आप सब Debit Card और Credit Card का इस्तेमाल तो करते ही होंगे परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि Debit Card क्या है और कितने प्रकार के होते है ?
8 नवम्बर 2016 को जब पुरे देश मे नोटबंदी की घोषणा की गई तो लोगो को Cash की समस्या का सामना करना पडा । Cash ना होने की वजह से लोगो को बहुत परेशानी हुई ।
Cash लेने के लिये लोगो को घंटो तक बैंको के बाहर लाईन लगाकर खडा होना पड रहा था । रोजमर्रा की जरुरत भी cash के अभाव मे पुरी नही हो पा रही थी ।
इस समस्या से निपटने के लिये भारत सरकार ने Digital Payment System को बढावा दिया । UPI और Virtual Money का तेज़ी से विकास किया गया । ऐसे समय मे UPI based mobile applications जैसे PayTM, PhonePe, GooglePay ने लोगो की Cash सम्बंधित परेशानियो को दुर करने मे मदद की।
ऐसे ही समय मे Debit Card और Credit Card ने लोगो की परेशानियो को दुर करने मे अहम भुमिका निभाई । आज के इस Post मे हम Debit Card से जुडी सभी जानकारी को विस्तृत रुप से समझेंगे।
Page Contents
डेबिट कार्ड क्या है ? | What is a Debit Card in hindi ?
Debit Card एक प्रकार का Payment Card है जिसे Plastic Money भी कहा जाता है । यह आपके bank account जुडा होता है । जब भी आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर किसी भी प्रकार का Payment करते है तो Payment की गई धनराशि आपके bank account से bank द्वारा काट लिये जाते है ।
Debit card को Prepaid card भी कहा जाता है क्योंकि इसका इस्तेमाल करने के लिये आपके bank account मे पैसे होने चाहिये और इसके माध्यम से आप उतने रुपये ही निकाल सकते है जितने आपके बैंक खाते मे है । तो अब आप debit card का meaning समझ चुके होंगे ।

डेबिट कार्ड किसने बनाया ? | Who invented Debit Card ?
इसे बनाने के पिछे एक बहुत ही मज़ेदार कहानी है । भारत के मेघालय के शिलांग के रहने वाले John Shepherd-barron, जो की लंदन मे रहते थे, को अचानक से कुछ पैसो की जरुरत पड गयी । वो तुरंत पैसे निकालने के लिये बैंक की और चल पडे ।
परंतु जब तक वो बैंक पहुंचते, तब तक बैंक बंद हो चुका था । तभी उनके मन मे एक ख्याल आया कि एक ऐसी तकनिक होनी चाहिये जिससे लोगो को जब भी पैसो की जरुरत पडे वो कभी भी और कही से भी निकाल सके ।
काफी मेहनत के बाद जुन 1967 मे आखिरकार उन्होने एक ऐसी मशीन बना ली जिसकी मदद के पैसे निकाले जा सकते थे । इस मशीन का नाम ATM (Automated Teller Machine) रखा गया और इसमे इस्तेमाल होने वाले Card को Debit Card या ATM Card का नाम दिया गया।
डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ? । Types of Debit Card in India
भारत मे मुख्य रुप से 5 प्रकार के डेबिट कार्ड उपयोग मे लाये जाते है-
- VISA Debit Card:-
यह एक अमेरिकन कंपनी द्वारा चलाये जाते है और इसका उपयोग कर आप विदेशो मे भी Payment कर सकते है । इसके उपभोक्ता को इसमे Overdraft की सुविधा भी मिलती है ।
- Master Debit Card:-
यह भी एक अमेरिकन कंपनी द्वारा चलाये जाते है । इनका उपयोग भी विश्व-स्तर पर किया जाता है और इसका उपयोग आप दुसरे देशो मे भी कर सकते है ।
- Contact-less Debit Card:-
इस तरह के कार्ड inbuilt-redio-frequency-module के साथ आते है । इसका मतलब यह है कि आप इसका इस्तेमाल Swipe-Machine मे डाले बिना भी कर सकते है । इसके द्वारा transaction करने के लिये आपको PIN की जरुरत नही पडती है लेकिन इसके लिये भी एक Limit दी जाती है ।
- Maestro Debit Card:-
इस कार्ड को सबसे Secure माना गया है । इसका इस्तेमाल आप किसी भी देश मे कर सकते है साथ ही इसके माध्यम से आप online purchasing भी कर सकते है । यह एक सामान्य डेबिट कार्ड की तरह होते है ।
- RuPay Debit Card:-
यह भारतीय कंपनी NPCI (National Payments Corporation Of India) द्वारा चलायी जाती है । फिलहाल इसका इस्तेमाल अभी सिर्फ देश के भीतर ही किया जा रहा है । कुछ विदेशी कंपनीया है जिनसे Tie-up कर यह कुछ अन्य देशो मे भी उपयोग किया जाता है ।
डेबिट कार्ड कैसे काम करता है ? | How does Debit cards work ?
यह आपके बैंक अकाउंट से जुडा होता है । जब भी आप इसका इस्तेमाल कर किसी ATM से पैसे निकालते है या online transaction करते है तो इसकी जानकारी बैंक तक पलभर मे पहुंच जाती है और वो आपके अकाउंट से उतने पैसे काट लेते है।
किसी भी प्रकार के Debit Card का उपयोग कर आप उतने ही पैसो का लेन-देन कर सकते है जितने आपके अकाउंट मे है, अगर आपको Overdraft की सुविधा नही दी गयी है तो ।
डेबिट कार्ड के लिये कैसे Apply करे ? । How to apply for a Debit Card ?
डेबिट कार्ड पाने के लिये सबसे पहले आपका किसी बैंक मे अकाउंट होना चाहिये । हालांकि जब आप किसी बैंक मे अकाउंट खुलवाते है तो बैंक आपको उसी वक़्त ATM Card देती है ।
फिर भी अगर आपके पास Debit Card नही है तो आप उसके लिये दो माध्यम से apply कर सकते है:-
- Online Mode:-
इसके लिये आपको उस बैंक के official website मे जाना होगा । ध्यान रहे online apply करने के लिये आपके internet banking की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिये ।
वेबसाइट पर जाकर आप अपने user id और password से login करे । वहाँ आपको ATM Card Apply करने की सुविधा मिलेगी । अपने सारे details सही-सही भरे और apply करे।
Apply करने के बाद हो सकता है कि आपको बैंक की तरफ से confirmation call आयेगा जिसमे वो आपको Card से जुडी सारी जानकारी देंगे और फिर आपके application को processing के लिये भेज देंगे ।
Apply करने के लगभग 1 महिने के अंदर आपको आपका डेबिट कार्ड आपके घर पर भेज दिया जायेगा । जिसके बाद आपको उसमे PIN सेट करने के लिये कहा जायेगा । PIN सेट करने के सभी तरिके उसमे बताये हुये होंगे ।
- Offline Mode:-
इसके लिये जिस बैंक ब्रांच मे आपका account है वहाँ आपको जाना होगा और एक ATM Application Form भर कर अपने KYC Details के साथ उसे बैंक स्टाफ को देना होगा ।
Apply करने के 15 दिन बाद आपको आपका Debit Card आपके घर पर भेज दिया जायेगा । जिसके बाद उसे इस्तेमाल करने के लिये आपको उसमे PIN सेट करना होगा ।
डेबिट कार्ड के फायदे । Advantages of a Debit Card
अगर आप डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो इसके अनेक फायदे है:-
- आपको हर वक़्त cash ले कर चलने की जरुरत नही होती है ।
- आप Online Shopping कर सकते है ।
- डेबिट कार्ड एक Secure payment system है जिसमे किसी प्रकार की धोखाघडी होने की कोई संभावना बिल्कुल नही है ।
- अगर आप Debit Card इस्तेमाल करते है, और आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने है तो इसके लिये आपको बैंक की लम्बी लाईन मे रहने की जरुरत नही है । आप किसी भी ATM मे जा कर तुरंत पैसे निकाल सकते है ।
डेबिट कार्ड के नुकसान । Disadvantages of a Debit Card
- यह एक Prepaid Card है, जिसके कारण आप इसका इस्तेमाल तभी कर सकते है जब आपके account मे पैसे उपलब्ध है ।
- इसमे किसी प्रकार की overdraft की सुविधा उपलब्ध नही होती है ।
- अगर आपके Card की जानकारी किसी दुसरे इंसान के पास चली जाती है तो आपके अकाउंट से पैसे चोरी भी हो सकते है ।
- इसे संभाल कर रखना होता है । इसके पिछे लगी काली रंग की पट्टी के रगड जाने से ये खराब हो सकती है ।
तो उम्मिद करता हूँ कि आप समझ चुके होंगे कि डेबिट कार्ड क्या है और कितने प्रकार के होते है । साथ ही आप Debit card का meaning भी समझ चुके होंगे । अगर आपको ये Post पसंद आयी हो तो please इसे Like और share जरुर करे और अपने सुझाव comment-box मे जरुर दे ।