Corona Virus एक Zoonotic Disease है जिसका अर्थ पशुजन्य रोग होता है | इस वायरस से इंसान और जानवर दोनों बीमार पड सकते है अथवा दोनो की मृत्यु भी हो सकती है ।
Corona Virus की वजह से होने वाली बीमारी को Corona Disease कहते है और चुकि इसकी शुरुआत वर्ष 2019 मे हुई थी इसलिये इसे Corona Disease 2019 यानी कि “COVID-19” भी कहा जाता है |
Page Contents
Corona Virus की शुरुआत | Beginning of Corona Virus
कोरोना वायरस का जन्म चीन के वुहान शहर के Seafood Market मे हुआ और लगभग 23 जनवरी 2020 को इसे चीन ने माहामारी के रुप मे घोषित किया और फिर ये तेज़ी से दुनिया के लगभग 70 देशो मे फैल गया ।
कोरोना वायरस के लक्षण । Symptoms of Corona Virus
सामान्यतः कोरोना वायरस के लक्षण किसी इंसान मे तुरंत नही दिखते है । इसे दिखने मे लगभग 7 से 15 दिनो का समय लगता है । इस वायरस के मुख्यतः लक्षण है-
- बुखार
- गले की खरास
- नाक बहना
- सुखी खांसी
- अत्यधिक थकान
- सांस लेने मे तकलीफ होना
भारत मे कोरोना वाइरस | Corona Virus in India
22 मार्च 2020, जब माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना वायरस के खिलाफ सभी देशवाशियो से एक दिन के लिये जनता कर्फ्यु का आह्वान किया, ताकि सभी देशवाशियो को कोरोना वायरस के बारे मे पता चल सके ।
और फिर उसी रात 8 बजे पुरे देश को संबोधित करते हुए उन्होने 21 दिनो का सम्पुर्ण लॉकडाउन की घोषणा की । इन 21 दिनो की सम्पुर्ण लॉकडाउन मे सिर्फ कुछ जरुरी सेवाओ जैसे मेडिकल और धरेलू सामग्री आदि को छोडकर सभी प्रकार की सेवाये पुर्ण रुप से बंद हो गये । और इसके पीछे मात्र एक ही उद्देश्य था – देश और देशवासियो को कोरोना माहामारी से बचाना ।
लॉकडाउन के इस प्रथम पडाव मे कई सारी Safety Guidelines जारी किये गये । सरकार द्वारा लोगो से अपील की गयी कि वे अपनो घरो मे रहे, बिना वजह घरो से बाहर ना निकले ।
अगर किसी जरुरी काम से निकलते है तो Social-Distancing और सभी Safety Rules का पालन करे । मास्क और Hand-Sanitiser का इस्तेमाल करे ।
Corona virus के दुष्प्रभाव | affects of Corona Virus
इस लॉकडाउन मे लोगो को कई प्रकार की मुसीबतो का सामना करना पडा । ना जाने कितने व्यापारियो और उद्योगपतियो का व्यापार पुरी तरह से बंद हो गये । सभी School, College, Mall, Offices मे ताले लग गये । लाखो लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे । ना जाने कितने लोगो की नौकरी चली गयी ।
देश की अर्थव्यवस्था पुरी तरह से बैठ गयी ।! हज़ारो मजदुर , विद्यार्थी जो दुसरे शहरो मे रह रहे थे, उन्हे ना जाने कितनी मुसीबतो का सामना करना पडा । ये सारी चीज़े सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि पुरी दुनिया मे हो रही थी।
मदद के लिये सरकार ने कई प्रकार के अभियान चलाये । जरुरतमंदो को मुफ्त मे राशन-सामग्री, मास्क और sanitizer उप्लब्ध करवाये गये।
Corona Virus के Symptoms और उससे बचने के उपाय की जानकारी लोगो तक पहुंचायी गयी । इसके अलावा भी मदद के लिये कई हाथ आगे आये, जिससे गरीबो और बेसहारा लोगो को खाना, दवाई और अन्य जरुरत की सामग्री उपलब्ध हो सकी ।
सम्पुर्ण लॉकडाउन के पहले चरण के बाद दुसरा, तिसरा, चौथा चरण भी आया और हर चरण मे नये-नये Safety Rules बनाये गये । इसी बीच दुनिया के सभी Scientist कोरोना की Vaccine बनाने के लिये नये-नये शोध कर रहे थे
परंतु किसी भी देश को सफलता हाथ नही लग रही थी। कोरोना से बचने का सिर्फ एक ही रास्ता था कि हम अपने शरीर की रोग-प्रतिरोधक शक्ति यानी Immunity को मजबूत बनाये और इससे बचने के लिये सरकार द्वारा जारी Safety-Guidelines का पालन करे।
Precaution and Vaccinaion
आज कोरोना वायरस को आये हुए 1 वर्ष से ज़्यादा हो चुका है । कुछ समय पहले तक इसे Control कर लिया गया था। परंतु अब इसका संक्रमण फिर तेज़ी से फैलने लगा है ।
हालांकि इसकी Vaccine आ चुकी है जिसका नाम COVAXIN है जो मुलरुप से भारत मे तैयार किया गया है परंतु अभी ये पुरी तरह से प्रभावी है या नही ये बताना थोडा मुश्किल है और ये अभी हर इंसान तक भी नही पहुंचा है ।
इसलिये जब तक हमे Vaccine नही लग जाती या जब तक हम पुरी तरह से निश्चिंत नही हो जाते कि हम अब इस वायरस से Safe है, हमे Social-distancing और अन्य Safety-rules का पालन करना होगा तभी हम इससे बच पायेंगे ।
New Guidelines on Corona Virus
Corona Virus के बढते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने फिर से दिशानिर्देश जारी किये है । Social-distancing पर फिर से ज़ोर दिया जा रहा है साथ ही Mask लगाने और Alcohol based hand-sanitizer का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है ।
संक्रमण को देखते हुए सभी School, College, Park फिर से बंद कर दिये गये है । देश के कई राज्यो मे पहले की तरह Lockdown लगा दिया गया है तो कई राज्य के माननीय मुख्यमंत्रीजी ने नाईट-कर्फ्यु का आह्वान किया है ।
हाल ही मे माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी राज्य के मुख्यमंत्रीयो के साथ बैठक किये थे जिसमे ये कहा गया कि सभी राज्य सरकारे Safety-Guidelines का सख्ती से पालन करे और अगर कोई इन्हे पालन नही करता है तो उस पर कानुनी कार्यवाही की जाये ।
फिलहाल Lockdown की अभी आवश्यकता नही है परंतु अगर भविष्य मे इसकी जरुरत होती है तो इसके बारे मे विचार किया जायेगा ।
Corona Virus से बचने के उपाय | Measures to avoid Corona Virus
चुंकि Corona Virus का Vaccine अभी सभी के उपलब्ध नही है इसलिये फिलहाल अभी इससे बच कर रहना ही एक मात्र उपाय है।

Corona Virus से बचने के लिये हमे निम्न बातो क ध्यान रखना चाहिये-
- बिना किसी जरुरी काम के घर से बाहर ना निकले । कोशिश करे कि घर पर ही रह कर सारे काम किया जाये ।
- बाहर निकलने पर Mask जरुर लगाये और Hand-sanitiser का उपयोग करे।
- लोगो से उचित दुरी बनाये रखे। भीड-भाड वाले इलाको से दुर रहे।
- लोगो से हाथ मिलाने की बजाये नमस्ते करने पर ज़ोर दे ।
- सर्दी, खांसी, बुखार होने पर अपने नज़दीकी स्वास्थ्य-केंद्र पर जा कर Corona की जांच करवाये ।
- अपने आस-पास साफ-सफाई बनाये रखे ।
- अगर आपको Vaccine उपलब्ध हो रही है तो जरुर लगवाये ।
- सरकार द्वारा जारी Safety-guidelines और Safety-rules का पालन करे ।
- अपना और अपने परिवार की देख-भाल करे । अगर घर मे बच्चे और बुढे है तो उनका विशेष ख्याल रखे।
- प्रतिदिन धुप जरुर ले। सुर्य की रोशनी से शरीर की उर्जा बढ्ती है जो शरीर की रोग-प्रतिरोधक शक्ति को बढाती है।
- खाने-पीने पर विशेष ध्यान दे । संतरा का सेवन जरुर करे ।
तो उम्मिद करता हूँ कि आपको Corona से जुडी सभी महत्वपुर्ण जानकारी जरुर मिली होगी । अगर आपके पास कोई सुझाव है तो कृप्या Comment-box मे जरुर बताये। धन्यवाद । www.hindimeinsamjhe.com