इससे पहले की post मे हमने जाना कि डेबिट कार्ड क्या है और कितने प्रकार के होते है ? आज हम जानेंगे कि Credit Card क्या है ? Credit card और Debit card मे क्या अंतर है ? Difference Between Debit card and Credit card in hindi.
क्रेडिट कार्ड क्या है ? What is Credit Card ?
यह भी डेबिट कार्ड की तरह एक Payment Card ही है जिसका उपयोग हम किसी प्रकार का भुगतान करने के लिये करते है । इसे Postpaid Card भी कहा जा सकता है ।
Postpaid Card इसलिये कहा जाता है क्योंकि पहले हम इसका इस्तेमाल करते है और फिर बिल आने पर उसका भुगतान करते है । जबकि ऐसा Debit Card मे नही होता है ।
Page Contents
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है ? Types of Credit Card in hindi
वैसे तो कार्ड नेटवर्क के आधार पर ये भी VISA या Master card की तरह ही होते है परंतु ग्राहको को उनके उपयोग के आधार पर बैंक या financial institutions अलग-अलग प्रकार के कार्ड देती है जैसे-
- Fuel Credit card–
इस प्रकार के कार्ड का उपयोग petrol, diesel आदि खरीदने के लिये किया जाता है । इसमे होता ये है कि क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या Financial institutions अलग अलग Fuel-manufacturing companies जैसे Hindustan petroleum (HP) , Bharat petroleum जैसे indian oil से tie-up करते है ।
जब भी कोई ग्राहक इस कार्ड का उपयोग Fuel खरिदने के लिये उपयोग करता है तो उसे Reward point या Cashback जैसे चीज़े उपहार के रूप मे देती है ।
इन Reward points का उपयोग ग्राहक फिर से Fuel खरीदने के लिये कर सकता है ।
- Shopping Credit Card
ये भी Fuel Credit card की तरह ही होते है । जिसमे बैंक या Financial institutions अलग-अलग Shopping Malls जैसे Big Bazar, Reliance Digital, Kolkata Bazaar आदि से tie-up करते है और जब ग्राहक द्वारा इन सब जगहो पर इस कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है तो उसे विभिन्न प्रकार के Offers और Discounts दिये जाते है ।
- Cashback Credit Card
इस तरह के Credit Card का इस्तेमाल करने से आपको कैशबैक प्राप्त होता है । जहाँ अन्य क्रेडिट कार्ड पर आपको Reward points या special discounts मिलते है वहाँ ये आपको कैशबैक के रुप मे पैसे देते है जो सीधे आपके बैंक अकाउंट मे Credit कर दिये जाते है।
- Travel Credit Card
इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड का उपयोग Travel Purpose के लिये किया जाता है । इस कार्ड का उपयोग बस, ट्रैन, हवाई-जहाज, होटल आदि के Bookings के लिये किया जाता है जिसमे आपको विभिन्न प्रकार Discounts and Offers दिये जाते है ।
इस तरह के कार्ड पुरी दुनिया मे हर जगह स्वीकार किये जाते है और इस कार्ड के Reward Points का इस्तेमाल कर free air ticket, bus ticket और airport lounge का भी आनंद उठाया जा सकता है ।
क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है ? How credit card works ?
क्रेडिट कार्ड एक लोन की तरह होता है । जिसप्रकार जब हम बैंक से कोई लोन लेते है तो उसका भुगतान भी करना पडता है ठीक उसी तरह जब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो कुछ दिनो बाद हमे उसके बिल का भी भुगतान करना पडता है ।
जब कोई ग्राहक को बैंक Credit Card देती है तो उसके साथ उसका एक account भी खोलती है जो कि उस क्रेडिट कार्ड से जुडा रहता है जिसमे खर्च की सीमा लगी होती है ।
जब वो ग्राहक उस कार्ड के माध्यम से कोई वस्तु खरीदता है तो उतने पैसे उस अकाउंट से कट जाते है । हर महिने की सुनिश्चित तारिख को उस ग्राहक के पास एक बिल आता है जिसमे उसके द्वारा किये गये खर्च का पुरा विवरण होता है और कुल खर्च की गयी राशि भी लिखी होती है ।
उस राशि के भुगतान के लिये लगभग 15 से 20 दिनो का समय दिया होता है जिसके भीतर ग्राहक को उस राशि का भुगतान करना होता है ।
अगर वो उस राशि का समय से भुगतान करता है तो वो उसे किसी प्रकार का ब्याज़ नही देना होता है और उसकि खर्च की सीमा फिर से बढा दी जाती है ।
समय पर भुगतान न करने पर कई तरह के ब्याज़ और फाईन ग्राहक को देने पडते है ।
क्रेडिट कार्ड के लिये कैसे Apply करे । How to apply for Credit card ?
यह सुविधा बैंक या financial institutions अपने सभी ग्राहको को नही देती है । क्रेडिट कार्ड पाने के लिये ग्राहक के पास जरुरी कागजात और आय का प्रमाण होना चाहिये ।
क्रेडिट कार्ड लेने के लिये आवश्यक Documents
इसके लिये सबसे पहले आपके आय के स्रोत को देखा जाता है । अगर आप एक व्यापारी है तो आपके निम्न दस्तावेज़ देने होते है-
- GST Registration copy
- ITR of last 2yrs or 3yrs
- PAN Card
- Aadhar Card as a Address proof
- Bank account details
- Recent Photograph
- Credit Report (Bank will Generate this)
और अगर आप किसी सरकारी या नीजि कंपनी मे नौकरी करते है तो आपके पास निम्न दस्तावेज़ होने चाहिये-
- Last 3 months Salary slip
- Job ID card
- Bank account details
- PAN Card
- Aadhar Card as a Address proof
- Recent Photograph
- Credit Report (Bank will Generate this)
अगर आपके पास ये सारे documents है तो आप अपने नज़दीकी किसी भी बैंक शाखा मे संपर्क करे । वहाँ एक फार्म भर कर और ये सारे दस्तावेज़ जमा करा कर आप क्रेडिट कार्ड पा सकते है ।
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान | Advantages and Disadvantages of Credit Card
इसके बहुत सारे फायदे भी है और नुकसान भी-
फायदे | नुकसान |
1. इसके इस्तेमाल से Reward points, Cashback और भी कई तरह के Benefits मिलते है । | 1. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से फिज़ुल ले खर्च बढते है, जो आगे चलकर बडी मुसीबत बन जाते है । |
2. आपके short-term financial needs को पुरा करने मे आपकी मदद करता है । | 2. इसके लिये आपको साल मे एक service charge देना होता है । यह फ्री नही होता है । |
3. आपातकाल मे अगर आपके पास पैसो की तंगी है तो ये आपकी help कर सकता है। | 3. अगर कभी भी गलती से आप बिल का भुगतान समय पर करना भुल जाते है तो आपको फाईन के साथ ब्याज भी देना पडता है । |
4. आपको इसमे ब्याज़ तभी देना होता है जब आप बिल का भुगतान समय पर नही करते है । | 4. लोगो के क्रेडिट रिपोर्ट को खराब करने मे इसका बहुत बडा हाथ है । |
5. किसी भी अन्य देशो मे आप इसका इस्तेमाल कर सकते है, जहाँ आपका डेबिट कार्ड काम नही करता है । | 5. क्रेडिट रिपोर्ट खराब हो जाने की वजह से भविष्य मे आप कभी भी किसी प्रकार का लोन नही ले पाते है । |
6. इसमे आपको बीमा की सुविधा भी मिलती है, जिसके लिये आपको किसी प्रकार का भुगतान नही करना होता है । | 6. इसमे ब्याज़-दर अन्य लोन से बहुत ज़्यादा होती है । |
7. अगर किसी महिने का बिल बहुत ज़्यादा है तो आप EMI की सुविधा भी ले सकते है जिससे आप बिल का भुगतान आसान किस्तो मे कर सकते है । | 7. अगर एक बार आपको इसकी आदत पड जाती है तो आपके खर्च बेहिसाब बढने लग जाते है जिसकी वजह से आपकी वित्तिय-स्थिति खराब हो सकती है । |
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे अंतर । Difference between Debit card and Credit card in hindi
Debit card और Credit card मे बहुत अंतर है-
- डेबिट कार्ड के माध्यम से आप उतने पैसो की ही लेन-देन कर सकते है जितने आपके बैंक अकाउंट मे है, जबकि क्रेडिट कार्ड से आप उतने पैसो की लेन-देन कर सकते है जितने की Limit आपको बैंक द्वारा दी गई है ।
- Debit card के माध्यम से जितने पैसो की लेन-देन आप करते हो, उतने पैसे आपके बैंक अकाउंट से तुरंत कट जाते है, जबकि क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिये आपको लगभग एक महिने का समय मिलता है ।
- डेबिट कार्ड के माध्यम से आप ATM से पैसे निकाल सकते है, परंतु क्रेडिट कार्ड से आप ऐसा नही कर सकते है। अगर आप ऐसा करते है तो आपको इसके लिये कई प्रकार के charges देने होते है ।
- अगर आप कभी Emergency situation मे और आपके बैंक अकाउंट मे पैसे नही है तो आपका डेबिट कार्ड किसी काम का नही है । ऐसी स्थिति मे आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है ।
- डेबिट कार्ड मे आपको किसी प्रकार का बीमा या cashback नही मिलता है जबकि क्रेडिट कार्ड मे आपको इन सब के अलावा और भी कई सारे Benefits मिलते है ।
दोनो मे कौन ज़्यादा अच्छा है ?
अगर देखा जाये तो दोनो अपनी जगह सही और उपयोगी है । दोनो के अलग-अलग फायदे और नुकसान भी है । फिर भी मेरा मानना है कि अगर आपको लगता है कि आपको Credit Card की जरुरत नही है तो इसे लेने से परहेज़ करे ।
आज कल के Fashion और दिखावे की दुनिया मे लोग Credit Card रखना जरुरी समझते है क्योंकि शायद ये उनके Standards of Living को बढाता है लेकिन इससे नुकसान भी होते है ।
Conclusion
तो आज हमने सीखा कि Credit Card क्या है और Debit Card से कैसे अलग है यानि Difference Between Debit card and Credit card in hindi. उम्मिद करता हूँ कि इस विषय मे आपके आपके सारे doubts clear हो गये होंगे |
फिर भी अगर कोई भी सवाल हो तो please comment box मे जरुर बताये, मैं उसका सही और सटीक उत्तर देने की पुरी कोशिश करुंगा ।
उम्मिद करता हूँ कि आपको ये post पसंद आया होगा । ऐसे ही रोचक जानकारी हिंदी मे पाने के लिये कृप्या हमारी वेबसाईट जरुर देखे ।