र के अलग-अलग टुकडो को प्रदर्शित करते है और ये छोटे-छोटे टुकडे आपस मे मिल कर एक सम्पुर्ण चित्र या Picture का निर्माण करते है । इसमे flat-paneled display होता है जिसमे lighting के CCFL (Cold Cathode Fluorescent Light) का उपयोग किया जाता है जो कि Pixels के पिछे मौजुद होता है और इसी की मदद से Picture Display हो पाता है ?

LED क्या है ? What is LED ?

What is LED ?

LED का पुरा नाम Light Emitting Diode होता है और ये LCD के सिद्धांत पर ही काम करता है । इसमे भी pixels लगे होते है जिनकी मदद से picture को display किया जाता है । इसमे Lighting के लिये CCFL की जगह छोटे-छोटे Led bulb का इस्तेमाल किया जाता है । ये Led bulb pixels के पिछे लगे होते है और Picture को Display करने मे मदद करते है ।

तो अब हम जान चुके है कि LCD और LED क्या है ? और अब हम जानेंगे कि LCD और LED मे क्या अंतर है ?

और पढे:-Youtube Videos kaise Download kare ?

LCD और LED मे अंतर | Difference between LCD and LED in hindi

LCD-Vs.-LED

हालांकि दोनो कि बनावट एक जैसी होने के बावजुद दोनो मे काफी अंतर है जैसे-

आकार और वजन । Size and weight

दोनो के Size मे बहुत अंतर होता है । LCD के मुकाबले LED बहुत ही पतली होती है और वजन मे हल्की भी होती है। जिसकी वजह से इसे एक जगह से दुसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है ।

पिक्चर क्वालिटी । Picture Quality

LED Display की Picture Quality ज़्यादा अच्छी होती है । इनमे Pixels की संख्या बहुत ज़्यादा होती है जिससे Pictures साफ और स्पष्ट दिखायी देती है जबकि LCD मे Pixels की संख्या कम होने की वजह से Picture Quality थोडी Poor होती है ।

कलर । Colour

LED मे RGB-LED (Red-Green-Blue) Backlight का उपयोग किया जाता है जिससे इसमे रंगो की संख्या बढ जाती है और picture मे colour-contrast अच्छा हो जाता है जबकि LCD मे ये खासियत नही होती है ।

और पढे:- PAN ko aadhar se kaise link kare ?

बिजली का खर्च । Power Consumption

LCD मे lighting के लिये CCFL का उपयोग किया जाता है जबकि LED मे LED-Backlight Panel का उपयोग होता है, जिससे LED मे LCD के मुकाबले बिजली का लगभग 30% कम इस्तेमाल होता है ।

रिजोल्युशन । Resolution

LED मे pixels अधिक होने की वजह से इसके Pictures का Resolution, LCD के Pictures से ज़्यादा होती है । LCD मे LED की तुलना कम pixels होते है ।

कीमत । Price

LED मे LED-Backlight Panel का उपयोग होने की वजह से बाज़ार मे इसकी कीमत काफी होती है । LED TV आपको बाज़ार मे 15000-500000 रुपयो तक की मिल जायेगी जबकि LCD कम बज़ट वाली TV मे उपयोग किया जाता है और यह TV आपको बाज़ार मे 10000-15000 रुपयो मे मिल जायेगी ।

LCD और LED  के प्रकार । Types of LCD and LED 

LCD और LED TVs भी कई प्रकार के होते है-

Types Of LCD

  1. Front Projection LCD
  2. Rear Projection LCD
  3. Flat Screen LCD

Types of LED

  1. Full-array LED
  2. Edge LED
  3. RGB LED

LCD के फायदे और नुकसान | Advantages and Disadvantages of LCD

Advantages of LCD । LCD के फ़ायदे

  1. बाज़ार मे इनकी कीमत बहुत ही कम होती है ।
  2. इनकी मरम्मत मे ज़्यादा खर्च नही होता है ।
  3. इनको किनारे से भी देखने मे Picture Quality खराब नही होती है |
  4. पतले होने की वजह से आप इन्हे दीवार पर भी आसानी से Install कर सकते है ।

Disadvantages of LCD | LCD के नुकसान

  1. इनमे बिजली की खपत ज़्यादा होती है ।
  2. इनकी Picture Quality कुछ ज़्यादा अच्छी नही होती है ।
  3. LED की तुलना मे इनका वजन ज़्यादा होता है ।

LED के फायदे और नुकसान | Advantages and Disadvantages of LED

Advantages of LED । LED के फ़ायदे

  1. LCD की तुलना मे इनमे 30% बिजली कम खर्च होती है ।
  2. पतले होने की वजह से इन्हे भी दीवारो पर आसानी से Install किया जा सकता है ।
  3. इनकी Picture Quality बहुत ही अच्छी होती है ।
  4. वज़न मे ये बहुत हल्के होते है ।

Disadvantages of LED | LED के नुकसान

  1. LCD की तुलना मे ये बहुत महंगे होते है ।
  2. इनकी मरम्मत मे भी बहुत खर्च होता है ।
  3. किनारे से देखने पर इनकी Picture Quality खराब हो जाती है।

तो अब आप समझ चुके होंगे कि LCD और LED मे क्या अंतर है ( Difference between LCD and LED in hindi ) | अगर आप कभी TVs लेने की योजना बनाये तो कोशिश किजियेगा कि LED TV ही खरिदे । बाज़ार मे अब तो OLED और QLED technology भी आ गयी है परंतु अभी वो बहुत ही महंगे है ।

तो उम्मिद करता हूँ कि आपको ये Post पसंद आया होगा । इस जानकारी को आप Facebook, Twitter और अन्य माध्यम से अपने मित्रो के बीच जरुर Share करे और इससे जुडी कोई सुझाव हो तो कृप्या Comment Box मे जरुर बताये ।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article