ComputerComputer memory क्या है और कितने प्रकार की होती है ?

Computer memory क्या है और कितने प्रकार की होती है ?

Read More

क्या आप जानना चाहते है कि कम्प्युटर मेमोरी (computer memory) क्या है और ये कितने प्रकार के होते है ? तो ये post आपके लिये है ।

आज मैं आपको कम्प्युटर मे कितने प्रकार की मेमोरी होती है ? और इससे जुडी सभी जानकारी विस्तार से दुंगा और कोशिश करुंगा कि आपके सारे सवालो के जवाब आपको मिल सके , तो चलिये शुरु करते है

कम्प्युटर मेमोरी क्या है हिंदी मे ? What is computer memory in hindi ? 

मेमोरी का उपयोग (use of computer memory) कम्प्युटर मे प्रोग्राम, डेटा और निर्देशो का स्थायी तथा अस्थायी तौर पर संग्रहित करने के लिये किया जाता है । मेमोरी का उपयोग निर्देशो को प्रोसेस करने से पहले और बाद मे भी होता है साथ ही परिणामो को भविष्य मे उपयोग के लिये भी रखने के लिये भी होता है।

इस प्रकार हम कह सकते है कि मेमोरी कम्प्युटर के महत्वपुर्ण अंगो मे से एक है जिसके बिना कम्प्युटर किसी काम का नही है ।

मेमोरी कितने प्रकार की होती है ? ( Types of Computer Memory)

उपयोग के आधार पर कम्प्युटर मेमोरी को तीन हिस्सो मे बांटा गया है-

  1. कैश मेमोरी (Cache memory)
  2. प्राइमरी मेमोरी (Primary memory)
  3. द्वितियक मेमोरी (Secondary memory)

कैश मेमोरी क्या है ? (What is cache memory ?)

कैश मेमोरी C.P.U. (Central Processing Unit) और प्राइमरी मेमोरी के बीच मे होता है और दोनो के बीच Buffer का काम करता है । यह डेटा और उनके हिस्सो को प्राइमरी मेमोरी मे ढुंढने का काम करती है जिससे कम्प्युटर सिस्टम की गति और परफोर्मेंस भी बढती है ।

कैश मेमोरी की विशेषताये (Features of Cache Memory)

  • यह एक semi-conductor types की high-speed static RAM होती है।
  • यह निर्देशो को बहुत ही कम समय के लिये store करता है ।
  • इसकी storage capacity प्राइमरी मेमोरी के 2% से 3% तक ही होती है जिसके कारण इसका access-time करीब 10ns (10 नैनो सेकेंड) ही होता है ।
  • कैश मेमोरी की capacity बहुत कम होने के बावज़ुद भी यह काफी महंगी होती है ।

प्राइमरी मेमोरी क्या है ? (What is primary memory ?)

इसे main memory या internal memory भी कहा जाता है । इसे C.P.U. द्वारा access की जाती है । यह डेटा-निर्देशो को तभी तक store करके रखता है जब तक कम्प्युटर काम कर रहा हो । इसकी मेमोरी Volatile होती है जिसके कारण कम्प्युटर के बंद हो जाने पर इसमे store किया गया डेटा-निर्देश delete हो जाता है ।

प्राइमरी मेमोरी कितने प्रकार के होते है ? (Types of Primary Memory)

इसे दो भागो मे बांटा गया है-

  • RAM (Random Access Memory)
  • ROM (Read Only Memory)

RAM क्या है ? (What is RAM ?)

इसकी प्रवृति volatile होती है और यह read-write memory होती है जो डेटा-निर्देशो को तब तक ही Store करता है जब तक कम्प्युटर On रहता है । कम्प्युटर के Off होते ही सभी डेटा पुरी तरह से delete हो जाते है । इसका इस्तेमाल Input-data, Output-data और intermediate results को store करने मे किया जाता है।

RAM के प्रकार (Types Of RAM)

RAM दो प्रकार के होते है-

  • Static RAM or S-RAM

ये भी डेटा-निर्देशो को temporary रुप से store करता है । यह सुचनाओ को Flip-Flop तरिके से रखता है । इसकी गति तेज़ होने की वजह से इसका उपयोग Cache memory मे भी किया जाता है । बाज़ार मे इनकी कीमत ज़्यादा होती है और इनमे बिज़ली की खपत ज़्यादा होती है ।

  • Dynamic RAM or DRAM

ये एक सामान्य प्रकार की मेमोरी होती है जिनका उपयोग personal computers मे किया जाता है । एक capacitor और एक transistor को मिला कर इनका निर्माण किया जाता है। इसका उपयोग कम्प्युटर मेमोरी को बनाने मे किया जाता है क्योंकि ये बहुत ही सस्ते और छोटे होते है ।

ROM क्या है ? (What is ROM ?)

इसे ROP (Random Access Property) भी कहा जाता है । इसकी प्रवृति non-volatile होती है । इसमे store किये गये डेटा-निर्देश बिज़ली के चले जाने के बाद भी delete नही होते है जिसके कारण इसका उपयोग डेटा को लम्बे समय तक store करने मे किया जाता है। इसमे BIOS (Basic Input-Output System) उपस्थित होता है जिसका उपयोग कम्प्युटर को on करने के बाद booting के लिये किया जाता है ।

ROM के प्रकार (Types of ROM)

  • PROM (Programmable-ROM)
  • EPROM (Erasable-Programmable-ROM)
  • EEPROM (Electrically-Erasable-Programmable-ROM)

और पढे:- कम्प्युटर क्या है और इसके क्या उपयोग है ?

और पढे:- Sound Charging Technology क्या है ?

और पढे:- LCD और LED मे क्या अंतर है ?

RAM और ROM मे अंतर (Difference between RAM and ROM)

      RAM (Random Access Memory)          ROM (Read Only Memory)
·  इसका पुरा नाम Random Access Memory होता है ।· इसका पुरा नाम Read Only Memory होता है ।
·  इसकी मेमोरी volatile होती है ।·  इसकी मेमोरी non-volatile होती है ।
·  Operating System, Application program, data को उपयोग करने के लिये रखता है।·  इसमे BIOS (Basic Input-Output System) उपस्थित होता है जिसका उपयोग कम्प्युटर को on करने के बाद booting के लिये किया जाता है ।
·  इसमे उपस्थित डेटा को modify किया जा सकता है ।·  इसमे उपस्थित डेटा को modify नही किया जा सकता है ।
·  इसमे store किया हुआ डेटा कम्प्युटर के बंद होने पर delete हो जाता है ।· इसमे store किया हुआ डेटा कम्प्युटर के बंद होने पर delete नही होता है ।

द्वितियक मेमोरी क्या है ? (What is secondary memory ?)

computer memory

इसे auxiliary memory या external memory भी कहा जाता है । इनका उपयोग तब भी किया जा सकता है जब processing ना हो रही हो । यह डेटा को तब भी store करती रहती है जब कम्प्युटर off हो रहा हो ।

द्वितियक मेमोरी की विशेषताये (Features of Secondary Memory)

  • ये magnetic और optical मेमोरी होती है ।
  • ये non-volatile memory होती है ।
  • कम्प्युटर off हो जाने के बाद भी इसमे डेटा store रहता है ।
  • इसे Back-up memory भी कहा जाता है ।
  • कम्प्युटर को इसके बिना भी use किया जा सकता है ।

द्वितियक मेमोरी के प्रकार (Types of Secondary Memory)

इसे तीन भागो मे बांटा गया है –

      Magnetic Disc      Optical Disc    Solid-State Disc
·       Hard Disc·       C.D.·      Pen Drive
·       Floppy Disc·       D.V.D.·      Memory Card
·       Memory Disc·       Blue Ray Disc·      Memory Stick

प्राइमरी मेमोरी और द्वितियक मेमोरी मे अंतर (Difference between Primary memory and secondary memory)

           Primary Memory            Secondary Memory
·    यह कम्प्युटर के अन्दर मौजुद होता है ।·   यह कम्प्युटर के बाहर मौजुद होता है ।
·    इसकी प्रवृति Volatile होती है ।·    इसकी प्रवृति non-volatile होती है ।
·  इसकी storage capacity सीमित होती है ।·    इसकी storage capacity असीमित होती है ।
·   इसकी गति बहुत ही तेज़ होती है ।·    प्राइमरी मेमोरी की तुलना मे इसकी गति थोडी धीमी होती है ।
·   इसका processing time नैनो-सेकेंड होता है जो कि बहुत ही कम होती है ।·   इसका processing time मिली-सेकेंड होता है जो कि प्राइमरी मेमोरी की तुलना मे अधिक होती है ।

कम्प्युटर मेमोरी चार्ट । Data-representation chart for Computer Memory

·       1 Nibble  =  4 Bits
·       8 Bits    =  1 Byte
·       1024 Bytes = 1 KiloByte (KB)
·       1024 KB  =  1 Megabyte (MB)
·       1024 MB  =  1 Gigabyte (GB)
·       1024 GB  =  1 Terabyte (TB)
·       1024 TB   = 1 Petabyte (PB)
·       1024 PB   = 1 Exabyte (EB)
·       1024 EB   = 1 Zettabyte (ZB)
·       1024 ZB   = 1 Yottabyte (YB)
·       1024 YB   = 1 Brontobyte (BB)
·       1024 BB   = 1 Geopbyte (GPB)
·       1024 GPB  = 1 Saganbyte

 तो उम्मिद करता हूँ कि अब समझ चुके होंगे कि कम्प्युटर मेमोरी क्या है और ये कितने प्रकार के होते है अगर आपको ये post पसंद आया हो तो इसे share करना ना भुले और ऐसे ही जानकारी हिंदी भाषा मे पाने के लिये हमारी वेबसाइट जरुर देखे । आप अपने सुझाव comment box मे दे सकते है ।

Prince Kumar
Prince Kumarhttps://hindimeinsamjhe.com
नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम Prince Kumar है और मैं hindimeinsamjhe.com का संस्थापक और लेखक हूँ । मुझे नई-नई चीज़ो के बारे मे जानना -समझना और उसे Share करना बहुत पसंद है । ये website मेरी एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से मैं अपने ज्ञान को आपके साथ Share करने की कोशिश की है । यहाँ मैं नई-नई तकनिक और दैनिक जीवन से जुडी सभी नई जानकारी हिंदी भाषा मे आपके साथ साझा करने की कोशिश करता हूँ । अतः आपसे आग्रह है कि आप मेरी वेबसाइट देखे और अपने सुझाव Comment Box मे जरुर दे । धन्यवाद !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More article